रक्त का थक्का कैसे बनता है

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जुल॰ २०२४
v36851467_hi

रक्त का क्‍लॉट क्या है?

रक्त क्‍लॉट सामग्री का एक समूह है जिसे आपका शरीर रक्तस्रावी रक्त वाहिका को बंद करने के लिए बनाता है। रक्त के थक्के गहरी बैंगनी रंग की जेली की तरह दिखते हैं। क्‍लॉट आपके रक्तप्रवाह में शामिल चीजों से बने होते हैं:

  • प्लेटलेट्स (कोशिका की तरह के रक्त कण)

  • लाल रक्त कोशिकाएं

  • क्लॉटिंग कारक नामक विशेष प्रोटीन

आपकी रक्त वाहिका के ठीक हो जाने के बाद, रक्त के क्‍लॉट की फिर आवश्यकता नहीं होती। तब आपका शरीर क्‍लॉट को तोड़ता (घोलता) है।

रक्‍त का क्‍लॉट कैसे बनता है?

प्लेटलेट्स, लाल रक्त कोशिकाएं और क्‍लॉटिंग कारक आपके रक्तप्रवाह में परिसंचारित होते हैं। इस तरह, जब कोई रक्त वाहिका कट जाती है या क्षतिग्रस्त हो जाती है तो वे बिल्कुल उसी जगह हो सकते हैं। जब रक्त वाहिका कट जाती है, तो रक्त का क्‍लॉट बनता है:

  • रक्त वाहिका रक्त के प्रवाह को धीमा करने के लिए संकरी हो जाती है

  • प्लेटलेट्स रक्त वाहिका की क्षतिग्रस्त जगह से चिपक जाती हैं

  • प्लेटलेट्स ऐसे पदार्थ छोड़ती हैं जो क्लॉटिंग कारक प्रोटीन को सक्रिय करती हैं

  • क्लॉटिंग कारक ऐसा जाल बनाती हैं जो लाल रक्त कोशिकाओं और अधिक प्लेटलेट्स को फंसाता है

सामग्री का झुरमुट तब तक तेजी से बढ़ता है जब तक कि यह रक्त वाहिका को बंद होने जितना बड़ा न हो जाए।

रक्त के थक्के: ब्रेक्स प्लग करना

चोट के कारण रक्त वाहिका की दीवार टूटने पर प्लेटलेट्स सक्रिय हो जाते हैं। वे आकार को गोल से कांटेदार में बदलते हैं, टूटी हुई वाहिका की दीवार और एक-दूसरे से चिपकते हैं और ब्रेक को प्लग करना शुरू करते हैं। वे अन्य रक्त प्रोटीन के साथ भी इंटरैक्ट करते हैं ताकि फाइब्रिन बना सकें। फाइब्रिन के तार जाल बनाते हैं जो अधिक प्लेटलेट्स और रक्त कोशिकाओं को फंसाते हैं, जिससे क्लॉट बनता है जो ब्रेक को प्लग करता है।

क्लॉटिंग प्रक्रिया में क्या गड़बड़ हो सकती है?

अत्यधिक क्लॉटिंग

कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण आपके शरीर में रक्त के क्‍लॉट बहुत अधिक बनते हैं (अत्यधिक रक्त क्‍लॉटिंग). आपके क्‍लॉटिंग कारक अति सक्रिय हो सकते हैं। या आपकी क्लॉट घोलने वाली प्रणाली में कोई समस्या हो सकती है।

बहुत अधिक क्लॉटिंग से अन्य समस्याएं हो सकती हैं जैसे:

  • मस्तिष्क में अवरुद्ध वाहिकाओं से आघात

  • हृदय की ओर जाने वाली वाहिकाओं के अवरुद्ध होने से दिल का दौरा

  • पल्मोनरी एम्बोलिज्म, यह समस्या तब होती है जब आपके रक्त, क्‍लॉट को आपके पैरों, श्रोणि या पेट के क्षेत्र से आपके फेफड़ों में ले जाता है

पर्याप्त क्लॉटिंग नहीं होना

कुछ स्वास्थ्य समस्याएं आपके शरीर को क्लॉटिंग से रोकती हैं। रक्त वाहिका में छोटी सी क्षति से भी गंभीर चोट और रक्तस्राव हो सकता है। आपके पास पर्याप्त प्लेटलेट्स नहीं हो सकती हैं, या वे ठीक से काम नहीं कर सकती हैं। या आपके पास पर्याप्त क्लॉटिंग कारक नहीं हो सकते हैं। कुछ दवाएँ क्‍लॉट बनाने की आपकी क्षमता को प्रभावित करती हैं।

डॉक्टर रक्त के क्‍लॉट का इलाज कैसे करते हैं?

यदि आपका रक्त बहुत अधिक क्लॉटिंग हो रहा है, तो डॉक्टर आपको निम्न दे सकते हैं:

  • एस्पिरिन जैसी दवाइयाँ, जो प्लेटलेट्स को ब्लॉक करती हैं

  • वे दवाइयाँ, जो आपके क्लॉटिंग फ़ैक्टर्स को ब्लॉक करती हैं

वे दवाइयाँ, जो आपके क्लॉटिंग फ़ैक्टर्स को ब्लॉक करती हैं, उन्हें कभी-कभी "ब्लड थिनर" कहा जाता है।

अगर आपके मस्तिष्क या हृदय में रक्त का खतरनाक क्लॉट है, तो डॉक्टर आपको क्लॉट घोलने वाली दवाई दे सकते हैं। क्लॉट घोलने वाली दवाइयाँ, रक्त के मददगार क्लॉट को भी घोल सकती हैं, जिससे आपको रक्तस्राव शुरू हो सकता है (लेकिन यह दुर्लभ है)।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID