वे कुछ विकार और लक्षण जो वृद्ध लोगों में दवाओं से और बिगड़ सकते हैं

विकार या लक्षण

दवाएं/ नशीली दवाएं

क्रोनिक किडनी डिज़ीज़

NSAID (जैसे आइबुप्रोफ़ेन और नेप्रोक्सेन)

डेलिरियम, डेमेंशिया, या हल्का बोधात्मक विकार

एंटीसाइकोटिक दवाएं

कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स

सिडेटिव प्रभाव वाली दवाएँ (जैसे बेंज़ोडायज़ेपाइन, सिडेटिव, और नींद की दवाएँ, जिसमें एस्ज़ोपिक्लोन, ज़ेलेप्लोन, और ज़ॉल्पीडेम शामिल हैं) या एंटीकॉलिनर्जिक प्रभाव वाली दवाएँ*

हिस्टामाइन-2 ब्लॉकर्स (सिमेटीडीन, फ़ेमोटिडीन, निज़ाटिडीन, रैनिटिडिन)

मेपरिडीन

बेहोशी या ऑर्थोस्टैटिक हाइपोटेंशन (व्यक्ति के खड़े होने पर ब्लड प्रेशर का अचानक कम होना)

एसिटिलकोलिनएस्टरेज़ इन्हिबिटर (उदाहरण के लिए, डोनेपेज़िल, जेलेन्टेमाइन, रिवेस्टिग्माइन), पेरिफ़ेरल अल्फ़ा-1 ब्लॉकर्स (वृद्ध लोगों में उच्च ब्लड प्रेशर या प्रोस्टेट के लक्षणों का उपचार करने के लिए उपयोग किए जाते हैं जैसे डोक्साज़ोसिन, प्राज़ोसिन, टेराज़ोसिन), कुछ ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट (उदाहरण के लिए, एमीट्रिप्टाइलिन, डॉक्सेपिन, इमीप्रामिन), एंटीसाइकोटिक्स दवाएँ (जैसे क्लोरप्रोमाज़िन, थियरडज़िन, ओलेंज़ापिन), और बीटा-ब्लॉकर्स (उदाहरण के लिए, मेटोप्रोलोल, अटेनोलोल, कार्वेडिलोल)

गिरना

सीडेटिव प्रभाव वाली दवाएँ (जैसे एंटीसीज़र दवाएँ, एंटीसाइकोटिक्स दवाएँ, बेंज़ोडाइज़ेपाइन, एस्ज़ोपिक्लोन, ज़ेलेप्लोन, और ज़ॉल्पीडेम), एंटीडिप्रेसेंट, और ओपिओइड्स

ह्रदय की विफलता (हार्ट फैल्योर)

Cilostazol

कुछ (नॉनडायहाइड्रोपाइरीडीन) कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (डिल्टायज़ेम, वैरेपेमिल), जिनका उपयोग आमतौर पर हाई ब्लड प्रेशर का उपचार करने के लिए किया जाता है

NSAID, COX-2 इन्हिबिटर, थियाज़ोलिडिनेडाइऑन (पियोग्लिटाज़ोन, रोसिग्लिटाज़ोन), ड्रोनेडेरोन

पार्किंसन रोग

कुछ एंटीनॉज़िया दवाएँ (मेटोक्लोप्रमाइड, प्रॉक्लोपेराज़िन, प्रोमेथाज़िन) और कुछ को छोड़कर अधिकांश एंटीसाइकोटिक्स दवाएँ जैसे क्वेटायपिन, क्लोज़ापाइन, और पिमावेनसेरिन

पेप्टिक अल्सर रोग या पेट में रक्तस्राव

एस्पिरिन और अधिकांश NSAID दवाएँ

महिलाओं में युरिनरी इनकॉन्टिनेन्स

डोक्साज़ोसिन, मुंह या त्वचा के माध्यम से लिए जाने वाले एस्ट्रोजन (सीधे योनि में नहीं लगाये जाते), प्राज़ोसिन, टेराज़ोसिन

मूत्रावधारण या बढ़े हुए प्रोस्टेट के कारण उत्पन्न होने वाले मूत्र संबंधी लक्षण (जैसे धीमा मूत्र प्रवाह, थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बार-बार मूत्र त्याग करना, और बूंद-बूंद करके मूत्र टपकना)

एंटीकोलिनर्जिक प्रभाव वाली दवाएँ*, डीकन्जेस्टेंट दवाओं से युक्त सर्दी-जुकाम की दवाएँ, या एंटीहिस्टामाइन और डीकन्जेस्टेंट दवाओं का संयोजन

* एंटीकोलिनर्जिक प्रभावों में मतिभ्रम, धुंधली नज़र, कब्ज, मुंह में सूखापन, सिर घूमना और संतुलन खोना, तथा मूत्र करना शुरू करने में कठिनाई होना शामिल है।

COX-2 इन्हिबिटर = कॉक्सिब; NSAID = बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इन्फ़्लामेट्री दवाएँ।

अमेरिकन जेरिआट्रिक्स सोसाइटी 2019 बीयर्स क्राइटेरिया अपडेट एक्सपर्ट पैनल से रूपांतरित: अधिक आयु के वयस्कों में संभावित रूप से अनुचित दवा के उपयोग के संबंध में अमेरिकन जेरिआट्रिक्स सोसाइटी ने बीयर्स क्राइटेरिया® को अपडेट किया है। J Am Geriatr Soc 67(4):674-694, 2019. doi:10.1111/jgs.15767