बच्चों में दस्त के कुछ कारण और विशेषताएं

बच्चों में दस्त के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

एक्यूट अतिसार (2 सप्ताह से अधिक समय तक बने रहने वाला)

एंटीबायोटिक का प्रयोग

हाल में एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल

अक्सर कोई अन्य लक्षण नहीं होते हैं

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी मल में क्लोस्ट्रिडायोइड्स डिफ़िसाइल विषाक्तता की जांच

वायरस, बैक्टीरिया या परजीवियों के कारण गैस्ट्रोएन्टेराइटिस

अक्सर उल्टी करने के साथ

शिशुओं और छोटे बच्चों में अक्सर डिहाइड्रेशन हो जाता है

कभी-कभी बुखार और पेट में दर्द

बहुत कम मामलों में मल में रक्त

कभी-कभी संक्रमित लोगों के साथ हाल ही में किया गया संपर्क (जैसे कि एक डे केयर सेंटर में, कैम्प में, या क्रूज पर), पालतू चिड़ियाघर में जानवरों के साथ (जहां एस्चेरिचिया [ई.] कोलाई से संपर्क हो सकता है), या सरीसृप के साथ (जो साल्मोनेला बैक्टीरिया से संक्रमित हो सकता है) या हाल ही में अधपके, संदूषित भोजन या दूषित पानी का सेवन

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी मल की परीक्षा और परीक्षण

खाद्य एलर्जी या खाद्य विषाक्तता

खाद्य एलर्जी: पित्ती, चकत्ते, होठों की सूजन, उल्टी, दस्त तथा सांस लेने में कठिनाई, जो खाने के कुछ ही मिनटों से लेकर कई घंटों बाद हो सकती है

अक्सर पहले से ही अभिचिन्हित खाद्य पदार्थ एलर्जी

खाद्य विषाक्तता: दूषित भोजन खाने के कई घंटों बाद मतली, उल्टी, पेट में दर्द और दस्त

डॉक्टर की जांच

हीमोलिटिक-यूरेमिक सिंड्रोम

कुछ दिनों के लिए पेट में दर्द, उल्टी करना, तथा आमतौर पर रक्तयुक्त अतिसार, जिसके बाद त्वचा पीली हो जाती है तथा पेशाब कम बार किया जाता है

कभी-कभी त्वचा पर रक्तस्राव (जिन्हें छोटे लालिमायुक्त बैंगनी धब्बों या स्प्लोचेस के तौर पर देखा जाता है)

रक्त की जाँच

मल की परीक्षा और परीक्षण

क्रोनिक अतिसार (2 सप्ताह या अधिक समय तक जारी रहता है)

गाय के दूध के प्रोटीन के प्रति एलर्जी

उल्टी होना

उचित ढंग से पोषण न लेना

वजन कम होना, विकास कम होना, या दोनो

मल में रक्त

मल की जांच

जब फार्मूला को बदला जाता है, तो वे लक्षण जो कम हो जाते हैं

संभावित एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, या दोनो

फलों के रस का बहुत अधिक सेवन (विशेष रूप से सेब, नाशपाती और प्रून)

प्रतिदिन फलो के रस का 4-6 औंस (120–180 मिलीलीटर) से अधिक सेवन

अक्सर अतिसार के अलावा कोई अन्य लक्षण नहीं

डॉक्टर की जांच

फलों के रस के सेवन को कम करने के बाद अतिसार का ठीक हो जाना

सूजनकारी पेट रोग जैसे

मल में रक्त, ऐंठनयुक्त पेट दर्द, वजन कम होना, भूख न लगना, तथा खराब विकास

कभी अर्थराइटिस, चकत्ते, मुंह में छाले, तथा मलाशय में कट आदि

कोलोनोस्कोपी

कभी-कभी मलाशय में बेरियम को अंदर डालने के बाद CT या एक्स-रे (बेरियम एनेमा)

लैक्टोज़ असहनीयता (लैक्टोज़, दूध में चीनी तथा दुग्ध उत्पादों को पचा न पाना)

एब्डॉमिनल अवरोध, गैस निकालना (पेट फूलना) तथा पिचकारी जैसा अतिसार

दूध और डेयरी उत्पादों के सेवन के बाद अतिसार

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी हाइड्रोजन का पता लगाने के लिए श्वसन परीक्षण (बिना पचे हुए कार्बोहाइड्रेट इंगित करता है)

अवशोषित न किए गए कार्बोहाइड्रेट की जांच करने के लिए मल की जांच और विश्लेषण

अपावशोषण विकार जैसे कि

हल्के रंग का, नरम, भारी मात्रा में, तथा असामान्य रूप से बदबूदार मल जो तेलयुक्त नज़र आता है

एब्डॉमिनल मरोड़ और पेट फूलना

वजन में कम बढ़ोतरी होना

सिस्टिक फ़ाइब्रोसिस के साथ बार-बार श्वसन तंत्र संबंधी संक्रमण

एक्रोडर्मेटाइटिस एंटरोपैथिका के साथ मुंह के कोनों में चकत्ते और दरारें

मल की परीक्षा और परीक्षण

यदि सीलिएक रोग का संदेह होता है, तो ग्लूटेन (गेंहू में प्रोटीन) के संबंध में एंटीबॉडीज़ की माप करने के लिए रक्त परीक्षण तथा छोटी आंत की बायोप्सी

यदि सिस्टिक फ़ाइब्रोसिस का संदेह है, तो एक पसीने का परीक्षण और संभावित रूप से आनुवंशिक परीक्षण किया जाता है

एक्रोडर्मेटाइटिस एंटरोपैथिका का संदेह होता है, तो जिंक की कमी के लिए एक रक्त परीक्षण

निम्नलिखित के कारण कमजोर हो चुकी प्रतिरक्षा प्रणाली

  • HIV संक्रमण या इम्यूनोडिफ़िशिएंसी विकार

  • प्रतिरक्षा तंत्र का दमन करने वाली दवाइयों का उपयोग

बार-बार होने वाले संक्रमण

वजन में कमी या बहुत कम वज़न बढ़ना

कभी-कभी पहले से ही अभिचिन्हित HIV संक्रमण

HIV के लिए रक्त परीक्षण

प्रतिरक्षा प्रणाली का मूल्यांकन करने के लिए पूर्ण रक्त कोशिका गणना तथा अन्य रक्त परीक्षण

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† बैक्टीरिया, परजीवियों, या वायरस के कारण होने वाले संक्रमणों से भी क्रोनिक अतिसार हो सकता है।

CT= कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; HIV= ह्यूमन इम्यूनोडिफ़िशिएंसी वायरस।

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† बैक्टीरिया, परजीवियों, या वायरस के कारण होने वाले संक्रमणों से भी क्रोनिक अतिसार हो सकता है।

CT= कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; HIV= ह्यूमन इम्यूनोडिफ़िशिएंसी वायरस।

इन विषयों में