वे सूक्ष्मजीव, जो गैस्ट्रोएन्टेराइटिस का कारण बनते हैं

सूक्ष्मजीव

सामान्य स्रोत

लक्षण

एंटीबायोटिक/एंटीवायरस दवाई का इस्तेमाल

एस्ट्रोवायरस

फ़ेकल-ओरल संचरण*

हल्का पानी वाला दस्त

उल्टी और बुखार

संक्रमण के 3 से 4 दिन बाद लक्षण दिखने लगते हैं

आमतौर पर 2 से 7 दिनों तक रहता है

रोटावायरस के समान

एंटीबायोटिक्स और एंटीवायरल दवाएँ नहीं दी जाती हैं।

कैम्पाइलोबैक्टर

दूषित मांस खाना (विशेष रूप से अधपकी मुर्गी)

दूषित पानी या बिना पाश्चुरीकृत दूध पीना

कभी-कभी दस्त वाले कुत्तों या बिल्लियों द्वारा ट्रांसमिट किए जाते हैं

पानीदार और कभी-कभी खूनी दस्त

आमतौर पर लगभग 1 सप्ताह तक रहता है

संक्रमण के समाप्त होने के कुछ सप्ताह बाद अस्थायी लकवा (गुइलेन-बैरे सिंड्रोम) या अर्थराइटिस हो सकता है

बीमारी के शुरुआती चरणों में दी जाने वाली एंटीबायोटिक्स लक्षणों की अवधि को कम कर सकती हैं (उदाहरण के लिए, एज़िथ्रोमाइसिन या सिप्रोफ़्लोक्सासिन)।

क्लोस्ट्रिडायोइड्स डिफ़िसाइल (सी. डिफ़)

आम तौर पर एंटीबायोटिक्स ले रहे लोगों में C. डिफ़िसाइल की बहुत ज़्यादा संख्या में जीवाणु बढ़ने की वजह से

दस्त, थोड़े ढीले मल से लेकर खूनी दस्त तक

खास तौर पर एंटीबायोटिक्स शुरू करने के 5 से 10 दिन बाद शुरू होता है लेकिन पहले दिन या 2 महीने बाद तक हो सकता है

बीमारी का कारण बनने वाला एंटीबायोटिक बंद कर दिया जाता है।

वैंकोमाइसिन या फ़िडेक्सोमाइसिन मुंह से दिया जाता है।

मेट्रोनीडाज़ोल उन लोगों को मुंह से दिया जा सकता है, जो वैंकोमाइसिन और फ़िडेक्सोमाइसिन को सहन नहीं कर सकते हैं।

क्रिप्टोस्पोरिडियम

दूषित पानी पीना या दूषित भोजन करना

व्यक्ति-से-व्यक्ति का संपर्क

दिल बहलाने के लिए पानी में जाना

दुर्बल प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग विशेष रूप से अतिसंवेदनशील होते हैं

पानी वाला दस्त और कभी-कभी ऐंठनयुक्त एब्डॉमिनल दर्द, मतली, थकान और उल्टी

आमतौर पर 1 से 2 सप्ताह तक रहता है

कभी-कभी एंटीपैरासिटिक दवाएँ दी जाती हैं (उदाहरण के लिए, निटाज़ोक्सानाइड)।

एंटाअमीबा हिस्टोलिटिका

दूषित भोजन करना या दूषित पानी पीना

संक्रमित साथी के साथ ओरल-एनल सेक्स

कभी-कभी खूनी दस्त, ऐंठनयुक्त एब्डॉमिनल दर्द, वजन कम होना और बुखार 1 से 3 सप्ताह तक होना

लिवर और अन्य अंगों में संक्रमण हो सकता है

एंटीपैरासिटिक दवाइयाँ दी जाती हैं (जैसे कि, मेट्रोनीडाज़ोल या टिनिडाज़ोल और इनके बाद आयोडोक्विनोल या पैरोमोमाइसिन)।

एंटेरोहैमरेजिक ऐशेरिशिया कोलाई (आमतौर पर ई. कोलाई O157:H7)

ठीक से तैयार नहीं किया गया दूषित खाना, जैसे अधपका ग्राउंड बीफ, गैर-पाश्चुरीकृत दूध या जूस, या अनुपचारित पानी

दूषित पूलों, झीलों या वाटर पार्कों में तैरना

व्यक्ति-से-व्यक्ति का संपर्क

संक्रमित जानवरों को छूना और फिर उंगलियां मुंह में डालना

अचानक एब्डॉमिनल ऐंठन, पानी जैसा दस्त जो आमतौर पर 1 से 3 दिनों के भीतर खून वाला हो जाता है

हीमोलिटिक-यूरिमिक सिंड्रोम, एक गंभीर जटिलता हो सकती है

एंटीबायोटिक्स नहीं दी जाती हैं क्योंकि वे हीमोलिटिक-यूरिमिक सिंड्रोम के विकास के जोखिम को बढ़ाते हैं।

एंटेरोटॉक्सिजेनिक ऐशेरिशिया कोलाई (ट्रैवलर्स डायरिया का कारण बनता है)

दूषित भोजन करना या दूषित पानी पीना

बार-बार पानी जैसा दस्त, मतली, उल्टी, पेट में ऐंठन

दूषित भोजन या पानी के सेवन के 12 से 72 घंटे बाद लक्षण शुरू होते हैं

आमतौर पर 3 से 5 दिनों तक रहता है

एंटीबायोटिक्स (उदाहरण के लिए, सिप्रोफ़्लोक्सासिन या लीवोफ़्लोक्सेसिन) बीमारी की अवधि को कम करने में मदद कर सकते हैं।

बच्चों को एज़िथ्रोमाइसिन दिया जाता है।

जिआर्डिया

दूषित पानी पीना या दूषित भोजन खाना

व्यक्ति-से-व्यक्ति का संपर्क, विशेष रूप से डे केयर सेंटर्स में

पानी जैसा दस्त, मतली, उल्टी और भूख न लगना

संक्रमण के 1 से 14 दिन (औसतन 7 दिन) बाद लक्षण दिखाई देते हैं

अधिक लंबी अवधि की बीमारी (कई दिनों से लेकर कई हफ़्तों तक चलना) हो सकती है, जिसमें दुर्गंधयुक्त मल, पेट फूलना, गैस, थकान और वजन में कमी शामिल है

एंटीपैरासिटिक दवाएँ दी जाती हैं (उदाहरण के लिए, टिनिडाज़ोल, मेट्रोनीडाज़ोल या निटाज़ोक्सानाइड)।

आंत-संबंधी (एंटरिक) एडेनोवायरस

फ़ेकल-ओरल संचरण*

श्वसन तंत्र के ड्रॉपलेट्स

लगातार पानी जैसा दस्त 1 से 2 सप्ताह तक रहता है

दस्त शुरू होने के 1 से 2 दिन बाद हल्की उल्टी शुरू हो जाती है

50% लोगों को बुखार का असर रहता है

संक्रमण के 3 से 10 दिन बाद लक्षण दिखने लगते हैं

आमतौर पर 10 दिन या उससे अधिक समय तक रहता है

एंटीबायोटिक्स और एंटीवायरल दवाएँ नहीं दी जाती हैं।

नोरोवायरस

दूषित भोजन करना या दूषित पानी पीना

फ़ेकल-ओरल संचरण के ज़रिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है*

बार-बार पानी जैसा दस्त होना, विशेष रूप से वयस्कों में

खासकर तौर पर बच्चों में उल्टी

पेट में ऐंठन, बुखार, सिरदर्द और पीड़ा तथा दर्द

संक्रमण के 1 से 2 दिन बाद लक्षण दिखने लगते हैं

आमतौर पर 1 से 3 दिनों तक रहता है

एंटीबायोटिक्स और एंटीवायरल दवाएँ नहीं दी जाती हैं।

रोटावायरस

फ़ेकल-ओरल संचरण*

बार-बार पानी जैसा दस्त होना

बच्चों में दस्त से गंभीर डिहाइड्रेशन और यहां तक मृत्यु भी हो सकती है

उल्टी होना

102° F से अधिक बुखार (लगभग 39°C)

संक्रमण के 1 से 3 दिन बाद लक्षण दिखने लगते हैं

शिशुओं और छोटे बच्चों में 5 से 7 दिनों तक रह सकता है

एंटीबायोटिक्स और एंटीवायरल दवाएँ नहीं दी जाती हैं।

शिशुओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध हैं

साल्मोनेला

दूषित भोजन करना

सरीसृपों (उदाहरण के लिए, इगुआना, सांप और कछुए), पक्षियों या उभयचरों (उदाहरण के लिए, मेंढक और सैलामैंडर) से संपर्क

तेज बुखार, थकावट, एब्डॉमिनल ऐंठन, मतली, उल्टी, दस्त जो खूनी हो भी सकते हैं और नहीं भी

लक्षण आमतौर पर 1 से लेकर 4 दिनों तक रहते हैं

आमतौर पर एंटीबायोटिक्स नहीं दी जाती हैं।

शिगेला

व्यक्ति से व्यक्ति का संपर्क, विशेष रूप से डे केयर सेंटर्स में

हल्का या गंभीर हो सकता है

हल्के मामलों में, कम बुखार, पानी जैसा दस्त

गंभीर मामलों में, तेज बुखार, थकावट, पेट में भारी ऐंठन, रक्त और म्युकस वाला मल तकलीफ़देह रूप से पास होना

बच्चों में दस्त से गंभीर डिहाइड्रेशन और यहां तक मृत्यु भी हो सकती है

वयस्कों में, आमतौर पर हल्के मामलों में लक्षण लगभग 4 से 8 दिनों तक और गंभीर मामलों में 3 से 6 सप्ताह तक उपचार के बिना रहते हैं

अधिकांश बच्चों में, दूसरे सप्ताह तक लक्षण ठीक हो जाते हैं

हल्के संक्रमण वाले स्वस्थ वयस्कों के लिए एंटीबायोटिक्स की नियमित रूप से ज़रूरत नहीं होती है।

एंटीबायोटिक्स (उदाहरण के लिए, एज़िथ्रोमाइसिन और सेफ़ट्रिआक्सोन) उन लोगों को दी जाती हैं जो बहुत छोटे या बहुत बुज़ुर्ग हैं, जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है, या जिन्हें मध्यम से लेकर गंभीर संक्रमण है।

स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस (स्टेफिलोकोकल फूड पॉइजनिंग भी देखें)

बेसिलस सेरिअस

क्लोस्ट्रीडियम परफ़्रिंजेंस

बैक्टीरिया द्वारा उत्पादित विष वाले पदार्थों से दूषित भोजन करना

गंभीर मतली, उल्टी और दस्त

दूषित भोजन खाने के 30 मिनट से 8 घंटे बाद लक्षण शुरू होते हैं और 24 घंटे के भीतर कम हो जाते हैं

एंटीबायोटिक्स नहीं दी जाती हैं।

विब्रियो कोलेरा

दूषित भोजन करना या दूषित पानी पीना

दर्द रहित, पानी जैसा दस्त और उल्टी

इससे बड़े पैमाने पर फ़्लूड का नुकसान हो सकता है और शॉक लग सकता है

एंटीबायोटिक्स दिए जाते हैं (उदाहरण के लिए, सिप्रोफ़्लोक्सासिन या डॉक्सीसाइक्लिन)।

वयस्कों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हैं।

अन्य प्रकार के विब्रियो

शेलफिश

अक्सर थोड़ी मतली या उल्टी के साथ पानी जैसा दस्त

एंटीबायोटिक्स दिए जाते हैं (उदाहरण के लिए, सिप्रोफ़्लोक्सासिन या डॉक्सीसाइक्लिन)।

* फ़ेकल-ओरल संचरण में वह संक्रमण शामिल है, जो तब होता है, जब लोग संक्रमित मल से दूषित किसी चीज़ (जैसे डायपर या खिलौना) को छूने के बाद अपने मुंह को छू लेते हैं।