रोटावायरस से होने वाला संक्रमण

इनके द्वाराBrenda L. Tesini, MD, University of Rochester School of Medicine and Dentistry
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२३ | संशोधित अग॰ २०२३

रोटावायरस एक आम और बहुत संक्रामक वायरस है, जिसके कारण उल्टी और दस्त होते हैं।

  • रोटावायरस पाचन तंत्र का एक वायरल संक्रमण है, जिससे गंभीर डिहाइड्रेशन हो सकता है।

  • विशिष्ट लक्षणों में बुखार, उल्टी और पानी वाले दस्त शामिल हैं।

  • निदान लक्षणों पर आधारित है।

  • ज़्यादातर बच्चे आराम करने और तरल पदार्थ पीने से बेहतर हो जाते हैं, लेकिन कुछ को नसों के (अंतःशिरा) द्वारा तरल पदार्थ दिया जाता है।

  • नियमित टीकाकरण करके, रोटावायरस संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।

रोटावायरस 3 से 15 महीने के छोटे बच्चों में गंभीर, डिहाइड्रेशन वाले दस्त का सबसे आम कारण है। यह उन वायरस में से एक है जो गैस्ट्रोएन्टेराइटिस (पाचन तंत्र की सूजन जिसके परिणामस्वरूप उल्टी, दस्त या दोनों होता है) का कारण बनता है।

रोटावायरस का टीकाकरण उपलब्ध होने से पहले अमेरिका में, 5 वर्ष से कम उम्र के लगभग 55,000 से 70,000 बच्चों को हर साल रोटावायरस के कारण होने वाले दस्त की वजह से, अस्पताल में भर्ती कराया जाता था। हालांकि, अमेरिका में शायद ही कोई भी बच्चा रोटावायरस से मरता है, लेकिन दुनिया भर में यह वायरस हर साल 5 वर्ष से कम उम्र के लगभग 2,00,000 बच्चों की मौतों का कारण बनता है। इनमें से ज़्यादातर बच्चे कम संसाधन वाले देशों में रहते हैं।

वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, खासकर तब, जब दस्त से पीड़ित लोग मल त्यागने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से नहीं धोते हैं। इसका संक्रमण तब भी हो सकता है, जब लोग संक्रमित मल से दूषित किसी चीज़ (जैसे डायपर या खिलौना) को छूने के बाद अपने मुंह को छूते हैं। संक्रमित मल से जुड़े ऐसे सभी प्रसारण फेकल-ओरल ट्रांसमिशन कहलाता है। अगर लोग वायरस से दूषित भोजन करते हैं या पानी पीते हैं तब वे भी संक्रमित हो सकते हैं। संक्रमित शिशु के करीबी संपर्क के बाद वयस्क संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन गंभीर बीमारी कम ही देखने में आती है।

समशीतोष्ण जलवायु में सर्दियों के दौरान, दस्त के ज़्यादातर मामलों का कारण रोटावायरस होता है जो शिशुओं और बच्चों को अस्पताल भेजने के मामले में काफ़ी गंभीर होते हैं। अमेरिका में रोटावायरस टीकाकरण के उपलब्ध होने से पहले, रोटावायरस बीमारी की लहर नवंबर में दक्षिण-पश्चिम में शुरू और मार्च में पूर्वोत्तर में समाप्त हुई। अब अनुमान के हिसाब से, रोग कम होता है और साल भर हो सकता है।

क्या आप जानते हैं...

  • अमेरिका से बाहर, रोटावायरस संक्रमण प्रतिवर्ष 2,00,000 से ज़्यादा मौतों का कारण बनता है, खास कर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जो कम संसाधन वाले देशों में रहते हैं।

रोटावायरस संक्रमण के लक्षण

रोटावायरस के लक्षण बुखार और उल्टी से शुरू होते हैं, इसके बाद पानी जैसा दस्त होता है। आम तौर पर, अस्वस्थता 5 से 7 दिनों तक रहती है।

अगर तरल पदार्थ कमी को पूरा नहीं किया जाता है, तो अक्सर डिहाइड्रेशन हो जाता है। मुंह सूखने और नब्ज़ के तेज़ी से चलने के साथ डिहाइड्रेशन बच्चे को कमजोर और सुस्त बना देता है। बच्चों में, दस्त से गंभीर डिहाइड्रेशन और यहां तक कि मृत्यु का कारण बनने की अधिक संभावना होती है।

रोटावायरस संक्रमण का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

डॉक्टर आमतौर पर रोटावायरस का पता लगाने के लिए टेस्ट नहीं करते हैं, जब तक कि उन्हें गंभीर बीमारी की पहचान न हो जाए।

जब जरूरी हो, मल के नमूने शीघ्रता से टेस्ट करने के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाते हैं।

रोटावायरस का संक्रमण

  • बेड रेस्ट और तरल पदार्थ

रोटावायरस का कोई विशिष्ट इलाज नहीं है। ज़्यादातर बच्चे बेड रेस्ट और पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ पीने से ठीक हो जाते हैं (गैस्ट्रोएन्टेराइटिस का इलाज भी देखें)।

डिहाइड्रेशन रोकने के लिए गंभीर रूप से बीमार बच्चों को शिरा (इंट्रावीनस रूप से) द्वारा दिए जाने वाले तरल पदार्थ की ज़रूरत पड़ सकती है।

डायरिया नियंत्रित करने वाली दवाएँ (जिन्हें एंटी-डायरियल दवाएँ कहा जाता है) 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को नहीं दी जानी चाहिए।

रोटावायरस संक्रमण से बचाव

  • उचित स्वच्छता

  • रोटावायरस टीका

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस से बचाव के लिए बढ़िया स्वच्छता को अपनाया जाना सबसे बेहतरीन तरीका है। बीमार बच्चे और घर के लोगों को बार-बार हाथ धोने चाहिए।

हाथों की स्वच्छता

रोटावायरस को रोकने के लिए दो टीके उपलब्ध हैं। रोटावायरस टीकानवजात शिशुओं के लिए नियमित रूप से सुझाए गए टीकों में से एक है। इस्तेमाल किए गए टीके के आधार पर, 2 महीने और 4 महीने की उम्र में या 2 महीने, 4 महीने और 6 महीने की उम्र में वैक्सीन की दो या तीन खुराक मुंह से दी जाती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID