इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के सामान्य कारण और विशेषताएं

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के सामान्य कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

परीक्षण†

रक्त वाहिका के विकार

धमनियों की रुकावट (पेरिफेरल संवहनी रोग)

क्लॉडिकेशन (पीड़ादायक, दर्दनाक, ऐंठन या पैरों की मांसपेशियों में थकान महसूस होना जो लगातार और शायद शारीरिक गतिविधि के दौरान होती है लेकिन आराम कर लेने से तुरंत राहत मिलती है)

आम तौर पर जोखिम कारक (उदाहरण के लिए, उच्च ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या कोलेस्ट्रॉल और लिपिड के असामान्य रक्त स्तर)

एक ही समय में टखने और बांह में मापे गए रक्तचाप की तुलना (जिसे एंकल-ब्रेचियल इंडेक्स कहा जाता है)

जोखिम कारकों के लिए परीक्षण (उदाहरण के लिए, अधिक ब्लड ग्लूकोज [चीनी] और ब्लड लिपिड स्तर)

लिंग की धमनियों में रक्त प्रवाह का अल्ट्रासोनोग्राफिक माप

वीनस लीक (जब शिश्न की नसें इरेक्शन के दौरान रक्त को लिंग से निकलने से रोक नहीं पाती हैं, जैसा कि वे सामान्य रूप से करती हैं)

इरेक्शन होता तो है लेकिन बना नहीं रह पाता है

लिंग की रक्त वाहिकाओं का अल्ट्रासोनोग्राफिक परीक्षण

तंत्रिका विकार

डायबिटीज के कारण तंत्रिका क्षति (डायबेटिक न्यूरोपैथी)

ज्ञात डायबिटीज

कभी-कभी पैरों में सुन्नपन, जलन या पैरों के अन्य दर्द

कभी-कभी यूरिनरी इनकॉन्टिनेन्स

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी इलेक्ट्रोमायोग्राफ़ी और तंत्रिका कंडक्शन अध्ययन

मल्टीपल स्क्लेरोसिस

अलग-अलग समय पर शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कभी-कभी कमजोरी या सुन्नपन के रुक-रुक कर होने वाले मामले

मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड का MRI

कभी-कभी स्पाइनल टैप (लंबर पंचर) और स्पाइनल फ़्लूड के परीक्षण

पैल्विक सर्जरी या रेडिएशन थेरेपी के दौरान तंत्रिका की चोट

ज्ञात सर्जरी (जैसे रेडिकल प्रोस्टेटेक्टॉमी) या रेडिएशन थेरेपी

केवल डॉक्टर की जांच

स्पाइनल कॉर्ड के विकार (जैसे ट्यूमर या चोटें)

लिंग और गुदा के बीच के क्षेत्र में सुन्नपन

आमतौर पर रीढ़ की हड्डी विकार के अन्य लक्षण (उदाहरण के लिए, सुन्नता और पैरों की कमजोरी और असंयम)

रीढ़ की MRI

नितंब और जननांग क्षेत्र (जिसे सैडल एरिया कहा जाता है) में लंबे समय तक दबाव, जो साइकिल या घोड़े की सवारी करते समय होता है

आमतौर पर प्रतिस्पर्धी एथलीट जो लंबी अवधि तक साइकिल चलाते हैं

सवारी करने के तुरंत बाद लक्षण दिखाई देते हैं

केवल डॉक्टर की जांच

प्रोस्टेटाइटिस (प्रोस्टेट की सूजन)

पैल्विक या कमर के क्षेत्र में दर्द और मूत्र संबंधी परेशान करने वाले लक्षण, जैसे कि दर्द, जलन, मूत्र में रक्त आना, बार-बार मूत्र करना या मूत्र करना शुरू करने में कठिनाई होना

मूत्र की जांच

स्ट्रोक

ज्ञात आघात

केवल डॉक्टर की जांच

हार्मोनल विकार

हाइपोगोनेडिज़्म (टेस्टोस्टेरॉन की कमी)

सेक्स ड्राइव में कमी, नींद में गड़बड़ी और डिप्रेशन या मूड में बदलाव

आखिरकार, मांसपेशियों और वृषण के आकार, हड्डियों के घनत्व और शरीर के बालों में कमी आती है

आखिरकार, शरीर में वसा और स्तन के आकार में वृद्धि

रक्त में टेस्टोस्टेरॉन के स्तर का माप

कुशिंग सिंड्रोम

गोल चेहरा, शरीर में चर्बी का बढ़ना, पेट पर बैंगनी रंग की धारियां होना, उच्च ब्लड प्रेशर और मूड में बदलाव

मूत्र में कॉर्टिसोल के स्तर का माप

कभी-कभी रक्त परीक्षण

गंभीर हाइपरथायरॉइडिज़्म (थायराइड हार्मोन की अधिकता)

बेचैनी, हृदय गति और ब्लड प्रेशर में वृद्धि, कंपन, वजन घटना और गर्मी सहन करने में असमर्थ होना

रक्त में थायराइड हार्मोन के स्तर का माप

गंभीर हाइपोथायरॉइडिज़्म (थायराइड हार्मोन की कमी)

सुस्ती, हृदय गति और ब्लड प्रेशर में कमी, त्वचा का मोटा होना, भूख में कमी, वजन बढ़ना और ठंड को सहन करने में असमर्थ होना

रक्त में थायराइड हार्मोन के स्तर का माप

संरचनात्मक विकार

पेरोनी रोग (लिंग के इरेक्टाइल ऊतक में घाव के निशान वाली ऊतक का होना)

लिंग में कड़ा ऊतक

इरेक्शन के दौरान अक्सर लिंग का गंभीर घुमाव

इंटरकोर्स के दौरान अक्सर दर्द होना

केवल डॉक्टर की जांच

घाव के निशान वाली ऊतक का पता लगाने के लिए आमतौर पर लिंग की अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

हाइपोस्पेडियस (जन्मजात दोष)

मूत्रमार्ग लिंग के नीचे होता है

केवल डॉक्टर की जांच

माइक्रोफ़ेलस (जन्मजात दोष)

असामान्य रूप से छोटा लिंग

केवल डॉक्टर की जांच

मनोवैज्ञानिक स्थितियां

अवसाद

उदासी, लाचारी, निराशा, भूख न लगना और नींद न आने की समस्या

केवल डॉक्टर की जांच

प्रदर्शन की चिंता या तनाव

नींद के दौरान और हस्तमैथुन करते समय पूर्ण इरेक्शन

यौन प्रदर्शन के बारे में चिंता

ED की घटना केवल कुछ साझेदारों के साथ या कुछ स्थितियों में ही होती है

केवल डॉक्टर की जांच

अन्य

दवाएँ (आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली कुछ दवाएँ जिससे इरेक्टाइल डिस्फ़ंक्शन हो सकता है तालिका देखें)

ऐसी दवाई लेने का इतिहास, जिससे ED होने की जानकारी है

केवल डॉक्टर की जांच

हाइपोक्सेमिया (लंबे समय से निम्न रक्त ऑक्सीजन स्तर)

आमतौर पर पुरानी फेफड़े की बीमारी (उदाहरण के लिए, पुरानी ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज)

पल्स ऑक्सीमेट्री (रक्त में ऑक्सीजन के स्तर का माप)

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

टेस्टोस्टेरॉन का स्तर आमतौर पर मापा जाता है। यदि स्तर कम है, तो डॉक्टर अन्य हार्मोन के स्तर को मापते हैं।

ED = इरेक्टाइल डिस्फंक्शन; MRI = मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग।

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

टेस्टोस्टेरॉन का स्तर आमतौर पर मापा जाता है। यदि स्तर कम है, तो डॉक्टर अन्य हार्मोन के स्तर को मापते हैं।

ED = इरेक्टाइल डिस्फंक्शन; MRI = मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग।