स्किट्ज़ोफ्रीनिआ और संबंधित साइकोटिक विकार—संक्षिप्त साइकोटिक विकार, भ्रांतिमूलक विकार, स्किट्ज़ोअफ़ेक्टिव विकार, स्किट्ज़ोफ्रेनिफ़ॉर्म विकार, और स्किट्ज़ोटाइपल व्यक्तित्व विकार—जिनमें मनोरोग के लक्षण, और अक्सर नकारात्मक लक्षण और संज्ञानात्मक प्रकार्य की गड़बड़ी होती है।
मनोरोग के लक्षणों में शामिल हैं भ्रांतियाँ, मतिभ्रम, अव्यवस्थित सोच और बोलचाल, तथा विचित्र और अनुपयुक्त संचालन व्यवहार (कैटाटोनिया शामिल)।
नकारात्मक लक्षणों में सामान्य भावनाओं और व्यवहारों में कमी या उनका अभाव शामिल है। उदाहरण के लिए, लोगों में प्रेरणा का अभाव हो सकता है और उनका चेहरा भावनाओं को व्यक्त नहीं करता है।
संज्ञानात्मक प्रकार्य में गड़बड़ी का मतलब सोचने (संज्ञान), जैसे अपना ध्यान केंद्रित करने, चीज़ों को याद रखने, आ़त्म-नियंत्रण होने, और लचीले ढंग से सोचने की योग्यता से जुड़ी समस्याओं से है।
स्किट्ज़ोफ्रीनिआ और संबंधित साइकोटिक विकारों का निदान और उपचार लक्षणों और विशिष्ट बीमारी की प्रगति पर आधारित होता है।