स्किट्ज़ोफ्रेनिफ़ॉर्म विकार

इनके द्वाराCarol Tamminga, MD, UT Southwestern Medical Dallas
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२२

    स्किट्ज़ोफ्रेनिफ़ॉर्म विकार के कारण स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के लक्षण होते हैं, लेकिन लक्षण केवल 1 से 6 महीनों तक ही रहते हैं।

    स्किट्ज़ोफ्रीनिआ की तरह, स्किट्ज़ोफ्रेनिफ़ॉर्म विकार ग्रस्त लोगों को भ्रांति, मतिभ्रम, अव्यवस्थित सोच और बोलचाल, और विचित्र और अनुपयुक्त संचालन व्यवहार (कैटाटोनिया शामिल) जैसे लक्षण होते हैं जो वास्तविकता से संपर्क टूटने का संकेत देते हैं। (स्किट्ज़ोफ्रीनिआ और संबंधित विकारों का परिचय भी देखें।)

    इस समानता के कारण, डॉक्टर सावधानी से आकलन करते हैं कि साइकोटिक लक्षण कब से उपस्थित हैं। यदि वे एक महीने से अधिक तक रहते हैं लेकिन शुरू होने के 6 महीनों के भीतर ठीक हो जाते हैं, तो स्किट्ज़ोफ्रेनिफ़ॉर्म विकार का निदान किया जाता है। हालाँकि डॉक्टरों को किसी भी अस्थायी मनोविकृति के न होने की पुष्टि करनी चाहिए जो पदार्थ उपयोग विकार या किसी और चिकित्सीय दशा के परिणामस्वरूप हो सकती है।

    यदि साइकोटिक लक्षण 6 महीने से अधिक समय तक रहते हैं, तो स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के होने की सबसे अधिक संभावना होती है लेकिन कुछ लोगों को उसकी बजाए द्विध्रुवी (बाइपोलर) विकार या स्किट्ज़ोअफ़ेक्टिव विकार हो जाता है।

    लोगों का उपचार एंटीसाइकोटिक दवाओं और सहायक मनो-सामाजिक देखभाल से किया जाता है। लक्षणों के कम होने के बाद, दवा से उपचार 12 महीनों तक जारी रखा जाता है और फिर धीरे-धीरे कम किया जाता है जिसके दौरान साइकोटिक लक्षणों के पुनरावर्तन के लिए व्यक्ति की बारीकी से निगरानी की जाती है।