मेडुलरी स्पंज किडनी एक असामान्य विकार है जिसमें किडनी की मूत्र युक्त नलिकाएं फैल जाती हैं।
मेडुलरी स्पंज किडनी आमतौर पर भ्रूण के विकास के दौरान होने वाली गैर-आनुवंशिक असामान्यता के कारण होती है। अक्सर बहुत कम असामान्यता आनुवंशिक होती है। मेडुलरी स्पंज किडनी ज़्यादातर समय कोई लक्षण उत्पन्न नहीं करता है, लेकिन इस विकार वाले व्यक्ति को दर्दनाक किडनी की पथरी, मूत्र में रक्त और किडनी के संक्रमण होने की संभावना होती है। इस विकार से पीड़ित आधे से अधिक लोगों के किडनी में कैल्शियम जमा होता है। कैल्शियम जमा होने से किडनी की पथरी बन सकती है। दुर्लभ स्थिति में, पथरियां मूत्र मार्ग को अवरुद्ध करती हैं।
अन्य कारणों से किए गए इमेजिंग परीक्षणों के परिणामों और लक्षणों के आधार पर एक डॉक्टर मेडुलरी स्पंज किडनी का अंदेशा लगा सकता है। किडनी में यदि कोई कैल्शियम जमा है तो इमेजिंग परीक्षणों से उसका पता चलता है। निदान आमतौर पर कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) द्वारा किया जाता है, जो आमतौर पर किडनी में कैल्शियम जमा और चौड़ा (फैला हुआ) मूत्र युक्त ट्यूबल दिखाता है।
ज़्यादातर लोग बिना उपचार के ठीक हो जाते हैं। यदि संक्रमण विकसित हो जाता है या यदि मेडुलरी स्पंज किडनी के कारण कैल्शियम जमा हो जाता है और बार-बार पथरी बन जाती है तो उपचार आवश्यक हो सकता है। कैल्सियम पथरी के लिए उपचार उच्च फ़्लूड का सेवन (प्रति दिन 2 क्वार्ट्स [2 लीटर] से अधिक) और ऐसा आहार है जिसमें सोडियम की मात्रा कम, कैल्शियम की मात्रा सामान्य और प्रोटीन की मात्रा सामान्य से कम हो। कभी-कभी डॉक्टर लोगों को मूत्र में निकलने वाले कैल्शियम की मात्रा को कम करने के लिए थियाजाइड डाइयूरेटिक लेने की सलाह देते हैं। यदि मूत्र मार्ग अवरुद्ध हो जाता है तो सर्जरी की जरूरत हो सकती है। संक्रमण का उपचार एंटीबायोटिक्स दवाओं से किया जाता है।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
अमेरिकन किडनी फ़ंड (AKF): चिकित्सा व्यय का प्रबंधन करने में मदद करने के लिए किडनी की बीमारी, किडनी के ट्रांसप्लांट और जरूरतों पर आधारित वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डायबिटीज एण्ड डाइजेस्टिव एण्ड किडनी डिजीज़ (NIDDK): अनुसंधान खोजों, सांख्यिकी और सामुदायिक स्वास्थ्य तथा संपर्क कार्यक्रमों सहित किडनी की बीमारियों से जुड़ी सामान्य जानकारी
National Kidney Foundation (NKF): किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए किडनी के कार्य की मूल बातें से लेकर उपचार और सपोर्ट तक पहुंच के लिए सब कुछ पर जानकारी