डैप्टोमाइसिन

इनके द्वाराBrian J. Werth, PharmD, University of Washington School of Pharmacy
द्वारा समीक्षा की गईBrenda L. Tesini, MD, University of Rochester School of Medicine and Dentistry
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित मई २०२४
v36848787_hi

एंटीबायोटिक डैप्टोमाइसिन का उपयोग कई गंभीर जीवाणु संक्रमणों के उपचार के लिए किया जाता है, जैसे कि ग्राम-पॉज़‍िटिव बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण, जिनमें वे भी शामिल हैं जो कई अन्य एंटीबायोटिक्स के प्रति प्रतिरोधी हैं।

डैप्टोमाइसिन, बैक्टीरिया की कोशिका मेंब्रेन में अवरोध पैदा करता है, जिसकी वजह से बैक्टीरिया की तेजी से मृत्यु हो जाती है।

टेबल

(एंटीबायोटिक्स का विवरण भी देखें।)

गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान डैप्टोमाइसिन का उपयोग

डैप्टोमाइसिन का उपयोग केवल तभी किया जाना चाहिए, जब उपचार के लाभ जोखिम से अधिक हों। (गर्भावस्था के दौरान ली जाने वाली दवाइयों का सुरक्षित होना भी देखें।)

क्‍या स्तनपान के दौरान डैप्टोमाइसिन का उपयोग करना सुरक्षित, इसकी जानकारी नहीं है। (स्तनपान के दौरान दवाई और मादक पदार्थों का सेवन भी देखें।)

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID