वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन

इनके द्वाराL. Brent Mitchell, MD, Libin Cardiovascular Institute of Alberta, University of Calgary
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२४

वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन निलयों (हृदय के निचले कक्ष) के बहुत तेज रफ्तार के, अप्रभावी संकुचनों की संभावित रूप से जानलेवा, असमन्वयित शृंखला है जो अनेक अव्यवस्थित आवेगों के कारण होती है।

  • वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन के कारण चंद पलों में ही बेहोशी हो जाती है, और यदि तेजी से उपचार न किया जाए तो मृत्यु हो जाती है।

  • इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी यह निर्धारित करने में मदद करती है कि क्या कार्डियक एरेस्ट का कारण वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन है।

  • चंद मिनटों के भीतर कार्डियोपल्मोनरी रीससिटेशन (CPR) शुरू करना चाहिए, जिसके बाद सामान्य हृदय ताल को बहाल करने के लिए डीफिब्रिलेशन (सीने पर बिजली का झटका देना) करना चाहिए।

(असामान्य हृदय गति का अवलोकन भी देखें।)

वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन में, निलय केवल कंपन करते हैं और समन्वयित ढंग से संकुचित नहीं होते हैं। हृदय से कोई भी रक्त पंप नहीं होता है, इसलिए वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन कार्डियक एरेस्ट का एक प्रकार है। तुरंत इलाज न होने की वजह से, यह मृत्यु का कारण भी बन सकता है।

वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन का सबसे आम कारण हृदय का विकार होता है, खास तौर से करोनरी धमनी रोग के कारण हृदय की मांसपेशी को अपर्याप्त रक्त प्रवाह, जैसा कि दिल के दौरे के दौरान होता है। अन्य कारणों में निम्नलिखित शामिल हैं:

आइडियोपैथिक वेंट्रीकुलर फिब्रिलेशन

वेंट्रीकुलर फिब्रिलेशन के कारण कार्डियक अरेस्ट से पुनर्जीवित हुए लोगों का मूल्यांकन आमतौर पर हृदय रोग, विशेष रूप से कोरोनरी धमनी रोग, कार्डियोमायोपैथीस और चैनलोपैथीज के लिए किया जाता है। यदि परीक्षण से किसी भी कारणवश विकार की पहचान नहीं हो पाती है, तो उस व्यक्ति को आइडियोपैथिक वेंट्रीकुलर फिब्रिलेशन माना जाता है। आइडियोपैथिक के अर्थ का कारण अज्ञात है।

इनमें से कुछ लोगों को संभवतः एक अपरिचित या अज्ञात आनुवंशिक विकार है। चूंकि इस विकार के आनुवंशिक होने की संभावना होती है, इसलिए डॉक्टरों की सिफारिश होती है कि परिवार के सदस्यों को संभावित कार्डियक घटनाओं (उदाहरण के लिए, बेहोशी याघबराहट) के लिए जाँच की जाए और उन्हें कुछ परीक्षण कराने की सलाह दी जाती है, जिसमें इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी, व्यायाम तनाव परीक्षण और ईकोकार्डियोग्राफ़ी शामिल हो सकती है। यह अस्पष्ट है कि आनुवंशिक परीक्षण मददगार है या नहीं।

आइडियोपैथिक वेंट्रीकुलर फिब्रिलेशन से पीड़ित लोगों का इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर-डीफिब्रिलेटर से इलाज किया जाता है।

वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन के लक्षण

वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन के कारण कुछ ही पलों में बेहोशी हो जाती है। उपचार न मिलने पर, व्यक्ति को आमतौर पर एक छोटा सा दौरा आता है और फिर वह निढाल और अप्रतिक्रियाशील हो जाता है। लगभग 5 मिनटों के बाद मस्तिष्क को ऑक्सीजन न मिलने के कारण वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है। इसके तुरंत बाद मृत्यु हो जाती है।

वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन का निदान

  • इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी

कार्डियक एरेस्ट का निदान तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति अचानक गिर जाता है, एकदम पीला पड़ जाता है, सांस लेना बंद कर देता है, और उसमें कोई नब्ज, धड़कन, या रक्तचाप नहीं पाया जाता है। कार्डियक एरेस्ट के कारण के रूप में वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन का निदान इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (ECG) द्वारा किया जाता है।

ECG: वेव्ज़ को पढ़ना

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) एक धड़कन के दौरान हृदय में से गुजरते विद्युतीय करेंट का प्रतिनिधित्व करता है। करेंट की गतिविधि को भागों में विभाजित किया जाता है, और प्रत्येक भाग को ECG में वर्णमाला का एक अक्षर आबंटित किया जाता है।

प्रत्येक धड़कन हृदय के पेसमेकर (साइनस या साइनोएट्रियल नोड) से आने वाले एक आवेग से शुरू होती है। यह आवेग हृदय के ऊपरी कक्षों (आलिंद) को सक्रिय करता है। P वेव आलिंदों के सक्रियण का प्रतिनिधित्व करती है।

फिर, विद्युतीय करेंट नीचे की ओर हृदय के निचले कक्षों (निलय) में प्रवाहित होता है। QRS कॉम्प्लेक्स निलयों के सक्रियण का प्रतिनिधित्व करता है।

फिर विद्युतीय करेंट निलयों के ऊपर से पीछे की तरफ विपरीत दिशा में फैलता है। इस गतिविधि को रीकवरी वेव कहते हैं, जिसका प्रतिनिधित्व T वेव द्वारा किया जाता है।

ECG पर अक्सर कई प्रकार की असामान्यताएं देखी जा सकती हैं। इनमें शामिल हैं, पुराना दिल का दौरा (मायोकार्डियल इनफार्क्शन), असामान्य हदय ताल (एरिद्मिया), हृदय को रक्त और ऑक्सीजन की अपर्याप्त आपूर्ति (इस्कीमिया), और हृदय की मांसल दीवारों का अत्यधिक मोटा होना (हाइपरट्रॉफी)।

ECG पर दिखने वाली कुछ असामान्यताएं हृदय की दीवारों के कमजोर क्षेत्रों में विकसित होने वाले उभारों (एन्यूरिज्म) का सुझाव भी दे सकती हैं। एन्यूरिज्म दिल के दौरे के परिणामस्वरूप हो सकती है। यदि लय असामान्य है (बहुत तेज, बहुत धीमी, या अनियमित), तो ECG यह भी बता सकता है कि असामान्य लय हृदय में कहाँ पर शुरू हो रही है। ऐसी जानकारी कारण का निर्धारण करने में डॉक्टरों की मदद करती है।

वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन का उपचार

  • कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन

  • ऐसी घटनाओं की रोकथाम करना

वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन का उपचार अत्यावश्यक इमरजेंसी के रूप में करना चाहिए। यथासंभव शीघ्रता से कार्डियोपल्मोनरी रीससिटेशन (CPR) शुरू करना चाहिए। इसके बाद, जैसे ही डीफिब्रिलेटर उपलब्ध होता है, डीफिब्रिलेशन (सीने पर इलेक्ट्रिकल झटका देना) करना चाहिए। स्वचालित बाहरी डिफ़ाइब्रिलेटर (AED) उपलब्ध होना, इस प्रकार कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित लोगों के जीवन को बचाने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक हो सकता है। फिर हृदय की सामान्य ताल को कायम रखने के लिए, असामान्य हृदय तालों का उपचार करने वाली दवाइयाँ (एरिदमियास के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुछ दवाइयों की तालिका देखें) दी जा सकती हैं।

जब ऐसे लोगों में हार्ट अटैक होने के चंद घंटों के भीतर वेंट्रिकुलर फाइब्रिलेशन होता है, जो आघात में नहीं हैं और जिनका हार्ट फेल नहीं हुआ है, तत्काल डिफ़ाइब्रिलेशन करने से 99% लोगों की सामान्य हृदय लय रीस्टोर हो जाती है, और उनका पूर्वानुमान अच्छा होता है। आघात और हार्ट फेल्यूर निलयों को गंभीर क्षति होने का सुझाव देते हैं। अगर वेंट्रिकल गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, तो शीघ्र कार्डियोवर्जन भी अधिकांश लोगों को पुनर्जीवित करने में असफल रहता है, तथा पुनर्जीवित किये गये कई लोग सामान्य हृदय कार्यशीलता को पुनः प्राप्त किए बिना ही मर जाते हैं।

जिन लोगों को वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन से सफलतापूर्वक पुनर्जीवित किया जाता है उनको इसके पुनरावर्तन का अधिक जोखिम होता है। यदि वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन किसी ठीक हो सकने वाले विकार के कारण होता है, तो विकार के उपचार किया जाता है। अन्यथा, यदि यह समस्या फिर से होती है तो इसे ठीक करने के लिए अधिकांश लोगों को सर्जरी करके इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर-डीफिब्रिलेटर (ICD) लगाया जाता है। ICD हृदय की दर और ताल को लगातार मॉनीटर करते हैं, वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन की स्वचालित रूप से पहचान करते हैं, और एरिद्मिया को सामान्य ताल में लौटाने के लिए बिजली का झटका देते हैं। ऐसे लोगों को पुनरावर्तनों की रोकथाम करने के लिए अक्सर दवाइयाँ भी दी जाती हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. American Heart Association: Arrhythmia: एरिद्मिया के जोखिमों के साथ-साथ निदान और उपचार को समझने में मदद करने के लिए जानकारी

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID