असामान्य हृदय ताल (एरिदमियास) के कई कारण होते हैं। कुछ एरिदमियास नुकसान नहीं पहुंचाते और उनके इलाज की ज़रूरत नहीं होती। कभी-कभी एरिदमियास व्यक्ति की जीवनशैली में बदलाव के साथ अपने-आप ठीक हो जाते हैं, जैसे कि अल्कोहल, कैफ़ीन (जो कि पेय पदार्थों और खाने की चीज़ों में पाया जाता है) और धूम्रपान छोड़ना। अन्य एरिदमियास खतरनाक या समस्या पैदा करने वाले हो सकते हैं जिनका इलाज किया जाना ज़रूरी होता है। एब्लेशन इलाज का एक विकल्प है। एरिदमियास के अन्य उपचारों में शरीर में पेसमेकर या इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर-डीफ़िब्रिलैटर (ICD), कार्डियोवर्जन-डिफ़ाइब्रिलेशन लगाना या एंटीएरिदमिक दवाओं का इस्तेमाल करना शामिल है।
कई तरह के एरिदमियास दिल के इलेक्ट्रिकल सिस्टम के कुछ क्षेत्र में असामान्यताओं की वजह से होते हैं। उस क्षेत्र को नष्ट करने या हटाने (एब्लेशन) से भी कभी-कभी एरिदमिया से बचने में मदद मिल सकती है।
अधिकतर, असामान्य क्षेत्र को रेडियोफ़्रीक्वेंसी एब्लेशन द्वारा नष्ट कर दिया जाता है। रेडियोफ़्रीक्वेंसी एब्लेशन में एक विशिष्ट आवृत्ति की ऊर्जा को एक कैथेटर के माध्यम से पहुंचाया जाता है, जिसके सिरे पर एक छोटा इलेक्ट्रोड लगा होता है और इसे हृदय में डाला जाता है। एब्लेशन को ऊतक को फ़्रीज़ करके (जिसे क्रायोएब्लेशन कहा जाता है), लेजर से ऊतक को नष्ट करके (लेजर एब्लेशन) या उच्च वोल्टेज विद्युत ऊर्जा के छोटे विस्फोटों को लागू करके (जिन्हें पल्स्ड इलेक्ट्रिकल फ़ील्ड एब्लेशन कहते हैं) भी किया जा सकता है।
कभी-कभार, इस क्षेत्र को ओपन हार्ट सर्जरी के दौरान नष्ट किया जाता है या निकाला जाता है। कभी-कभी कैथेटर पर आधारित अब्लेशन के प्रभावी न होने पर सर्जरी की जरूरत पड़ती है। कभी-कभी, सर्जरी का उपयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि लोग किसी अन्य कारण के लिए, जैसे कि हृदय का वाल्व बदलने के लिए हृदय की सर्जरी करवा रहे होते हैं।
एब्लेशन करने से पहले, डॉक्टर उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए इलेक्ट्रोफ़िज़ियोलॉजिक परीक्षण करते हैं जिन्हें नष्ट करने या निकालने की जरूरत है।
इस प्रक्रिया की सफलता अलग-अलग एरिदमियास के लिए अलग-अलग है और अधिक कठिन एरिदमियास (एट्रियल फिब्रिलेशन, एट्रियल टैकीकार्डिया, और वेंट्रीकुलर टैकीकार्डिया) के लिए 60 से 80% के बीच और अधिक प्रतिक्रियाशील एरिदमियास (सुप्रावेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया) के लिए 90 से 95% के बीच है। इस प्रक्रिया को करने में कई घंटे लगते हैं, और व्यक्ति अक्सर उसी दिन घर जा सकता है।