मध्य कान का विवरण

इनके द्वाराTaha A. Jan, MD, Vanderbilt University Medical Center
द्वारा समीक्षा की गईLawrence R. Lustig, MD, Columbia University Medical Center and New York Presbyterian Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जन॰ २०२४
v795657_hi

मध्य कान में ईयरड्रम (टिम्पैनिक झिल्ली) और हवा से भरा एक कक्ष होता है जिसमें तीन हड्डियों की एक श्रृंखला होती है (ऑसिकल्स) जो कान के पर्दा को आंतरिक कान से जोड़ती है (मध्य कान देखें)। मध्य कान की ध्वनि को बढ़ाने का काम करता है, जबकि अंदरूनी कान यांत्रिक ध्वनि तरंगों को इलेक्ट्रिकल संकेत में बदल देता है, जिन्हें श्रवण तंत्रिका (वेस्टिब्यूलोकॉक्लियर या ऑडिटरी तंत्रिका) के माध्यम से मस्तिष्क को भेजा जाता है।

मध्य और आंतरिक कान के विकारों के कारण कई समान लक्षण हो जाते हैं, और मध्य कान के विकार के कारण आंतरिक कान विकार हो सकता है और इसके विपरीत भी।

मध्य कान विकार निम्नलिखित के कारण हो सकता है

डॉक्टर आमतौर पर लोगों के लक्षणों और शारीरिक परीक्षण के आधार पर निदान करते हैं। डॉक्टर एक ओटोस्कोप (कान की कैनाल और कान के पर्दे को देखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक हाथ से पकड़ने वाली रोशनी) से कान की कैनाल और कान के पर्दे की जांच करते हैं और अक्सर सुनने की जांच करते हैं। डॉक्टर संक्रमण, एलर्जी और ट्यूमर के लिए नाक और गले के ऊपरी और मध्य भागों की भी जांच करते हैं।

कान के भीतर का दृश्य

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID