दवा डायनेमिक्स (फ़ार्माकोडायनेमिक्स) में मानव शरीर पर किसी दवा (दवाई) का प्रभाव शामिल होता है।
ड्रग डायनैमिक्स दवाओं के निम्न गुणों का वर्णन करता है:
थेराप्युटिक प्रभाव (जैसे दर्द में आराम और ब्लड प्रेशर में कमी)
दुष्प्रभाव (दवा की क्रिया और रासायनिक इंटरैक्शन देखें)
जहाँ दवा शरीर पर काम करती है (गतिविधि का स्थान)
दवा शरीर पर कैसे काम करती है (क्रिया की क्रियाविधि)
किसी दवा का शरीर पर असर कई कारकों से प्रभावित हो सकता है, जैसे:
व्यक्ति की आयु (आयु बढ़ना और दवाएँ देखें)
किसी व्यक्ति का जेनेटिक मेकअप
जिसका इलाज किया जा रहा है, उसके अतिरिक्त अन्य चिकित्सकीय स्थितियों की मौजूदगी (देखें दवाओं से होने वाली प्रतिक्रिया का विवरण)

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!