प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ, ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ, और बायोइंजीनियर्ड या आनुवंशिक रूप से संशोधित खाद्य पदार्थ

इनके द्वाराShilpa N Bhupathiraju, PhD, Harvard Medical School and Brigham and Women's Hospital;
Frank Hu, MD, MPH, PhD, Harvard T.H. Chan School of Public Health
द्वारा समीक्षा की गईGlenn D. Braunstein, MD, Cedars-Sinai Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित फ़र॰ २०२३
v77136337_hi

प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर (USDA) किसी भी उस कच्चे कृषि उत्पाद को प्रोसेस्ड भोजन के रूप में परिभाषित करता है जो धोने, साफ करने, पिसाई करने, काटने, कतरने, गर्म करने, पाश्चुरीकरण, ब्लीच करने, पकाने, डिब्बाबंद करने, जमाने, सुखाने, निर्जलीकरण, मिश्रण बनाने, पैकेजिंग या अन्य प्रक्रियाओं के तहत भोजन को उसकी प्राकृतिक अवस्था से बदल देती हैं।

इस परिभाषा के आधार पर, दरअसल सभी खाद्य पदार्थों को कुछ हद तक प्रोसेस किया जाता है। हालाँकि, कुछ आधुनिक फ़ूड प्रोसेसिंग खाद्य पदार्थों से पोषक तत्वों को छीन लेती हैं। उदाहरण के लिए, पिसाई चोकर और जीवाणु को निकाल देती है, और इस प्रकार अनाज से फ़ाइबर, आयरन और कई B विटामिन को निकाल देती है। प्रोसेसिंग में अक्सर प्रिज़र्वेटिव (जैसे, बेंजोएट्स, सॉर्बेट्स, नाइट्राइट्स, सल्फ़ाइट्स और साइट्रिक एसिड) जैसे एडिटिव्स भी शामिल होते हैं, कृत्रिम रंग, स्वाद और स्वीटनर्स, स्टेबलाइजर्स, इमुल्सीफ़ायर्स और नमक, मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG), चीनी, फ़ैट और रिफ़ाइंड तेलों सहित सिंथेटिक विटामिन और खनिज और अन्य एडिटिव्स। कुछ खाद्य एडिटिव्स विशेष रूप से बच्चों पर विपरीत प्रभाव डाल सकते हैं।

बहुत ज़्यादा प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ (जैसे, मिठाई, नमकीन स्नैक्स, चीनी वाले-मीठे पेय पदार्थ, खाने के लिए तैयार भोजन और फास्ट फूड) तेजी से आम हो रहे हैं और कई देशों में खाद्य आपूर्ति का लगभग आधा हिस्सा इनका ही होता है। वे सस्ती सामग्री (अस्वास्थ्यकर फ़ैट, रिफ़ाइंड अनाज और स्टार्च, और अतिरिक्त चीनी और नमक सहित) से बने होते हैं जिन्हें अक्सर खाने वाले एडिटिव्स (कृत्रिम रंग, स्वाद और प्रिज़र्वेटिव सहित) के साथ जोड़ा जाता है, ताकि उन्हें सस्ता और अनोखे रूप से स्वादिष्ट बनाया जा सके और शेल्फ लाइफ़ को लंबा किया जा सके। ज़्यादातर में थोड़ा या बिल्कुल भी संपूर्ण आहार नहीं होता। ये खाद्य पदार्थ अधिक खाने और वज़न बढ़ाने को बढ़ावा देते हैं और बहुमूल्य पोषक तत्वों के अभाव वाले होते हैं, इंसुलिन प्रतिरोध के जोखिम को बढ़ाकर शायद अन्य विकार (जैसे, कोरोनरी धमनी रोग, डिप्रेशन, इरिटेबल बाउल सिंड्रोम, कैंसर और यहाँ तक ​​कि समय से पहले मृत्यु) की संभवना को बढ़ाते हैं।

ऑर्गेनिक भोजन

USDA-प्रमाणित ऑर्गेनिक का लेबल लगाने के लिए, ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों को फ़ेडरल दिशानिर्देशों के अनुसार उगाया और प्रोसेस किया जाना चाहिए, जो मिट्टी की गुणवत्ता, पशु-पालन के तौर तरीकों, कीट और खरपतवार नियंत्रण और एडिटिव्स के उपयोग सहित कई कारकों के बारे में बताते हैं। उदाहरण के लिए, मीट को ऑर्गेनिक का लेबल लगाने के लिए, जानवरों का ऐसी परिस्थितियों में पालन किया जाना चाहिए, जो उनके प्राकृतिक व्यवहार (जैसे चरागाह में चरने की क्षमता) को समायोजित करें, उन्हें 100% ऑर्गेनिक चारा और ख़ुराक दिया जाना चाहिए और उन्हें एंटीबायोटिक्स या हार्मोन नहीं दिया जाना चाहिए। USDA ऑर्गेनिक सील के साथ लेबल किए जाने के लिए, किसी उत्पाद में 95% ऑर्गेनिक सामग्री होनी चाहिए।

यद्यपि खाद्य पदार्थों के ऑर्गेनिक होने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों की निश्चितता और सीमा अज्ञात है, लेकिन एंटीबायोटिक्स की गैरमौजूदगी एंटीबायोटिक प्रतिरोध को रोकने में मदद करती है। सिंथेटिक कीटनाशक बच्चों में ऑटिज़्म, ध्यान केन्द्रित करने में कमी/हाइपरएक्टिविटी का विकार (ADHD) और खराब संज्ञानात्मक कौशल के जोखिम को भी बढ़ा सकते हैं। ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों की बढ़ती लागत को रोकने में मदद के लिए एक रणनीति इन्वायरमेंटल वर्किंग ग्रुप (EWG) की कीटनाशक स्तरों की वार्षिक सूची पर विचार करना है जो ख़राब बारह चीज़ों (वे उत्पाद, जो अन्य फसलों की तुलना में अधिक कीटनाशकों से दूषित होते हैं) और स्वच्छ पंद्रह चीज़ों (वे उत्पाद, जिनमें कीटनाशक अवशेषों की सबसे कम मात्रा है) को सूचीबद्ध करते हैं।

बायोइंजीनियर्ड या आनुवंशिक रूप से संशोधित भोजन

बायोइंजीनियर्ड या आनुवंशिक रूप से संशोधित भोजन ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जिनमें आनुवंशिक रूप से संशोधित जीव (GMO) होते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, बायोइंजीनियर्ड या आनुवंशिक रूप से संशोधित भोजन में DNA होता है, जिसे प्रयोगशाला तकनीकों के ज़रिए संशोधित किया गया हो और जिसे पारंपरिक प्रजनन के ज़रिए निर्मित नहीं किया जा सकता या प्रकृति में पाया नहीं जा सकता है। 1990 के दशक की शुरुआत से यू एस खाद्य आपूर्ति में आनुवंशिक रूप से संशोधित खाद्य पदार्थ मौजूद हैं, और मनुष्यों और जानवरों में उनकी सुरक्षा की निगरानी यू. एस. फ़ूड एंड ड्रग एडनिस्ट्रेशन (FDA), इन्वायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी (EPA) और USDA द्वारा की जाती है।

जनवरी 2022 से शुरू, खाद्य पदार्थों को लेबलिंग करने की ज़रूरत है जो बताता हो कि क्या वे बायोइंजीनियर्ड खाद्य पदार्थ हैं। ये खाद्य पदार्थ अक्सर अन्य खाद्य पदार्थों में आम सामग्री वाले ही होते हैं और इन्हें पहचानना मुश्किल हो सकता है।

हालाँकि बायोइंजीनियर्ड खाद्य पदार्थों की खपत से मानव स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है, खाद्य सुरक्षा वकालत करने वाले ग्रुप्स ने एलर्जी के बढ़ने (यदि स्थानांतरित DNA को किसी एलर्जेनिक खाद्य पदार्थ से लिया गया हो) और एंटीबायोटिक प्रतिरोध की वजह से, हर्बीसाइड-प्रतिरोधी फसलों की खपत से उत्पन्न होने वाली चिंताओं को उठाया है कि सैद्धांतिक रूप से संशोधित एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी जीन को मानव पाचन तंत्र में स्थानांतरित किया जा सकता है। WHO ने कहा है कि इस तरह के एंटीबायोटिक प्रतिरोध का जोखिम बहुत कम हैं, लेकिन मामूली नहीं है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID