कॉपर ज़्यादा होना

इनके द्वाराLarry E. Johnson, MD, PhD, University of Arkansas for Medical Sciences
द्वारा समीक्षा की गईGlenn D. Braunstein, MD, Cedars-Sinai Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२५ | संशोधित जुल॰ २०२५
v48767975_hi

कॉपर की अधिकता किसी आनुवंशिक असामान्यता की वजह से हो सकती है जिसमें शरीर से कॉपर नहीं हट पाता है (विल्सन रोग) या कुछेक मामलों में, बहुत ज़्यादा कॉपर के सेवन से।

कॉपर शरीर में ज़्यादातर लिवर, हड्डियों और मांसपेशियों में मौजूद होता है, लेकिन थोड़ा-थोड़ा कॉपर शरीर के सभी ऊतकों में होता है। लिवर शरीर से बाहर निकालने के लिए, पित्त में अतिरिक्त कॉपर भेजता है। कॉपर कई एंज़ाइम का एक कंपोनेंट है, जिनमें इन कामों के लिए ज़रूरी एंज़ाइम भी शामिल हैं:

  • ऊर्जा उत्पादन

  • लाल रक्त कोशिकाएं, हड्डी या कनेक्टिव टिशू (जो अन्य ऊतकों और अंगों को एक साथ बांधता है) बनाने के लिए

  • एंटीऑक्सीडेंट का कार्य (फ़्री रेडिकल से कोशिकाओं को नुकसान होने से बचाते हैं, फ़्री रेडिकल कोशिका की सामान्य गतिविधि से बनने वाले रिएक्टिव बाय-प्रोडक्ट हैं)।

कॉपर ज़्यादा होने की स्थिति (विषाक्तता) कहीं से पाई जा सकती है या विरासत में मिली हो सकती है (जैसे कि विल्सन रोग)।

ज़रूरत से ज़्यादा कॉपर कोई नहीं लेता है। हालांकि ऐसे एसिडिक भोजन या पेय पदार्थ जो कॉपर के बर्तनों, ट्यूबिंग या वाल्व में लंबे समय से रखे हुए हैं, उनमें थोड़ी मात्रा में अतिरिक्त कॉपर हो सकता है जो अनजाने में शरीर में पहुंच सकता है।

अपेक्षाकृत कम मात्रा में कॉपर का सेवन करने से जी मिचलाने, उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बड़ी मात्रा में कॉपर का सेवन करने पर, आमतौर पर आत्महत्या करने के इच्छुक लोग ऐसा करते हैं, गुर्दे को नुकसान पहुंचने, पेशाब बनना बंद होने, और लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने के कारण एनीमिया (हेमोलिटिक एनीमिया) होने और यहां तक कि मृत्यु होने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

शायद ही कभी, बच्चों में लिवर डैमेज या सिरोसिस होता है। यह आमतौर पर, कॉपर या पीतल के बर्तन में दूध उबालने या रखने पर हो सकता है।

कॉपर ज़्यादा होने की स्थिति का निदान

  • रक्त या पेशाब की जांच

  • लिवर की बायोप्सी

डॉक्टर रक्त या पेशाब में कॉपर और सेरुलोप्लाज़्मिन का स्तर मापते हैं। हालांकि, अगर बड़ी मात्रा में कॉपर का सेवन नहीं किया गया है तो आमतौर पर निदान के लिए, कॉपर की मात्रा मापने और लिवर में डैमेज का पता लगाने के लिए लिवर बायोप्सी की ज़रूरत होती है।

कॉपर ज़्यादा होने की स्थिति का इलाज

  • पेट की पम्पिंग करके

  • डाईमरकैप्रोल को एक मांसपेशी में इंजेक्ट करके

  • पेनिसिलमिन

  • हीमोडाइलिसिस

अगर बड़ी मात्रा में कॉपर का सेवन किया गया है, तो पेट में पंपिंग की जाती है।

अगर कॉपर की विषाक्तता से एनीमिया जैसी समस्याएं हुई हैं या किडनी या लिवर को नुकसान पहुंचा है, तो अतिरिक्त कॉपर को हटाने के लिए डाइमर्केप्रॉल को एक मांसपेशी में इंजेक्ट किया जाता है, या फिर कोई ऐसी दवा दी जाती है जो जाकर कॉपर से जुड़ती है, जैसे कि पेनिसिलमिन (मुंह से दी गई)। जिन बच्चों का लिवर डैमेज है, उनका इलाज पेनिसिलिन से किया जाता है।

अगर समय रहते किया जाए, तो हेमोडायलिसिस (एक प्रक्रिया जो रक्त को फ़िल्टर करती है) प्रभावी हो सकता है।

कभी-कभी, इलाज के बावजूद मृत्यु हो जाती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID