बेड रेस्ट के कारण होने वाली समस्या

इनके द्वाराMichael Joseph Pistoria, MEng, DO, Lehigh Valley Hospital - Coordinated Health
द्वारा समीक्षा की गईMichael R. Wasserman, MD, California Association of Long Term Care Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२५ | संशोधित जुल॰ २०२५
v15736918_hi

कोई नियमित शारीरिक गतिविधि किए बिना लंबे समय तक बिस्तर पर रहने से, जैसा कि हॉस्पिटल में हो सकता है, कई समस्याएं हो सकती हैं। (अस्पताल में भर्ती होने के कारण होने वाली समस्याएं भी देखें।)

ब्लड क्लॉट

टांग की चोट, बिस्तर पर आराम, या टांग की सर्जरी के कारण लोग अपनी टांगों का उपयोग नहीं कर पाते हैं। जब पैरों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा होता है, तब रक्त पैरों की नसों से हृदय की ओर बहुत ज़्यादा धीरे प्रवाहित होता है। इस धीमी गति से चलने वाले रक्त में रक्त के थक्के बनने की संभावना अधिक होती है। पैर के रक्त के थक्के (डीप वीनस थ्रॉम्बोसिस) कभी-कभी पैर से फेफड़ों तक जाते हैं और वहां एक रक्त वाहिका को अवरुद्ध करते हैं (जिसे पल्मोनरी एम्बोलिज़्म कहा जाता है)। ये थक्के जानलेवा हो सकते हैं।

ब्लड क्लॉट बनने से रोकने के लिए न्यूमेटिक कंप्रेशन स्टॉकिंग का उपयोग किया जा सकता है। एक इलेक्ट्रिक पंप द्वारा संचालित, ये स्टॉकिंग्स बार-बार पिंडलियों को दबाते हैं और रक्त को नसों में और उसके माध्यम से ले जाते हैं।

जिन रोगियों में रक्त के थक्के बनने का ज़्यादा जोखिम होता है, उन्हें कोई एंटीकोग्युलेन्ट (जैसे हैपेरिन) दिया जा सकता है, जिसे पेट या बांह की त्वचा के नीचे इंजेक्ट किया जाता है। कभी-कभी एंटीकोग्युलेन्ट मुंह से खाने के लिए दी जाती है। एंटीकोग्युलेन्ट रक्त को जमने से रोकने में मदद करते हैं और कभी-कभी इन्हें "ब्लड थिनर" कहा जाता है।

क्या आप जानते हैं...

  • कई अस्पताल में भर्ती लोगों को एंटीकोग्युलेन्ट दिया जाता है, जो त्वचा के नीचे इंजेक्ट किया जाता है, ताकि टांगों में रक्त के थक्के बनने से रोका जा सके जो बाद में फेफड़े तक पहुंचकर वहां रक्त वाहिका को बंद कर सकते हैं।

कब्ज़

जब लोग बिस्तर पर रहते हैं या कम सक्रिय होते हैं, तो मल आंतों और मलाशय (फ़ीस) से होकर और शरीर से बाहर बहुत धीरे-धीरे निकलता है। इस तरह से कब्ज होने की संभावना अधिक होती है। इसके अलावा, हो सकता है कि अस्पताल में भर्ती मरीज़ ऐसी कुछ दवाएँ (जैसे कुछ दर्द निवारक दवाएँ) ले रहे हों, जिनसे कब्ज होता है।

कब्ज़ से बचने के लिए, स्टाफ़ के सदस्य रोगियों को बहुत सारा फ़्लूड पीने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उनके खाने में अतिरिक्त फाइबर या सप्लीमेंट (पूरक) को शामिल किया जाता है। डॉक्टर रोगी से स्टूल सॉफ्टनर या लेक्सेटिव लेने को कह सकते हैं और उसे हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद भी जारी रखना पड़ सकता है।

अवसाद

गंभीर बीमारी से पीड़ित कई लोगों और लंबे समय तक बिस्तर में रहने वाले लोगों को डिप्रेशन की समस्या हो जाती है। लोगों के साथ कम संपर्क होने और असहाय महसूस करने से भी डिप्रेशन हो सकता है।

दबाव के कारण छाले

लंबे समय तक बिस्तर पर एक ही स्थिति में रहने से त्वचा के उन भागों पर दबाव पड़ता है जो बिस्तर को छूते हैं। यह दबाव उन क्षेत्रों में रक्त की आपूर्ति को काट देता है। रक्त की आपूर्ति बहुत अधिक समय तक बंद रहने से ऊतक टूट जाते हैं, जिसके कारण एक प्रेशर सोर (जिसे प्रेशर अल्सर या बैडसोर भी कहा जाता है) हो जाता है। प्रेशर सोर 2 घंटे से कम जितने समय में बनना शुरू हो सकते हैं।

ऐसे लोगों में दबाव के कारण घाव बनने की संभावना अधिक होती है:

  • जो कम-पोषित हैं

  • जिनका अनजाने में पेशाब निकल जाता है (जिन्हें असंयमता की समस्या है)

कम-पोषित होने से त्वचा पतली, शुष्क, सख्त हो जाती है और इसके फटने या टूटने की संभावना अधिक हो जाती है। असंयमित होने के कारण त्वचा मूत्र के संपर्क में आती है, जिससे त्वचा नरम होकर फट सकती है।

प्रेशर सोर आमतौर पर पीठ के निचले हिस्से, टेलबोन, एड़ी, कोहनी और कूल्हों पर होते हैं। प्रेशर सोर गंभीर स्थिति में होने से संक्रमण हो सकता है जो रक्तप्रवाह (सेप्सिस) में फैल जाता है।

अगर किसी रोगी को हिलने-डुलने में कठिनाई होती है, तो स्टाफ़ के सदस्य समय-समय पर बिस्तर में रोगी की स्थिति को बदलते रहते हैं, ताकि प्रेशर सोर को बनने से रोका जा सके। प्रेशर सोर के किसी भी संकेत को पहचानने के लिए त्वचा का निरीक्षण किया जाता है। शरीर के जो हिस्से बिस्तर के संपर्क में हैं, जैसे कि एड़ी, उनकी रक्षा के लिए उन पर पैड्स को रखा जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति के पास पहले से ही प्रेशर सोर हैं, तो एक विशेष बिस्तर जो दबाव को पुनर्वितरित करने के लिए हवा का इस्तेमाल करता है, का इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि दबाव किसी एक क्षेत्र पर बहुत अधिक समय तक न रहे।

कमजोर हड्डियां

जब हड्डियां नियमित रूप से वज़न सहन नहीं कर पाती (यानी, जब लोग ज़्यादा खड़े नहीं होते या चलते नहीं हैं), तो हड्डियां कमज़ोर हो जाती हैं और फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ जाता है।

कमज़ोर मांसपेशियाँ और जोड़ों का अकड़ना

जब मांसपेशियों का इस्तेमाल नहीं होता है, तो वे कमज़ोर हो जाती हैं। बिस्तर पर रहने से जोड़ों—मांसपेशियों और उनके आसपास के ऊतकों (लिगामेंट और टेंडन) में—अकड़न आ सकती है। समय के साथ, मांसपेशियाँ स्थायी रूप से छोटी हो सकती हैं और अकड़े हुए जोड़ स्थायी रूप से झुक सकते हैं—जिसे संकुचन कहा जाता है।

इस दुष्चक्र का परिणाम हो सकता है: लोग एक विकार या सर्जरी के कारण बिस्तर पर रहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप मांसपेशियाँ कमजोर हो जाती हैं और जोड़ों में अकड़न हो जाती है, जिससे हिलना-डुलना (खड़े होने और चलने सहित) और भी मुश्किल हो जाता है।

बेड रेस्ट के कारण होने वाली समस्याओं से बचाव

बेड रेस्ट से संबंधित समस्याओं को रोकने के लिए उठाए गए कदम परेशान करने वाले या बहुत अधिक मेहनत वाले लग सकते हैं, लेकिन अच्छे स्वास्थ्य लाभ के लिए ये आवश्यक हैं।

जितनी जल्दी हो सके और जितना ज़्यादा हो सके, चलने-फिरने से कब्ज़ सहित अधिकांश समस्याओं को रोकने में मदद मिल सकती है। लोगों को जल्द से जल्द बिस्तर से उठने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। अगर रोगी बिस्तर से उठ नहीं पाता है, तो उसे बिस्तर पर बैठना, हिलना-डुलना या व्यायाम करना चाहिए। बिस्तर में ही मांसपेशियों की फ्लेक्सिंग और रिलैक्सिंग से मांसपेशियों को कमज़ोर होने से बचाने में मदद मिल सकती है।

जो लोग अपने-आप व्यायाम नहीं कर सकते हैं, उनके लिए फ़िजियोथेरेपिस्ट या स्टाफ़ का कोई अन्य सदस्य उनके व्यायाम के लिए उनके अंगों को हिलाने-डुलाने का काम करता है। साज-सज्जा, जैसे कि हैंडरेल, बाथरूम में ग्रैब बार्स, उठी हुई टॉयलेट सीट, कम ऊंचाई वाले बिस्तर और कालीन बिछाने से आना-जाना आसान हो सकता है।

बच्चों के लिए, गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और ऊबने या निराशा से बचाने के लिए हॉस्पिटल में अक्सर प्लेरूम होते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID