क्रोनिक किडनी रोग

(क्रोनिक किडनी की विफलता)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जून २०२५
v28289915_hi

आपकी किडनी सेम के आकार के 2 अंग हैं जो मूत्र पैदा करते हैं। वे लगभग आपकी मुट्ठी के आकार की होती हैं और आपके पेट के पीछे, आपकी स्पाइन के पास होती हैं। किडनी आपके शरीर के पानी और खनिज के स्तर को संतुलित करती हैं और आपके रक्त से अपशिष्ट को फ़िल्टर करती हैं।

किडनी की क्रोनिक बीमारी क्या है?

एक क्रोनिक बीमारी वह है जो धीरे-धीरे शुरू होती है और लंबे समय तक रहती है। इसलिए, किडनी की क्रोनिक बीमारी तब होती है जब आपकी किडनी धीरे-धीरे आपके रक्त को फ़िल्टर (साफ) करने, अपशिष्ट को हटाने और मूत्र बनाने की अपनी क्षमता खो देती हैं। आपकी किडनी कई महीनों या वर्षों की अवधि में काम करना बंद कर देती हैं।

यदि आपकी किडनी अचानक काम करना बंद कर देती हैं, तो आपको किडनी की तीव्र ख़राबी होती है। तीव्र किडनी की विफलता जिसमें सुधार नहीं होता है, तो यह क्रोनिक किडनी की बीमारी बन सकती है।

  • डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) क्रोनिक किडनी बीमारी के सामान्य कारण हैं जिसके परिणामस्वरूप किडनी की विफलता हो सकती है

  • लक्षण धीरे-धीरे शुरू होते हैं और इसमें रात में बार-बार पेशाब आना, थकान, पेट में गड़बडी, खुजली और मांसपेशियों की ऐंठन शामिल हो सकती हैं

  • बाद में, आप पेशाब करना बंद कर सकते हैं और भ्रम तथा सांस लेने में परेशानी पैदा कर सकते हैं

  • डॉक्टर आपके रक्त और मूत्र की जांच करके क्रोनिक किडनी बीमारी का निदान करते हैं

  • आपको एक विशेष आहार का पालन करने और दवाएं लेने की ज़रूरत पड़ेगी और अक्सर आपको डायलिसिस (एक मशीन का उपयोग करके रक्त से अवशिष्ट साफ करने तथा अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए) की जरूरत होगी

  • कभी-कभी डॉक्टर एक किडनी ट्रांसप्लांट कर सकते हैं, जो आपको एक नयी किडनी देने की सर्जरी के रूप में होती है

  • यदि आप उपचार नहीं कराते तो किडनी की क्रोनिक बीमारी के कारण मृत्यु हो सकती है

मूत्र पथ

किडनी की क्रोनिक बीमारी की जटिलताओं क्या हैं?

किडनी की क्रोनिक बीमारी कई समस्याओं का कारण बन सकती है:

क्रोनिक किडनी बीमारी के क्या कारण है?

क्रोनिक किडनी बीमारी के क्या लक्षण होते हैं?

आपके लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपकी किडनी की बीमारी कितनी गंभीर है।

हल्की किडनी की बीमारी के लक्षण:

  • रात में कई बार पेशाब करने की जरूरत होना

औसत दर्जे की किडनी की समस्याओं के लक्षण:

  • थका हुआ, कमजोर, भ्रमित और कम सतर्क महसूस करना

  • कम भूख लगना

  • सांस लेने में परेशानी

  • पेट में अस्वस्थता महसूस करना

  • आपके मुंह का स्वाद

किडनी की गंभीर समस्याओं के साथ आपको यह भी हो सकता है:

  • मांसपेशियों की कमजोरी, फड़कना, ऐंठन, और दर्द

  • अपने शरीर के कुछ हिस्सों में चीजों को महसूस कर पाने में असमर्थ होना

  • रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम तब होता है जब आपके पैरों में दर्द या अन्य अनुभूति होती हैं, जैसे कि पैरों में जलन, पैर फैलाना, खिंचाव सामान्य तौर पर रात में जिससे आपको उन्हें हिलाना पड़ता है

  • सोच, भ्रम और सीज़र्स से समस्याएं

  • गंभीर रूप से सांस फूलना

  • कभी-कभी, पसीना आने के बाद त्वचा पर एक सफेद पाउडर बना रहना

  • पूरे शरीर में खुजली

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे क्रोनिक किडनी की बीमारी है या नहीं?

आपका डॉक्टर यह करेगा:

  • आपके रक्त में बनने वाले अपशिष्ट उत्पादों की मात्रा को मापने के लिए रक्त परीक्षण

  • मूत्र परीक्षण

  • आपके किडनी को देखने के लिए अल्ट्रासाउंड

  • कभी-कभी, माइक्रोस्कोप के तहत देखने के लिए आपकी एक किडनी में से एक छोटा सा टुकड़ा लेते हैं (बायोप्सी)

डॉक्टर क्रोनिक किडनी बीमारी का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर उस समस्या का उपचार करते हैं जो क्रोनिक किडनी बीमारी का कारण बन रही है या इसे बदतर बना रही है। आम उपचार हैं:

  • एक विशेष आहार जो सीमित करता है कि आप कितना फ़्लूड, नमक, फ़ॉस्फ़ोरस और पोटेशियम लें

  • फ़्लूड की मात्रा को सीमित करना जो आप हर दिन पीते हैं

  • आप यह बताने के लिए प्रत्येक दिन ख़ुद को तौलते हैं कि आप फ़्लूड को बनाए रख रहे हैं या नहीं

  • आपके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और आपके रक्त में पोटेशियम और फ़ॉस्फ़ोरस के स्तर को संतुलित करने के लिए दवा

  • आपके रक्त से अपशिष्ट और पानी को हटाने के लिए डायलिसिस

  • किडनी ट्रांसप्लांट (एक नई किडनी प्राप्त करने के लिए सर्जरी)

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID