डॉक्टर को बुलाने के कुछ कारण*

समस्या

कॉल करने के कारण

सर्दी या इन्फ्लूएंजा

तरल पदार्थ पचाने में असमर्थता या उल्टी

निगलते वक्त दर्द होना

2 या 3 सप्ताह से ज़्यादा समय तक चलने वाली खाँसी या खांसी में खून आना

कान में दर्द

सांस लेने में कठिनाई

7 दिन से ज़्यादा तक दिखने वाले लक्षण

दस्त लगना

काला मल या मल में खून आना

बच्चों को दिन भर में 6 से 8 बार से अधिक पतला मल होना

7 दिन से ज़्यादा तक दिखने वाले लक्षण

डिहाइड्रेशन के लक्षण (जैसे बहुत सूखा मुँह और बगल, भ्रम, और पेशाब कम आना), विशेष रूप से बच्चों और वृद्ध लोगों में

एब्डॉमिनल दर्द या बुखार > 100.4° (38° C)

पाचन संबंधी समस्याएँ

ऐसा महसूस होना कि भोजन गले में फंस गया है

सीने की जलन में परिवर्तन होना या बढ़ना, विशेष रूप से व्यायाम के दौरान

अक्सर सीने में जलन, डकार, या खट्टी डकार आना

बार-बार मतली या उल्टी

लगातार या गंभीर पेट दर्द

पेट की प्रकृति में बदलाव

मल में रक्त आना या काला मल

सामान्य समस्याएं

लक्षण जो सामान्य गतिविधियों को करने से रोकते हैं, विशेष रूप से काम के दौरान सांस लेने में तकलीफ़ पैदा होना

अस्पष्ट कारणों से वज़न में कमी

चक्कर आना या बेहोशी जैसा महसूस होना

लगातार थकान, खासकर यदि हाल की हो

पसीना आना जो व्यायाम से संबंधित नहीं है, विशेष रूप से अधिक या ठंडा पसीना

सिरदर्द

गंभीर सिरदर्द जो तुरंत ही काफ़ी तेज़ हो जाए

स्मृति हानि या भ्रम

धुंधला या दोहरा दिखना

अस्पष्ट बोली

संतुलन खोना या चक्कर आना

दौरे

हाथ या पैर या चेहरा सुन्न होना या उनमें कमजोरी होना

हाल ही में हुए सिरदर्द के साथ मतली या उल्टी

हृदय की समस्याएं

तीव्र या अनियमित दिल की धड़कन (घबराहट)

सीने में दर्द

सांस लेने में परेशानी

पैर की समस्या

पिंडली में दर्द जो चलने पर बढ़ जाता है

टखनों या पैरों में सूजन, विशेष रूप से एक पैर या पैर की हाल ही में हुई सूजन

मासिक धर्म की समस्या

16 साल की उम्र तक मासिक धर्म शुरू न होना

मासिक धर्म का अचानक रुक जाना

सामान्य से अधिक समय तक मासिक धर्म चलना या बहुत ज़्यादा खून जाना

टैम्पोन का उपयोग करते समय अचानक बीमार महसूस करना

गंभीर या अक्षम कर देने वाली ऐंठन

लाल दाने

100.4° F (38° C) या ज़्यादा बुखार होना

दर्द के साथ चकत्ते, जिसमें सूजन या रिसाव भी हो

साइनुसाइटिस

आँख में या उसके आसपास सूजन या लालिमा

नज़र से जुड़ी समस्याएं

उल्टी होना

पेट में मध्यम या गंभीर दर्द होना

डिहाइड्रेशन के लक्षण, विशेष रूप से बच्चों और वृद्ध लोगों में

हरी या काली उल्टी होना या उल्टी में खून आना

* समस्याओं की सूची और डॉक्टर को बुलाने के कारण केवल एक छोटा सा नमूना है।