परफ़ोरेशन के कुछ कारण

परफ़ोरेशन के कुछ कारण

परफ़ोरेशन का क्षेत्र

कारण

टिप्पणियाँ

पाचन तंत्र में कहीं भी

चोट

बाहरी पदार्थ

भोजन-नली

बलपूर्वक उल्टी

चिकित्सा प्रक्रिया के कारण चोट

इसोफ़ेजियल फटना आमतौर पर एंडोस्कोप, बैलून डाइलेटर या बोगी (पतले सिलेंडर के आकार का उपकरण) के कारण होता है।

मजबूत संक्षारक सामग्री को निगलना

आमतौर पर, बैटरी एसिड या लाइ को निगल लिया जाता है।

पेट या छोटी आंत का पहला खंड (ड्यूडेनम)

पेप्टिक अल्सर की बीमारी

इस क्षेत्र में छिद्र उन लोगों में हो सकता है, जिनमें अल्सर के कोई लक्षण पहले नहीं रहे हों।

मजबूत संक्षारक सामग्री को निगलना

ऐसी सामग्री आमतौर पर छोटी आंत के बजाय पेट को नुकसान पहुंचाती है।

आंत

रुकावट जो आंत को रक्त की आपूर्ति में कटौती करती है (अवरोध करने वाली बाधा)

संभवतः एपेंडिसाइटिस और मेकेल डायवर्टीकुलाइटिस

कोलोन

अवरुद्ध (रुकावट)

रुकावट आमतौर पर कैंसर या प्रभावित मल से होती है।

डाइवर्टिक्युलाइटिस

ऐसे जो लोग प्रेडनिसोन या ऐसी अन्य दवाएँ ले रहे हैं जो प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यूनोसप्रेसेंट) को बाधित करती है, उनमें डायवर्टीकुलाइटिस होने का अधिक जोखिम होता है। हालांकि, इन लोगों में कुछ लक्षण हो सकते हैं।

सूजन संबंधी पेट का रोग (जैसे अल्सरेटिव कोलाइटिस और क्रोन रोग)

बड़ी आंत का विस्तार (जहरीला मेगाकोलोन)

कभी-कभी अपने-आप

पित्ताशय

पित्ताशय की थैली को सर्जरी से हटाने (कोलेसिस्टेक्टॉमी) या लिवर बायोप्सी के दौरान लगने वाली चोट

दुर्लभ मामलों में, पित्ताशय की थैली की सूजन (कोलेसिस्टाइटिस)

चोट पित्ताशय या पित्त नलिकाओं को लग सकती है।