निम्न रक्तचाप के कुछ कारण

शरीर में क्या होता है

कारणों के उदाहरण

ऑटोनॉमिक तंत्रिका प्रणाली निष्क्रिय हो जाती है

एमीलॉयडोसिस

मधुमेह

एकाधिक प्रणालियों की क्षीणता

पार्किंसन रोग

हृदय को वापस होने वाले रक्त प्रवाह का अवरुद्ध होना

गर्भावस्था के दौरान, स्त्रियों के कुछ अवस्थाओं में होने पर इन्फीरियर वेना केवा (पैरों से रक्त ले जाने वाली मुख्य शिरा) पर गर्भाशय का दबाव

शौच या पेशाब करते समय या भारी वजन उठाते समय जोर लगाने पर पेट के दबाव में वृद्धि

रक्त वाहिकाएं फैल जाती हैं (चौड़ी हो जाती हैं)

शराब

कुछ एलर्जी प्रतिक्रियाएं

कुछ अवसाद-रोधी दवाइयाँ, जैसे कि एमीट्रिप्टिलीन

रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करने वाली एंटीहाइपरटेंसिव दवाइयाँ (जैसे कि कैल्शियम चैनल ब्ल़ॉकर, एंजियोटेन्सिन-कन्वर्टिंग एंज़ाइम इन्हिबिटर्स और एंजियोटेन्सिन II रिसेप्टर ब्लॉकर)

जीवाणु संक्रमण, यदि वे गंभीर हैं

गर्मी के संपर्क में आना

तंत्रिका को नुकसान (जैसे कि डायबिटीज, एमिलॉइडोसिस या स्पाइनल कॉर्ड की चोट)

नाइट्रेट्स

रक्त की मात्रा में कमी

दस्त लगना

डाइयुरेटिक्स (ऐसी दवाइयाँ जो शरीर से पानी को निकालने में गुर्दों की मदद करती हैं, जैसे कि फ़्यूरोसेमाइड और हाइड्रोक्लोरोथिएज़ाइड)

अत्यधिक रक्तस्राव

अत्यधिक पसीना आना

अत्यधिक पेशाब लगना (अनुपचारित मधुमेह या एड्रीनल इन्सफीशिएंसी का एक आम लक्षण)

मस्तिष्क के रक्तचाप को नियंत्रित करने वाले केंद्रों की निष्क्रियता

शराब

अवसाद-रोधी (कुछ)

एंटीहाइपरटेंसिव दवाइयाँ जैसे कि मिथाइलडोपा और क्लोनिडाइन

बार्बीट्यूरेट्स

कार्डियाक आउटपुट (हृदय से शरीर में पंप किए गए रक्त की मात्रा) कम हो जाता है

असामान्य हृदय गति

हृदय वाल्व विकार

हृदय की मांसपेशी की क्षति या गड़बड़ी (जैसे कि दिल के दौरे या मायोकार्डाइटिस के कारण)

पल्मोनरी एम्बॉलिज़्म

इन विषयों में