बहुत अधिक पसीना आने के कुछ कारण

बहुत अधिक पसीना आने के कुछ कारण

प्रकार

उदाहरण

कैंसर*

लिम्फ़ोमा, ल्यूकेमिया, कार्सिनॉइड ट्यूमर, अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रंथियों के कुछ ट्यूमर

दवाइयाँ और दूसरे मादक पदार्थ

एंटीडिप्रेसेंट, एस्पिरिन और अन्य बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ़्लेमेटरी दवाएँ (NSAID), डायबिटीज़ की कुछ दवाएँ, कैफ़ीन और थियोफ़ाइलिन

ओपिओइड्स दवाएँ रोकना

हार्मोन संबंधी (एंडोक्राइन) विकार

अधिक सक्रिय थायरॉइड ग्रंथि (हाइपरथायरॉइडिज़्म), ब्लड शुगर लेवल कम होना (हाइपोग्लाइसीमिया), डायबिटीज़ जो तंत्रिकाओं को प्रभावित करती है और पिट्यूटरी ग्रंथि के कुछ विकार या पिट्यूटरी ग्रंथि की कार्यक्षमता को प्रभावित करने वाली दवाओं का इस्तेमाल

संक्रमण*

ट्यूबरक्लोसिस, हृदय संक्रमण (एन्डोकार्डाइटिस) और पूरे शरीर को प्रभावित करने वाले गंभीर फ़ंगल संक्रमण

तंत्रिका तंत्र विकार 

चोटें (जैसे फ़्रे सिंड्रोम†), ऑटोनोमिक तंत्रिका तंत्र का डिस्फ़ंक्शन और मस्तिष्क के कुछ विकार

अन्य‡

गर्भावस्था

रजोनिवृत्ति

चिंता, उत्साह, क्रोध या भय

बुखार

गर्मी से संपर्क

गर्म, मसालेदार चीज़ें खाने के बाद होठों और मुंह के आस-पास पसीना आना (इसे गस्टेटरी स्वेटिंग यानि स्वाद की संवेदना के कारण पसीना आना कहते हैं)

कुछ तरह की सर्जरी

अज्ञात

* ये प्रकार मुख्य रूप से रात में पसीना लाते हैं।

† फ़्रे सिंड्रोम एक तंत्रिका तंत्र विकार है, जो कान के सामने लार ग्रंथियों के लिए पसीने की ग्रंथियों को नियंत्रित करने वाली नसों को क्षति (उदाहरण के लिए, सर्जरी या शिंगल्स के कारण) के परिणामस्वरूप होता है। परिणामस्वरूप, खाना खाते समय लोगों को पसीना आता है और चेहरा लाल हो जाता है।

‡ इन स्थितियों के कारण कुछ हद तक पसीना आना सामान्य हो सकता है।

* ये प्रकार मुख्य रूप से रात में पसीना लाते हैं।

† फ़्रे सिंड्रोम एक तंत्रिका तंत्र विकार है, जो कान के सामने लार ग्रंथियों के लिए पसीने की ग्रंथियों को नियंत्रित करने वाली नसों को क्षति (उदाहरण के लिए, सर्जरी या शिंगल्स के कारण) के परिणामस्वरूप होता है। परिणामस्वरूप, खाना खाते समय लोगों को पसीना आता है और चेहरा लाल हो जाता है।

‡ इन स्थितियों के कारण कुछ हद तक पसीना आना सामान्य हो सकता है।