कान के स्राव के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

नैदानिक दृष्टिकोण

तीव्र स्राव (6 सप्ताह से कम समय तक चलने वाला)

परफ़ोरेटेड ईयरड्रम के साथ एक्यूट ओटाइटिस मीडिया

मोटे, सफेद स्राव शुरू होने पर गंभीर कान के दर्द से काफी राहत मिलती है

सिर्फ डॉक्टर की जांच

क्रोनिक ओटाइटिस मीडिया (तीव्रता से भड़कना)

ईयरड्रम परफ़ोरेशन और/या कोलेस्टीटोमा का इतिहास (मध्य कान में त्वचा की कोशिकाओं का एक कैंसर-रहित विकास), और पिछला स्राव

डॉक्टर की जांच के दौरान ईयरड्रम असामान्य दिखाई देता है

कभी-कभी सिर्फ डॉक्टर की जांच

कभी-कभी उच्च-रिज़ॉल्यूशन टेम्पोरल हड्डी CT स्कैन

सिर की गंभीर चोट या हाल ही में न्यूरोसर्जरी के कारण सेरेब्रोस्पाइनल फ़्लूड का रिसाव

स्पष्ट हाल की सिर की चोट या न्यूरोसर्जरी

फ़्लूड की रेंज क्रिस्टल जितनी साफ से लेकर रक्त तक होती है

सिर के आधार या गैडोलिनियम के साथ MRI सहित सिर के CT स्कैन जैसे इमेजिंग अध्ययन

ओटाइटिस एक्सटर्ना (संक्रामक या एलर्जिक)

संक्रामक: अक्सर तैराकी या चोट के बाद; गंभीर दर्द, कान पर खींचने से बदतर

एलर्जिक: अक्सर ईयर ड्रॉप के उपयोग के बाद; अधिक खुजली और लालिमा, और संक्रामक कारण की तुलना में कम दर्द

ईयरलोब पर विशिष्ट रूप से चकत्ता, जहां स्राव ईयर कैनाल से बाहर निकलता है

दोनों: ईयर कैनाल बहुत लाल, सूजी हुई, और मलबे से भरी हुई; ईयरड्रम सामान्य दिखाई देता है

सिर्फ डॉक्टर की जांच

क्रोनिक स्राव (6 सप्ताह से अधिक समय तक रहने वाला)

ईयर कैनाल का कैंसर

स्राव अक्सर खूनी, हल्का दर्द

कभी-कभी डॉक्टर ईयर कैनाल में वृद्धि देख सकते हैं

आमतौर पर बुजुर्ग लोगों में

कान के ऊतक का हटाना और जांच (बायोप्सी)

कभी-कभी, CT स्कैन या MRI

क्रोनिक ओटाइटिस मीडिया

कान के संक्रमण का इतिहास और आमतौर पर ईयरड्रम परफ़ोरेशन और/या कोलेस्टीटोमा

बाहरी ओटाइटिस की तुलना में कम दर्द

डॉक्टर की जांच के दौरान ईयरड्रम असामान्य दिखाई देता है

कभी-कभी सिर्फ डॉक्टर की जांच

आमतौर पर कान के स्राव के नमूने की कल्चर

यदि कोलेस्टीटोमा का संदेह है, तो MRI

बाहरी चीज

आमतौर पर बच्चों में

खाली करना दुर्गंधयुक्त, मवाद से भरा (प्यूरुलेंट)

बाहरी चीज अक्सर जांच के दौरान दिखाई देती है जब तक कि सूजन और/या स्राव द्वारा दिखाई देना अवरुद्ध न हो

सिर्फ डॉक्टर की जांच

मेस्टोइडाइटिस

अक्सर बुखार, अनुपचारित या अनसुलझे ओटाइटिस मीडिया का इतिहास

मेस्टोइड पर लालिमा, कोमलता

आमतौर पर अकेले डॉक्टर की जाँच

कभी-कभी CT स्कैन

नेक्रोटाइज़िंग बाहरी ओटाइटिस

आमतौर पर लोगों की प्रतिरक्षा कमजोर होती है या डायबिटीज होता है

क्रोनिक गंभीर दर्द

कान के चारों ओर सूजन और कोमलता, ईयर कैनाल में असामान्य ऊतक

कभी-कभी प्रभावित तरफ चेहरे की मांसपेशियों की कमजोरी

CT स्कैन या MRI

आमतौर पर कल्चर

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; MRI = चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग।

इन विषयों में