तेज़ एब्डॉमिनल दर्द वाले लोगों में इतिहास

सवाल जो डॉक्टर पूछते हैं

संभावित जवाब

संभावित कारण या स्रोत

दर्द कहां है?

देखें स्थान के हिसाब से पेट दर्द के कारण

देखें स्थान के हिसाब से पेट दर्द के कारण

दर्द कैसा है?

तेज दर्द की लहरें जो “जान निकाल लेती हैं”

रीनल या बिलीएरी कॉलिक (किडनी या पित्ताशय में रह-रहकर होने वाला दर्द)

उल्टी के साथ धीमे दर्द की लहरें

आँत का अवरोध

पेट का वह दर्द, जो स्थिर हो जाता है

एपेंडिसाइटिस

आंतों की रुकावट को रोकना (वह ब्‍लॉकेज, जो आंतों के लिए रक्त की आपूर्ति में कटौती करती है)

मेसेंटेरिक इस्केमिया (खून के क्लॉट या धमनी में वसायुक्त पदार्थों के बनने के कारण आंतों के हिस्से में रक्त के प्रवाह में ब्‍लॉकेज)

तेज, लगातार दर्द, जो हिलने-डुलने से बढ़े

पेरिटोनाइटिस

प्रचंड दर्द

एओर्टिक डिसेक्शन (एओर्टा की भीतरी परत में कोई छेद)

हल्का दर्द

एपेंडिसाइटिस

डाइवर्टिक्युलाइटिस

गुर्दे का इन्फेक्शन

क्या आपको यह पहले भी था?

हां

बार-बार होने वाली समस्याएं, जैसे अल्सर रोग, गॉल्स्टोन, डायवर्टीकुलाइटिस या मिटेल्शमर्ज़ (ओव्यूलेशन के दौरान दर्द, आमतौर पर मासिक धर्म चक्र के बीच में)

क्या दर्द अचानक शुरू हुआ?

अचानक ("लाइट के स्विच ऑन होने की तरह")

छेद वाला अल्सर

किडनी स्टोन

टूट-फूट वाली अस्थानिक (असामान्य रूप से स्थित) गर्भावस्था

ओवरी की ट्विस्टिंग या टेस्टिक्यूलर टॉर्शन

कुछ टूट-फूट वाली एन्यूरिज्म

कम अचानक ही

अधिकांश अन्य कारण

दर्द कितना गंभीर है?

गंभीर दर्द

किसी अंग में एक छेद (परफ़ोरेशन)

किडनी स्टोन

पेरिटोनाइटिस

पैंक्रियाटाइटिस

गंभीर दर्द लेकिन तुलनात्मक रूप से सामान्य शारीरिक जांच

मेसेंटेरिक इस्केमिया

क्या दर्द आपके शरीर के किसी अन्य हिस्से में जाता है?

दाहिने कंधे की हड्डी

पित्ताशय का दर्द

बाएं कंधे वाली जगह

फटी हुई स्प्लीन

पैंक्रियाटाइटिस

जांघ की हड्डी या योनि

किडनी का दर्द

पीछे

टूट-फूट वाला एओर्टिक एन्यूरिज्म

पैंक्रियाटाइटिस

कभी-कभी छेद वाला अल्सर

क्या दर्द से राहत मिलती है?

एंटासिड

पेप्टिक अल्सर की बीमारी

गैस्ट्राइटिस

जितना हो सके चुपचाप लेटे रहें

पेरिटोनाइटिस

दर्द के साथ और क्या लक्षण होते हैं?

उल्टी, जो दर्द से पहले और दस्त के बाद होती है

आंत्रशोथ

उल्टी में देरी होना, पेट में कोई हलचल नहीं, और गैस पास न होना (पेट फूलना)

अचानक (तीव्र) आंत में रूकावट

गंभीर उल्टी, जो पेट के ऊपरी मध्य भाग, बाएं सीने या कंधे में तीव्र दर्द से पहले होती है

भोजन की नली का छिद्रण