लंबे समय तक शराब पीने के प्रभाव

समस्या के प्रकार

प्रभाव

पोषण से संबंधित (न्यूट्रीशनल)

फोलेट (फोलिक एसिड) की कमी होना

एनीमिया (थकान, कमजोरी और चक्कर आना)

जन्म दोष

थायामिन की कमी होना

न्यूरोलॉजिक नुकसान, मनोभ्रंश, चलने में कठिनाई और आँखों के हिलने-डुलने को नियंत्रित करने में परेशानी होना

आयरन की कमी होना

एनीमिया

नियासिन की कमी होना

पेलैग्रा (त्वचा को नुकसान, दस्त और डिप्रेशन होना)

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल

भोजन-नली

कैंसर

सूजन (इसोफ़ेजाइटिस)

पेट

कैंसर

सूजन (गैस्ट्राइटिस)

अल्सर

लिवर

खून बहने की प्रवृत्ति (कॉग्युलोपैथी)

कैंसर

फैटी लिवर

सूजन (हैपेटाइटिस)

गहरे निशान पड़ना (सिरोसिस)

अग्नाशय

सूजन (पैंक्रियाटाइटिस)

रक्त शर्करा स्तरों का कम होना (हाइपोग्लाइसीमिया)

कार्डियोवैस्कुलर

हृदय

हृदय की धड़कन असामान्य होना (एरिदमिया)

हार्ट फेल होना, कार्डियोमायोपैथी

खून की धमनियाँ

एथेरोस्क्लेरोसिस

उच्च रक्तचाप

स्ट्रोक

न्यूरोलॉजिक

मस्तिष्क

भ्रम की स्थिति

अल्पकालिक स्मृति निर्माण में समस्या होना (हालिया घटनाओं को याद न कर पाना)

साइकॉसिस (असलियत से संबंध छूटना)

तालमेल घट जाना

तंत्रिकाएं

हाथ और पैरों की नसों का खराब होना जो चलने-फिरने (पैरों से चलने की क्षमता में कमी) और सनसनी को नियंत्रित करती हैं।

जनन-मूत्र से संबंधित

प्रजनन अंग

सेक्स करने की इच्छा में कमी

पुरुषों में, स्तनों का बढ़ना, त्वचा चिकनी होना और वीर्यकोष का सिकुड़ना