एड्स से जुड़े हुए, स्थिति के हिसाब से होने वाले सामान्य संक्रमण

एड्स से जुड़े हुए, स्थिति के हिसाब से होने वाले सामान्य संक्रमण

संक्रमण

विवरण

लक्षण

कैंडिडल इसोफ़ेजाइटिस

इसोफ़ेगस का यीस्ट संक्रमण

निगलने में दर्द और छाती में जलन

न्यूमोसिस्टिस जीरोवेकिआय निमोनिया

फ़ंगस न्यूमोसिस्टिस जीरोवेकिआय के साथ फेफड़ों का संक्रमण

सांस लेने में कठिनाई, खांसी और बुखार

टोक्सोप्लाज़्मोसिस

परजीवी टोक्सोप्लाज़्मा गोन्डाई की वजह से संक्रमण, आमतौर पर मस्तिष्क में

सिरदर्द, भ्रम, सुस्ती, मांसपेशियों की कमज़ोरी (हाथ, पैर या चेहरे में), और दौरे

फैला हुआ ट्यूबरक्लोसिस (TB)

फैला हुआ TB, एड्स से संबंधित होता है, जबकि पल्‍मोनरी TB, HIV संक्रमण के किसी भी चरण में हो सकता है

खांसी, बुखार, रात में पसीना, वज़न घटना और सीने में दर्द

माइकोबैक्टीरियम एवियम कॉम्प्लैक्स संक्रमण

ट्यूबरक्लोसिस बैक्टीरिया से मिलते जुलते बैक्टीरिया के साथ आंत या फेफड़ों का संक्रमण

बुखार, वज़न घटना, दस्त और खांसी

क्रिप्टोसपोरीडिओसिस

परजीवी क्रिप्टोस्पोरिडियम के साथ आंत का संक्रमण

दस्त, पेट दर्द, और वज़न घटना

क्रिप्टोकोकल मेनिनजाइटिस

खमीर क्रिप्टोकोकस के साथ मस्तिष्क को कवर करने वाले ऊतकों का संक्रमण

सिरदर्द, बुखार और भ्रम

साइटोमेगालोवायरस संक्रमण

साइटोमेगालोवायरस के साथ आँखों या आंत्र पथ का संक्रमण

आँख: धुंधला दिखाई देना या अंधापन

आंत्र पथ: दस्त और वज़न घटना

एमपॉक्स (पूर्व में मोंकीपॉक्स)

एमपॉक्स वायरस से संक्रमण

दर्दनाक दाने मुंह या जननांगों में शुरू हो सकते हैं और फिर फैल सकते हैं