प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद (पोस्टपार्टम): डॉक्टर को कब बुलाएं

क्षेत्र

लक्षण

संभावित कारण

अस्पताल से छुट्टी

अगर रक्त हर घंटे - 2 घंटे सैनिटरी पैड को भिगोता है

अगर डिस्चार्ज से दुर्गंध आती है

अगर डिस्चार्ज में बहुत बड़े थक्के होते हैं (गोल्फ की गेंद से बड़ा)

ब्लीडिंग (हैमरेज)

गर्भाशय का इन्फेक्शन

तापमान

अगर पहले सप्ताह के दौरान किसी भी समय तापमान 100.4 डिग्री फ़ारेनहाइट (38 डिग्री सेल्सियस) या उससे अधिक है

संक्रमण

पेशाब आना

अगर पेशाब में दर्द होता है (सिर्फ डंक नहीं) या महिलाओं को बहुत बार पेशाब करने की इच्छा होती है

अगर मूत्राशय को पूरी तरह से खाली नहीं किया जा सकता है

मूत्र पथ के संक्रमण

यूरिनरी रिटेंशन

पेट के निचले हिस्से

अगर पहले 5 दिनों के बाद पेट के निचले हिस्से (पेल्विक क्षेत्र के ऊपर) में दर्द या बेचैनी महसूस होती है

गर्भाशय या मूत्राशय का इन्फेक्शन

पीछे

अगर पीठ या बाजू की पसली के पिंजरे के ठीक नीचे दर्द महसूस होता है, खासकर अगर बुखार भी मौजूद हो या पेशाब में दर्द हो

गुर्दे का इन्फेक्शन

स्तन

अगर स्तनों में दूध भराव के बाद स्तन में एक मजबूत गांठ महसूस होती है

एक ब्लॉक्ड मिल्क डक्ट

अगर स्तन दर्दनाक, सूजा हुआ या लाल है या गर्म या कोमल महसूस होता है

ब्रेस्ट इन्फेक्शन (मास्टिटिस)

मूड

अगर एक नई माँ में 2 सप्ताह से अधिक समय तक इनमें से कोई भी लक्षण है:

  • बहुत उदास मूड

  • अत्यधिक थकान

  • बार-बार रोना

  • नींद की समस्या (बहुत अधिक या बहुत कम)

  • भूख नहीं लगना

  • अधिक खाना

  • चिड़चिड़ाहट

  • अपने या अपने नवजात शिशु की देखभाल करने में असमर्थता

प्रसवोत्तर अवसाद

सिज़ेरियन डिलीवरी से चीरा

अगर परेशानी बढ़ जाती है

अगर यह क्षेत्र लाल हो जाता है या सूज जाता है या इसे छूने पर यह कठोर लग सकता है

अगर चीरे से कोई डिस्चार्ज होता है

घाव का इन्फेक्शन

पैर या छाती

अगर पैर सूज गया है या दर्द हो रहा है

अगर एक नई माँ को अचानक, तेज सीने में दर्द या सीने में दर्द होता है जो साँस लेने पर बिगड़ जाता है

अगर सांस लेना मुश्किल हो जाए

पैर या फेफड़े में खून का थक्का

सामान्य

अगर एक नई माँ सिर चकराने जैसा महसूस करती है, बेहोश होती है, या सांस की कमी महसूस करती है

फेफड़ों में खून का थक्का

गंभीर एनीमिया