घुन का काटना

इनके द्वाराRobert A. Barish, MD, MBA, University of Illinois at Chicago;
Thomas Arnold, MD, Department of Emergency Medicine, LSU Health Sciences Center Shreveport
द्वारा समीक्षा की गईDiane M. Birnbaumer, MD, David Geffen School of Medicine at UCLA
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जन॰ २०२५
v28335361_hi

माइट का मकड़ियों से करीबी संबंध है। कभी-कभी परजीवियों की तरह मानव और जानवरों के शरीरों पर लाए जाने वाले, काटने वाले घुन मानवों में बीमारी प्रसारित कर सकते हैं।

(काटने और डंक का परिचय और चिचड़ी का काटना भी देखें।)

घुन के संक्रमण आम होते हैं और चिगर्स (घुन का लार्वा) के काटने के कारण हुए अत्यधिक खुजली वाले चकत्तों, स्कैबीज़ के लिए, दूसरे खुजली वाले चकत्तों, और कुछ अन्य विकारों के लिए जिम्मेदार होते हैं। काटने वाली जगह के आस-पास के ऊतकों पर प्रभाव गंभीरता में अलग-अलग होता है। कुछ एशियाई देशों और ऑस्ट्रेलिया में, चिगर्स स्क्रब टाइफस को प्रसारित करते हैं।

काटने वाले घुन विविध स्रोतों से आते हैं, जिनमें ये शामिल हैं

  • पक्षी

  • रोडेंट

  • बिल्लियाँ, कुत्ते (विशेष रूप से पिल्ले), और खरगोश

  • सूअर

  • चारा, घास, बीज, और पौधों की अन्य सामग्री

कुछ घुन, जैसे स्कैबीज़ पैदा करने वाले, काटते हैं और त्वचा के नीचे दब जाते हैं। डेमोडेक्स घुन के कारण इसके जैसे ही चकत्ते होते हैं (कभी-कभी मेन्ज कहा जाता है)। अन्य माइट, जैसे चिगर या कुछ उड़ने वाले माइट बिल नहीं बनाते हैं।

कुछ घुन काटते नहीं हैं, लेकिन उनके कारण इन जैसी एलर्जिक प्रतिक्रियाएं होती हैं

  • ग्रॉसर्स इच (एलर्जिक कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस), जो उन लोगों को प्रभावित करता है जो भंडारण किए गए अनाज उत्पादों, चीज़, और अन्य खाद्यों को साज-संभाल करते हैं

  • धूल के घुन, जो आमतौर पर तकिया, गद्दों, और कालीन में पाए जाते हैं उनके अपशिष्ट उत्पादों के कारण व्हीज़िंग (सांस की घरघराहट)

घुन के काटने का इलाज

  • खुजली-रोधी दवाएँ, कभी-कभी एंटीबायोटिक्स या परमेथ्रिन या लिंडेन लगाना

खुजली को नियंत्रित करने के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम या खाने वाले एंटीहिस्टामाइन का उपयोग करना। यदि घुन त्वचा में छिप गए हों तो खाने वाले एंटीबायोटिक्स दिए जाते हैं। स्कैबीज़ का इलाज परमेथ्रिन मिश्रित क्रीम या लिंडेन के घोल से किया जाता है। खुजली कम करने के लिए कभी-कभी एक क्रीम का उपयोग किया जाता है जिसमें कॉर्टिकोस्टेरॉइड होता है। यदि परमेथ्रिन या लिंडेन का उपयोग किया जाता है, तो उसे कॉर्टिकोस्टेरॉइड से पहले दिया जाता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID