परिधीय धमनी रोग के कारण धड़, बांहों और पैरों की धमनियों में रक्त प्रवाह कम हो जाता है।
अक्सर, डॉक्टर पैरों की धमनियों में खराब रक्त प्रवाह के लिए परिधीय धमनी रोग शब्द का प्रयोग करते हैं, जो एथेरोस्क्लेरोसिस के कारण होता है। हालांकि, परिधीय धमनी रोग अन्य धमनियों, जैसे कि बांहों की धमनियों, को भी प्रभावित कर सकता है और इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं। मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति करने वाली धमनियों के विकारों पर मस्तिष्कवाहिकीय रोग के रूप में अलग से चर्चा की गई है। पेट की धमनियों में रक्त के प्रवाह में कमी करने वाले विकारों पर एब्डॉमिनल अयोर्टिक ब्रांच ऑक्लूजन के रूप में अलग से चर्चा की गई है।
कारण
परिधीय धमनी रोग का वर्णन निम्न प्रकार से किया जा सकता है:
ऑक्लूसिव परिधीय धमनी रोग किसी ऐसी चीज के कारण होता है, जो धमनियों को शारीरिक रूप से संकुचित या अवरुद्ध कर देती है। सबसे आम वजह एथेरोस्क्लेरोसिस है, जो धमनियों की सतहों में प्लाक बनने की वजह से होता है। प्लाक कोलेस्ट्रॉल, फ़ैटी एसिड और फ़ाइब्रिन (एक क्लॉटिंग प्रोटीन) से बनता है। फ़ाइब्रोमस्कुलर डिस्प्लेसिया, ऑक्लूसिव परिधीय धमनी रोग का एक उदाहरण है जो एथेरोस्क्लेरोसिस के बजाय वाहिका की सतह की कोशिकाओं में असामान्यताओं के कारण होता है।
फंक्शनल परिधीय धमनी रोग में, रक्त का प्रवाह कम हो जाता है क्योंकि धमनियां ठीक से काम नहीं करती हैं। सामान्य तौर पर, बांहों और पैरों की धमनियाँ पर्यावरण में परिवर्तनों, जैसे कि तापमान में परिवर्तन, रक्त प्रवाह में परिवर्तन, या मस्तिष्क के सिग्नलों के साथ प्रतिक्रिया में चौड़ी (फैलती) या संकरी होती (सिकुड़ती) हैं। फंक्शनल परिधीय धमनी रोग आमतौर पर तब होता है जब इन धमनियों को फैलाने और सिकोड़ने वाले सामान्य तंत्र सामान्य से अधिक तीव्र हो जाते हैं। प्रभावित धमनियाँ अधिक कसकर और अधिक बार सिकुड़ती हैं। कभी-कभी, यह रक्त वाहिकाओं की दीवारों के भीतर मांसपेशियों के अचानक, असामान्य संकुचन (ऐंठन) के रूप में होता है। यह ऐंठन एक अस्थायी संकरापन पैदा करती है जिससे रक्त का प्रवाह कम हो जाता है। अधिक दुर्लभ रूप से, यह रोग रक्त वाहिकाओं के भीतर की मांसपेशियों के असामान्य रूप से शिथिल होने के कारण होता है, जिसके कारण धमनियाँ चौड़ी (वैसोडाइलेटेशन) हो जाती हैं। संकुचन में ये परिवर्तन निम्नलिखित कारणों से हो सकते हैं:
रक्त वाहिकाओं में वंशानुगत दोष
धमनियों के फैलने और सिकुड़ने को नियंत्रित करने वाली नाड़ियों में गड़बड़ी (सिम्पेथेटिक तंत्रिका प्रणाली)
चोटें
दवाएँ
एक्रोसायनोसिस, एरिथ्रोमेलाल्जिया, और रेनॉड सिंड्रोम फंक्शनल परिधीय धमनी रोग के उदाहरण हैं।



