मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम के जीवविज्ञान का परिचय

इनके द्वाराAlexandra Villa-Forte, MD, MPH, Cleveland Clinic
द्वारा समीक्षा की गईBrian F. Mandell, MD, PhD, Cleveland Clinic Lerner College of Medicine at Case Western Reserve University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जन॰ २०२५
v728379_hi

मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम मानव शरीर को स्वरूप, स्थिरता और गति देता है। यह हड्डियों (जो स्केलेटन को बनाती हैं), मांसपेशियों, टेंडन, लिगामेंट, जोड़, कार्टिलेज और दूसरे संयोजी ऊतकों से मिलकर बनता है। "संयोजी ऊतक" शब्द का प्रयोग ऐसे ऊतक का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो ऊतकों और अंगों को सहारा देता है और एक साथ बांधकर रखता है। इसके मुख्य घटक कोलेजन और इलास्टिक फ़ाइबर हैं, जो अलग-अलग प्रोटीन से बने होते हैं।

लोगों की उम्र बढ़ने के साथ मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम में कई बदलाव होते हैं (मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम पर उम्र बढ़ने के प्रभाव देखें)।

मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम की मांसपेशियाँ और दूसरे ऊतक

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID