लिगामेंट

इनके द्वाराAlexandra Villa-Forte, MD, MPH, Cleveland Clinic
द्वारा समीक्षा की गईBrian F. Mandell, MD, PhD, Cleveland Clinic Lerner College of Medicine at Case Western Reserve University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जन॰ २०२५
v728464_hi

लिगामेंट, कठोर फ़ाइबर की कॉर्ड हैं, जो संयोजी ऊतक से बनी होती हैं, जिसमें कोलेजन और इलास्टिक फ़ाइबर, दोनों ही होते हैं। इलास्टिक फ़ाइबर से लिगामेंट को कुछ हद तक फैलाया जा सकता है। लिगामेंट, जोड़ों के आसपास होते हैं और उन्हें एक साथ बांध कर रखते हैं। वे सिर्फ़ कुछ दिशाओं में संचालन करने के साथ जोड़ों को मजबूत और स्थिर बनाए रखने में मदद करते हैं। लिगामेंट, एक हड्डी को दूसरी हड्डी से भी जोड़ते हैं (जैसे घुटने के अंदर)।

मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम की मांसपेशियाँ और दूसरे ऊतक

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID