लिम्फ़ोसाइटिक ल्यूकोसाइटोसिस

इनके द्वाराDavid C. Dale, MD, University of Washington
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२३

लिम्फ़ोसाइटिक ल्यूकोसाइटोसिस रक्त में लिम्फ़ोसाइट्स (एक प्रकार की श्वेत रक्त कोशिका) की असामान्य रूप से अधिक संख्या है।

    लिम्फ़ोसाइट्स एक प्रकार की श्वेत रक्त कोशिकाएं हैं जो बैक्टीरिया, वायरस, फफुंद और परजीवी से सुरक्षा सहित प्रतिरक्षा प्रणाली में कई भूमिकाएं निभाती हैं।

    लिम्फ़ोसाइट्स के तीन प्रकार होते हैं

    • B कोशिकाएं (B लिम्फ़ोसाइट्स)

    • T कोशिकाएं (T लिम्फ़ोसाइट्स)

    • प्राकृतिक हत्यारी कोशिकाएं

    इन तीनों प्रकारों को संक्रमण या कैंसर की प्रतिक्रिया में बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, कुछ मामलों में केवल विशिष्ट प्रकार का लिम्फ़ोसाइट बढ़ता है।

    लिम्फ़ोसाइट्स की संख्या में वृद्धि का सबसे सामान्य कारण निम्न है

    कुछ जीवाणु संक्रमण, जैसे कि ट्यूबरक्लोसिस, भी संख्या को बढ़ा सकते हैं। कुछ प्रकार के कैंसर, जैसे कि लिम्फ़ोमा और एक्‍यूट या पुराने लिम्फ़ोसाइटिक ल्यूकेमिया, रक्तप्रवाह में अविकसित लिम्फ़ोसाइट्स (लिम्फ़ोब्लास्ट्स) या लिम्फ़ोमा कोशिकाओं को रिलीज करके लिम्फ़ोसाइट्स की संख्या बढ़ा सकते हैं। ग्रेव्स रोग और क्रोन रोग के कारण भी रक्तप्रवाह में लिम्फ़ोसाइट्स की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

    लिम्फ़ोसाइट्स की बढ़ी हुई संख्या से आमतौर पर लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। हालांकि, लिम्फ़ोमा और कुछ ल्यूकेमिया से पीड़ित लोगों में, लिम्फ़ोसाइट्स में वृद्धि से बुखार, रात को पसीना आना और वजन कम हो सकता है। इसके अलावा, संक्रमण या अन्य बीमारी से लक्षण हो सकते हैं, जिसके कारण बजाय लिम्फ़ोसाइट्स में वृद्धि के लिम्फ़ोसाइट्स की संख्या में वृद्धि होती है।

    जब किसी संक्रमण का संदेह होता है, तो डॉक्टर रक्त परीक्षण कर सकते हैं। जब डॉक्टरों को लिम्फ़ोसाइट्स की संख्या में वृद्धि का पता चलता है, तो रक्त के नमूने की माइक्रोस्कोप से जांच की जाती है, ताकि यह तय किया जा सके कि रक्त में लिम्फ़ोसाइट्स सक्रिय दिखाई देते हैं या नहीं (जैसा कि वायरल संक्रमण की प्रतिक्रिया में होता है) या क्या वे अविकसित या असामान्य दिखाई देते हैं (जैसा कि कुछ ल्यूकेमिया या लिम्फ़ोमा में होता है)। रक्त परीक्षण से विशिष्ट प्रकार के लिम्फ़ोसाइट (T कोशिकाओं, B कोशिकाओं, प्राकृतिक हत्यारी कोशिकाओं) की पहचान भी हो सकती है जिनको मुख्य समस्या को निर्धारित करने में सहायता के लिए बढ़ाया जाता है।

    लिम्फ़ोसाइटिक ल्यूकोसाइटोसिस के लिए इलाज कारण पर निर्भर करता है।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID