HealthDay
स्वस्थ रहन - सहन

कोएंज़ाइम Q10

इनके द्वाराLaura Shane-McWhorter, PharmD, University of Utah College of Pharmacy
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन. २०२२

कोएंज़ाइम Q10 क्या होता है?

कोएंज़ाइम Q10 (उबीक्विनोन) एक एंज़ाइम है, जो शरीर में स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होता है। इसका इस्तेमाल कोशिकाओं द्वारा ऊर्जा का उत्पादन और प्रबंधन करने के लिए किया जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव भी होता है। एंटीऑक्सिडेंट्स, कोशिकाओं को फ़्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं, जो कोशिका की सामान्य गतिविधि के दौरान उत्पादित ऐसे बाय-प्रोडक्ट हैं, जो रासायनिक रूप से बहुत ज़्यादा सक्रिय होते हैं।

बुज़ुर्गों और जिन लोगों में क्रोनिक बीमारियां हैं, जैसे कि हृदय की समस्याएं, कैंसर, पार्किंसन रोग, डायबिटीज, HIV संक्रमण या एड्स और मस्कुलर डिस्ट्रॉफ़ी, ऐसा माना जाता है कि उनमें कोएंज़ाइम Q10 के स्तर कम होते हैं। हालांकि, इसकी जानकारी नहीं है कि इन स्तरों के कम होने से इन विकारों पर कोई प्रभाव पड़ता है या नहीं।

  • शरीर में स्वाभाविक रूप से बनने के अलावा, कोएंज़ाइम Q10 खाद्य पदार्थों, जैसे मांस, मछली और वनस्पति तेलों में भी होता है।

  • कोएंज़ाइम Q10 सिंथेटिक रूप में डाइटरी सप्लीमेंट के रूप में उपलब्ध कराया जाता है।

(डाइटरी सप्लीमेंट का विवरण भी देखें।)

कोएंज़ाइम Q10 के बारे में क्या दावे किए जाते हैं?

कोएंज़ाइम Q10 को इसके एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव और ऊर्जा मेटाबोलिज़्म में भूमिका के कारण उपयोगी माना जाता है। एंटीऑक्सिडेंट्स, कोशिकाओं को फ़्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं, जो कोशिका की सामान्य गतिविधि के दौरान उत्पादित ऐसे बाय-प्रोडक्ट हैं, जो रासायनिक रूप से बहुत ज़्यादा सक्रिय होते हैं।

इसके लाभों का समर्थन करने वाले यह दावा करते हैं कि कोएंज़ाइम Q10 (CoQ10) से त्वचा की दिखावट, व्यायाम करने की क्षमता, प्रजनन क्षमता, मस्तिष्क, और फेफड़ों के स्वास्थ्य के साथ-साथ माइग्रेन की स्थिति में सुधार होता है। खासतौर पर, ऐसा माना जाता है कि लोगों को इससे इन स्वास्थ्य स्थितियों में लाभ मिलता है

कुछ कैंसर कीमोथेरेपी दवाओं (जैसे डॉक्सोर्यूबिसिन और डॉनॉरूबिसिन) के ज़हरीले प्रभाव से हृदय की रक्षा करने में भी कोएंज़ाइम Q10 मदद कर सकता है। इसके लाभों का समर्थन करने वाले यह भी दावा करते हैं कि स्टेटिन लेने से होने वाले मांसपेशियों के लक्षणों को भी कोएंज़ाइम Q10 कम कर सकता है।

क्या कोएंज़ाइम Q10 से कोई फ़ायदा होता है?

चूंकि कुछ रोगियों में कोएंज़ाइम Q10 का स्तर कम होता है, लेकिन वैज्ञानिकों ने अध्ययन किया है कि क्या कोएंज़ाइम Q10 की खुराक से सच में स्वास्थ्य लाभ होता भी है या नहीं। ये अध्ययन निर्णायक नहीं हैं। कुछ शुरुआती अध्ययनों से पता चलता है कि कोएंज़ाइम Q10 में सुरक्षात्मक गुण हो सकते हैं, लेकिन अभी इस दिशा में और ज़्यादा जांच की जानी ज़रूरी है।

  • 2014 की समीक्षा में हुए 7 अध्ययनों की समीक्षा में निष्कर्ष निकाला गया कि दिल के दौरे के लिए CoQ10 के लाभों का समर्थन या खंडन करने वाला कोई प्रमाण मौजूद नहीं था; वहीं दूसरी ओर, 2017 की समीक्षा में हुए 14 ट्रायल के बारे में कहा गया है कि CoQ10 लेने वालों की व्यायाम करने की क्षमता ज़्यादा थी और प्लेसिबो के साथ इलाज करने वालों की तुलना में वे ज़्यादा समय तक जीवित रहे।

  • कैंसर कीमोथेरेपी दवाओं, जैसे डॉक्सोर्यूबिसिन और डॉनॉरूबिसिन के ज़हरीले प्रभाव से हृदय की रक्षा करने में भी कोएंज़ाइम Q10 मदद कर सकता है।

  • कोएंज़ाइम Q10 का एक ऐसी दवा के रूप में भी अध्ययन किया गया है जो मांसपेशियों की समस्याओं (स्टेटिन से संबंधित मांसपेशियों की समस्याओं सहित), कमज़ोरी, ऐंठन और दर्द से छुटकारा पाने में मदद करती है, लेकिन इसकी प्रभावशीलता स्पष्ट नहीं है।

कोएंज़ाइम Q10 से कौन से दुष्प्रभाव हो सकते हैं?

दुष्प्रभाव आम तौर पर कम लोगों में ही होते हैं, लेकिन कुछ लोगों में ये हो सकते हैं

  • पाचन-संबंधित लक्षण, जैसे पेट में दर्द, जी मिचलाना, सीने में जलन, दस्त और उल्टी

  • केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के लक्षण, जैसे चक्कर आना, हल्की संवेदनशीलता, चिड़चिड़ापन और सिरदर्द

  • त्वचा में खुजली होना

  • लाल दाने

  • भूख नहीं लगना

  • थकान

  • फ़्लू जैसे लक्षण

कोएंज़ाइम Q10 के साथ कौन से दवा इंटरैक्शन होते हैं?

कोएंज़ाइम Q10 सप्लीमेंट कुछ एंटीहाइपरटेंसिव (ब्लड प्रेशर कम करने वाली दवाएँ) और कीमोथेरेपी दवाओं के संपर्क में आ सकती हैं।

चूंकि कोएंज़ाइम Q10 वारफ़ेरिन की प्रभावशीलता को कम करता है, इसलिए यह एंटीकोग्युलेन्ट वारफ़ेरिन लेने वाले लोगों में खून के थक्के बनने के जोखिम को बढ़ा सकता है।

सलाहें

कुछ कैंसर कीमोथेरेपी दवाओं (जैसे डॉक्सोर्यूबिसिन और डॉनॉरूबिसिन) के ज़हरीले प्रभाव से हृदय की रक्षा करने में कोएंज़ाइम Q10 मदद कर सकता है।

कोएंज़ाइम Q10 बहुत सुरक्षित लगता है।

वारफ़ेरिन लेने वाले लोगों को कोएंज़ाइम Q10 लेने से पहले, अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।