लिम्फ़ॉइड इंटरस्टीशियल निमोनिया

(लिम्फ़ॉइड इन्टर्स्टिशल निमोनाइटिस)

इनके द्वाराJoyce Lee, MD, MAS, University of Colorado School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२३

लिम्फ़ॉइड इन्टर्स्टिशल निमोनिया एक असाधारण फेफड़े का रोग है जिसमें परिपक्व लिम्फ़ोसाइट्स (एक प्रकार की सफेद रक्त कोशिका) फेफड़े की वायु की थैलियों (एल्विओलाई) में जमा हो जाते हैं।

  • लोगों को आमतौर पर खाँसी आती है और सांस लेने में कठिनाई होती है।

  • निदान के लिए सीने के एक्स-रे, कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी, पल्मोनरी कार्य के परीक्षण, और अक्सर ब्रोंकोस्कोपी, बायोप्सी, या दोनों की आवश्यकता होती है।

  • इलाज में कॉर्टिकोस्टेरॉइड, इम्युनोसप्रेसेंट, या दोनों शामिल होते हैं।

(आइडियोपैथिक इन्टर्स्टिशल निमोनिया का विवरण भी देखें।)

लिम्फ़ॉइड इन्टर्स्टिशल निमोनिया आइडियोपैथिक इन्टर्स्टिशल निमोनिया का एक रूप होता है। यह बच्चों में हो सकता है, आमतौर पर उनमें जिन्हें ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (HIV) इंफ़ेक्शन या दूसरी इम्यूनोडिफिशिएंसी है। लिम्फ़ॉइड इन्टर्स्टिशल निमोनिया वयस्कों में भी हो सकता है, अक्सर उनमें जो ऑटोइम्यून विकार वाले हों जैसे प्लाज़्मा सेल विकार, शोग्रेन सिंड्रोम, हाशिमोटो थायरॉइडाइटिस, रूमैटॉइड अर्थराइटिस, और सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (ल्यूपस)। स्त्रियाँ और लड़कियाँ आमतौर पर प्रभावित होती हैं। प्रभावित वयस्कों की औसत उम्र 54 है।

लिम्फ़ॉइड इन्टर्स्टिशल निमोनिया के लक्षण

बच्चों में खाँसी और व्यायाम करने की क्षमता में गिरावट विकसित हो जाती है, और हो सकता है वे बढ़ न सकें और उनका वज़न न बढ़े। वयस्कों में महीनों तक, और कुछ मामलों में वर्षों तक, सांस लेने में कठिनाई और खाँसी विकसित हो जाती है। कम आम लक्षणों में वज़न की कमी, बुखार, जोड़ का दर्द, और रात में पसीना शामिल होते हैं।

लिम्फ़ॉइड इन्टर्स्टिशल निमोनिया का निदान

  • सीने की कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी

निदान में सीने के एक्स-रे, कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT), और पल्मोनरी कार्य के परीक्षण की आवश्यकता होती है। पल्मोनरी कार्य के परीक्षण आमतौर पर वायु की उस मात्रा को दिखाते हैं जितनी फेफड़े धारण कर पाते हैं। डॉक्टर कभी-कभी ब्रोंकोस्कोपी करते हैं और फेफड़े के भागों को लवणयुक्त पानी के घोल से धोते हैं और फिर परीक्षण के लिए धोए हुए घोल (ब्रोंकोएल्विओलर लैवेज) को एकत्र करते हैं।

खून के परीक्षण उनके खून के प्रोटीन में असामान्यताओं को उजागर कर सकते हैं जिससे निदान को प्रमाणित करने में मदद मिल सकती है। अगर नहीं, तो फेफड़े की बायोप्सी ज़रूरी होती है।

लिम्फ़ॉइड इन्टर्स्टिशल निमोनिया का इलाज

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड या इम्युनोसप्रेसेंट दवाइयाँ

प्रॉग्नॉसिस का पूर्वानुमान करना कठिन होता है। विकार अपने आप ठीक हो सकता है या इलाज के बाद, या यह बढ़ कर फेफड़े का फ़ाइब्रोसिस या लिम्फ़ोमा (एक कैंसर) बन सकता है।

इलाज कॉर्टिकोस्टेरॉइड, इम्युनोसप्रेसेंट दवाओं (जैसे एज़ेथिओप्रीन या साइक्लोफ़ॉस्फ़ामाइड), या दोनों के साथ होता है, लेकिन इन दवाइयों का असर पता नहीं है।