ऐसे लक्षण या समस्याएं जो यात्रा के दौरान विकसित होते हैं और व्यक्ति के घर लौटने तक कम नहीं होते, उनके लिए चिकित्सीय ध्यान देने की आवश्यकता होती है। यात्रा के दौरान लोगों को होने वाले कुछ विकार तब तक नहीं दिखाई देते, जब तक वे घर नहीं लौट आते।
यात्रा के बाद सबसे ज़्यादा होने वाली चिकित्सीय समस्या है
लगातार होने वाला ट्रेवलर्स डायरिया
सबसे ज़्यादा एक से दूसरे व्यक्ति को होने वाली बहुत गंभीर बीमारियां हैं
यौन संचारित संक्रमण, जिसमें HIV संक्रमण शामिल है
यात्रा संबंधी कुछ परेशानियां यात्रा के बाद शुरू हो सकती हैं। कुछ लक्षण, किसी व्यक्ति के वापस आने के कुछ सप्ताह या महीनों बाद विकसित हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रा के बाद बुखार होना बहुत आम है। उदाहरण के लिए, मलेरिया होने के कुछ दिनों बाद बुखार आ सकता है। हालांकि यात्रा और नए लक्षणों के बीच संबंध अक्सर स्पष्ट नहीं होता है, लेकिन हाल की यात्रा की जानकारी निदान करने में बहुत मददगार साबित हो सकती है। इसलिए, लोगों को किसी भी चिकित्सीय समस्या का अनुभव होने पर अपने डॉक्टर को हाल की यात्रा के बारे में बताना चाहिए।
द इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ ट्रेवल मेडिसिन (www.istm.org) में ट्रेवल क्लीनिक की लिस्ट है। इनमें से कई क्लीनिक को उन यात्रियों की सहायता करने में महारत हासिल है जो घर लौटने के बाद भी बीमार हैं।