येलो फीवर (पीत-ज्वर)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२२

पीला बुखार क्या है?

पीला बुखार एक वायरल संक्रमण है जो मच्छरों द्वारा फैलाया जाता है।

  • संक्रमित मच्छर के काटने से आपको पीला बुखार हो जाता है

  • मध्य अफ़्रीका, मध्य अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के ट्रॉपिकल क्षेत्रों में मच्छर पीले बुखार ले जाते हैं

  • यह सिरदर्द, चक्कर आना, मांसपेशियों में दर्द और बुखार का कारण बनता है

  • कभी-कभी, आपकी त्वचा और आँखें पीली (पीलिया) हो जाती हैं, क्योंकि बीमारी आपके लिवर को प्रभावित करती है

  • पीला बुखार घातक हो सकता है, अगर यह आपके आंतरिक अंगों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है

  • पीले बुखार को रोकने के सर्वोत्तम तरीके वैक्सीन (टीका) प्राप्त करना और मच्छर के काटने से बचना है

पीला बुखार होने का क्या कारण है?

पीला बुखार एक वायरस के कारण होता है। वायरस कुछ जानवरों द्वारा ले जाया जाता है जो दक्षिण अमेरिका और अफ़्रीका के ट्रॉपिकल क्षेत्रों में रहते हैं। जब कोई मच्छर किसी संक्रमित जानवर या व्यक्ति को काटता है, तो वह वायरस को उठा लेता है और इसे अगले व्यक्ति जिसे वे काटता है उसे दे देता है।

पीले बुखार के क्या लक्षण हैं?

कुछ लोगों में कोई लक्षण नहीं होते हैं।

शुरुआती लक्षणों में शामिल हैं:

  • अचानक सिरदर्द, बुखार, ठंड लगना और मांसपेशियों में दर्द

  • कमज़ोरी और चक्कर आना

  • अपना पेट खराब महसूस होना और उल्टी आना

ये लक्षण कुछ दिनों के बाद दूर हो जाते हैं। ज़्यादातर लोगों में कोई अधिक लक्षण नहीं होते हैं और वह पीले बुखार से ठीक हो जाते हैं। अन्य लोगों में अधिक गंभीर लक्षण मिलते हैं।

गंभीर मामलों में, वायरस आपके कई अंगों को प्रभावित कर सकता है, जिसमें आपका लिवर, किडनी और हृदय शामिल हैं। पीले बुखार के बाद के लक्षणों में शामिल हैं:

  • तेज़ बुखार

  • खून की उल्टी करना

  • त्वचा और आँखों का पीला पड़ना (पीलिया)

  • आपकी नाक, मुंह या आंतों से खून बहना

  • बहुत ही कम ब्लड प्रेशर

  • दौरे और कोमा (गंभीर बीमारी में)

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे पीला बुखार है?

अगर आपको लक्षण हैं और आप ऐसे क्षेत्र में हैं जहां पीले बुखार के मामले हैं, तो डॉक्टरों को पीले बुखार का संदेह हो सकता है। निश्चित रूप से जानने के लिए, वे रक्त टेस्ट करेंगे।

डॉक्टर पीले बुखार का इलाज कैसे करते हैं?

पीले बुखार का कोई इलाज नहीं है। डॉक्टर आपके लक्षणों का इलाज करेंगे और आपको यह देंगे:

  • आपके ब्लड प्रेशर को बनाए रखने के लिए नस द्वारा तरल पदार्थ

  • रक्तस्राव का इलाज करने या रोकने के लिए दवाएँ, जैसे कि विटामिन K, जो आपके रक्त को थक्का बनाने में मदद करता है

  • कभी-कभी, आपको अपनी किडनी की जगह काम करने के लिए और अपने शरीर से अपशिष्ट को हटाने के लिए एक मशीन (डायलिसिस) पर रखेंगे

  • आपको स्क्रीन किये जा चुके कमरे में रखेंगे और मच्छरों को अन्य लोगों में वायरस फैलाने से रोकने के लिए बग स्प्रे के साथ स्प्रे किया गया है

मैं पीले बुखार को कैसे रोक सकता हूं?

मच्छर के काटने से बचें

अगर आप पीले बुखार वाले क्षेत्रों में रहते हैं या यात्रा करते हैं, तो मच्छर के काटने से बचने के लिए यह कदम उठाएं:

  • DEET वाले बग स्प्रे को अपनी त्वचा को स्प्रे करें

  • अपने कपड़ों को एक कीट विकर्षक के साथ स्प्रे करें या भिगोएं जिसमें परमेथ्रिन होता है

  • मच्छरदानी का इस्तेमाल करें

  • लंबी बाजू की शर्ट और लंबी पैंट पहनें

  • अगर ज़रूरत न हो, तो बाहर जाने से बचें

अगर आप पीले बुखार वाले क्षेत्र में जा रहे हैं, तो वैक्सीन प्राप्त करें

पीले बुखार को रोकने के लिए एक वैक्सीन उपलब्ध है और जाने से 3 से 4 सप्ताह पहले लिया जाना चाहिए।

  • संयुक्त राज्य अमेरिका में, पीले बुखार का टीका पूरे देश में स्थित यात्रा दवा क्लीनिकों में दिया जाता है

  • 6 महीने से कम उम्र के शिशुओं, गर्भवती महिलाओं या कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के छोड़कर अधिकांश लोग वैक्सीन प्राप्त कर सकते हैं—वैक्सीन प्राप्त करने के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें