इसोफ़ेजियल एट्रेसिया और ट्रेकियोइसोफ़ेजियल फ़िस्टुला

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२२

इसोफ़ेजियल एट्रेसिया और ट्रेकियोइसोफ़ेजियल फ़िस्टुला क्या हैं?

इसोफ़ेगस वह ट्यूब है, जो आपके मुंह से आपके पेट तक भोजन और तरल पदार्थ पहुँचाता है। एट्रेसिया एक जन्मजात दोष है जिसमें ओपनिंग या पेसेज संकरा या ब्लॉक हो जाता है। इसोफ़ेजियल एट्रेसिया एक जन्मजात दोष है जिसमें आपका बच्चा एक संकरे या बंद इसोफ़ेगस के साथ पैदा होता है, इसलिए भोजन पेट में नहीं जा पाता है।

ट्रेकिया आपकी श्वासनली है। फ़िस्टुला 2 अंगों को जोड़ने वाला छेद होता है। ट्रेकियोइसोफ़ेजियल फ़िस्टुला इसोफ़ेगस और विंडपाइप (श्वासनली) के बीच एक सुराख होता है, तो जब बच्चा निगलता है, भोजन बच्चे के श्वासनली और फेफड़ों में चला जाता है।

बच्चों को आमतौर पर दोनों समस्याएँ होती हैं।

  • डॉक्टरों को इसोफ़ेजियल एट्रेसिया और ट्रेकियोइसोफ़ेजियल फ़िस्टुला के होने की वजह नहीं पता है, लेकिन ये समस्याएं अक्सर अन्य जन्मजात दोषों के साथ होती हैं

  • खाने की कोशिश करते समय आपका बच्चा खाँसता है या उसका दम घुटता है

  • डॉक्टर इस दोष को ठीक करने के लिए सर्जरी करते हैं

एट्रेसिया और फ़िस्टुला: इसोफ़ेगस में समस्या

इसोफ़ेजियल एट्रेसिया में, इसोफ़ेगस संकीर्ण हो जाती है या अंधे अंत में आ जाती है। यह पेट से नहीं जुड़ता है, जैसा कि सामान्य रूप से इसे जुड़ना चाहिए। ट्रेकियोइसोफ़ेजियल फ़िस्टुला का इसोफ़ेगस और ट्रेकिया (जो फेफड़ों की ओर जाती है) के बीच एक असामान्य संबंध होता है।

इसोफ़ेजियल एट्रेसिया और ट्रेकियोइसोफ़ेजियल फ़िस्टुला के क्या लक्षण होते हैं?

इसोफ़ेजियल एट्रेसिया के लक्षण नीचे दिए गए हैं:

  • जब आपका बच्चा दूध पीता है, तो खांसी, घुटन और लार आना

ट्रेकियोइसोफ़ेजियल फ़िस्टुला खतरनाक है क्योंकि निगला हुआ भोजन और लार छेद के माध्यम से आपके बच्चे के श्वासनली और फेफड़ों में चला जाता है और जिसके कारण निम्न परेशानी होती है:

  • खांसी, घुटन और सांस लेने में परेशानी

  • कभी-कभी, एक प्रकार का निमोनिया होना (एस्पिरेशन निमोनिया)

  • खून में ऑक्सीजन का स्तर निम्न होने से बच्चे की त्वचा का रंग नीला पड़ना

डॉक्टर कैसे पता लगाएँगे कि मेरे बच्चे को इसोफ़ेजियल एट्रेसिया और ट्रेकियोइसोफ़ेजियल फ़िस्टुला है या नहीं?

गर्भावस्था के दौरान नियमित अल्ट्रासाउंड से डॉक्टरों को इन समस्याओं का शक हो सकता है। जन्म के बाद वे कुछ टेस्ट करेंगे जैसे कि:

  • आपके बच्चे के इसोफ़ेगस में एक ट्यूब डालकर यह देखेंगे कि कहीं नली पेट से ब्लॉक तो नहीं है

  • गले और सीने का एक्स-रे

डॉक्टर इसोफ़ेजियल एट्रेसिया और ट्रेकियोइसोफ़ेजियल फ़िस्टुला के इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर इन समस्याओं के इलाज के लिए सर्जरी करते हैं। इसोफ़ेजियल एट्रेसिया के लिए, वे आपके बच्चे के इसोफ़ेगस और पेट के बीच एक कनेक्शन करेंगे। ट्रेकियोइसोफ़ेजियल फ़िस्टुला के लिए, वे इसोफ़ेगस और श्वासनली के बीच के कनेक्शन को बंद कर देंगे।