सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस क्या है?
सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस की वजह से आपकी त्वचा, जोड़ों, अंगों और रक्त वाहिकाओं में निशान पैदा हो जाते हैं।
सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस बहुत कम दिखाई देता है
यह पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक आम तौर पर मिलता है और आमतौर पर 20 से 50 वर्ष की उम्र के लोगों में होता है
सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस से त्वचा कस सकती है और सख्त हो सकती है और इससे अन्य अंगों को नुकसान पहुंच सकता है
इससे आपको अपने शरीर के सिर्फ़ एक ही हिस्से में समस्या हो सकती है या आपके पूरे शरीर में कई अंगों में समस्याएँ हो सकती है
सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस समय बीतने के साथ बिगड़ता जाता है, लेकिन उपचार से आपके लक्षण कम हो सकते हैं
सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस की वजहें कौन सी हैं?
सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस तब होता है, जब आपका ऊतक बहुत अधिक कोलेजन और अन्य प्रोटीन बनाने लगता है। कोलेजन ऐसा प्रोटीन है, जिससे आपकी त्वचा, नाखून, बालों, टेंडन और अन्य ऊतकों की संरचना बनाने में मदद मिलती है। बहुत अधिक कोलेजन से कठोरता और निशान पैदा हो सकते हैं।
डॉक्टरों को यह पता नहीं है, कि सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस होने की क्या कारण हैं।
सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस के लक्षण कौन से हैं?
इसके लक्षणों में ये शामिल हो सकते हैं:
त्वचा में आमतौर पर आपकी उंगलियों में सूजन होना, इसका मोटा हो जाना और इसकी कसावट बढ़ जाना
ठंड लगने पर अंगुलियों का पीला होना, उनमें झुनझुनी होना और सुन्न हो जाना (रेनॉड सिंड्रोम)
सीने में जलन
निगलने में कठिनाई
सांस लेने में परेशानी
आपके जोड़ों में दर्द और पीड़ा होना
कभी-कभी मांसपेशियों में दर्द और कमजोरी होना
© Springer Science+Business Media
सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस से शरीर के दूसरे अंगों, जैसे जोड़ों, फेफड़ों, डाइजेस्टिव सिस्टम, हृदय और किडनी में बहुत अधिक घाव पैदा हो सकते हैं, और उनके लिए ठीक से काम करने में रुकावट पैदा होती है। जब इससे रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचने लगता है, तो ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।
इन लक्षणों से पीड़ित कुछ लोगों को मिक्स्ड कनेक्टिव ऊतक की बीमारी भी होती है।
प्रकाशक की अनुमति से। पंड्या A द्वारा: गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हीपैटोलॉजी: पेट और ड्यूडेनम। एम फ़ेल्डमैन द्वारा संपादित। फ़िलाडेल्फ़िया, करंट मेडिसिन, 1996।
डॉ. पी. मराज़ी/SCIENCE PHOTO LIBRARY
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस है या नहीं?
डॉक्टर आपके लक्षणों के बारे में सवाल पूछते हैं और शारीरिक परीक्षण करते हैं। वे यह परीक्षण कर सकते हैं, जैसे:
रक्त की जाँच
सांस लेने का परीक्षण
आपकी छाती का CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन
इकोकार्डियोग्राम (अल्ट्रासाउंड का एक प्रकार, जिसमें वीडियो बनाने के लिए ध्वनि की तरंगों का उपयोग किया जाता है, जिसमें यह दिखाया जाता है कि आपका हृदय, कितनी अच्छी तरह पंप कर रहा है और आपके हृदय के वाल्व कितनी अच्छी तरह काम कर रहे हैं)
ECG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी, ऐसा टेस्ट जिसके अंतर्गत आपके दिल के इलेक्ट्रिकल करंट को मापा जाता है और उसे पेपर पर रिकॉर्ड किया जाता है)
डॉक्टर, सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस का उपचार कैसे करते हैं?
सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस को समय के साथ बिगड़ने से दवा के ज़रिए नहीं रोका जा सकता है, लेकिन इससे कुछ लक्षणों में मदद मिल सकती है। उपचारों में शामिल हैं:
जोड़ के दर्द में मदद के लिए NSAID (बिना स्टेरॉइड वाले वाली एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं, जैसे कि एस्पिरिन या आइबुप्रोफ़ेन)
आपके ऊतकों को नुकसान पहुँचाने से आपके इम्यून सिस्टम को रोकने के लिए दवा
हृदय की ज्वलन कम करने के लिए दवा
आपके रक्त वाहिकाओं को फैलाने और ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए दवा
शारीरिक थेरेपी और व्यायाम
कभी-कभी, फेफड़े को ट्रांसप्लांट करना