समुदाय-आधारित वयस्क दिवस सेवाएं

इनके द्वाराDebra Bakerjian, PhD, APRN, University of California Davis
द्वारा समीक्षा की गईMichael R. Wasserman, MD, California Association of Long Term Care Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित सित॰ २०२४
v11578297_hi

वयोवृद्ध वयस्क लोगों के लिए डे केयर में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं

  • समस्या का उपचार करना

  • व्यक्ति की हालत संभालना

  • सामाजिक गतिविधियां या मानसिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना (जैसे ग्रुप थेरेपी)

लोग डे केयर फ़ैसिलिटी में सप्ताह में कई दिन तक कई घंटों के लिए जा सकते हैं। ये संस्थान एक ऐसा स्थान भी प्रदान कर सकते हैं, जहां परिवार के सदस्य, जो किसी वृद्ध व्यक्ति की पूरे समय देखभाल करते हैं, उस वृद्ध व्यक्ति को वहां ले जा सकते हैं और देखभाल करने के काम (एक सेवा जिसे रेस्पाइट केयर कहा जाता है) से एक ब्रेक ले सकते हैं। ऐसा करने से, वे नर्सिंग होम में रोगी को रखने की आवश्यकता को स्थगित करने या टालने में मदद कर सकते है।

अमेरिका में, 15,300 से भी अधिक नर्सिंग होम की तुलना में केवल 4,100 के करीब वयस्क डे केयर प्रोग्राम हैं। इनमें से अधिकांश डे केयर प्रोग्राम छोटे हैं, जो लगभग 20 लोगों के लिए ही सेवा प्रदान करते हैं। हालांकि, कुल मिलाकर, ये डे केयर प्रोग्राम दिन में 200,000 से अधिक वृद्ध लोगों को सेवा देते हैं।

डे केयर प्रोग्राम कई प्रकार के होते हैं।

डे हॉस्पिटल जटिल जांचें और उपचार, पुनर्वास सेवाएं, और गहन कौशलपूर्ण देखभाल प्रदान करते हैं। वे ऐसे लोगों के लिए तैयार किए गए हैं जो आघात, अंग-विच्छेदन, या फ्रैक्चर जैसी हाल में हुई समस्या से निपटते हुए स्वस्थ हो रहे हैं, लेकिन जो रात को घर लौटने के योग्य हैं। प्राथमिक देखभाल चिकित्सक या हॉस्पिटल व्यक्ति को किसी डे हॉस्पिटल में भेज सकता है। ये केंद्र आमतौर पर सीमित समय के लिए (6 सप्ताह से 6 महीने) देखभाल प्रदान करते हैं और ये महंगे होते हैं क्योंकि स्टाफ़ सदस्यों का अनुपात रोगियों से अधिक होता है।

मेन्टेनेन्स डे केयर प्रोग्राम सीमित कौशलपूर्ण देखभाल (जैसे लंबे समय तक चलने वाले रोगों की स्क्रीनिंग और निगरानी) और शारीरिक व्यायाम उपलब्ध कराते हैं। इनके उद्देश्य हैं, व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक अवस्था को बिगड़ने से रोकना, व्यक्ति के कार्य करने की क्षमता को यथासंभव लंबे समय तक बनाए रखना या उसे बेहतर बनाना, तथा लंबे समय तक चलने वाले रोगों को और अधिक बिगड़ने से रोकना। इसके अलावा, इन कार्यक्रमों में व्यक्ति की आत्म-छवि को बेहतर बनाने की गतिविधियां, प्रेरणा प्रदान करना, तथा अकेलेपन, अलग-थलग रहने, और अलगाव की स्थिति को रोकना शामिल है। मेंटेनेंस प्रोग्राम दीर्घकालिक देखभाल प्रदान कर सकते हैं और ये डे हॉस्पिटल प्रोग्राम से कम महंगे होते हैं।

सोशल डे केयर प्रोग्राम परामर्श सेवा, ग्रुप थेरेपी, मानसिक क्रियाक्षमता को बनाए रखने या बेहतर बनाने की गतिविधियां, हानियों की क्षतिपूर्ति के लिए रणनीतियां, और सामाजिक और दिल बहलाने संबंधी गतिविधियां प्रदान करते हैं। वे सीनियर सेंटर या किसी मेंटल हेल्थ केयर सेंटर के समान हो सकते हैं, जो डिमेंशिया या मानसिक स्वास्थ्य विकारों वाले वयोवृद्ध वयस्क लोगों के लिए देखभाल प्रदान करते हैं।

वित्तीय समस्याएं

मेडिकेयर में डे केयर सेवाएं कवर नहीं होती। फंड आमतौर पर ओल्डर अमेरिकन एक्ट (जो वयोवृद्ध वयस्क लोगों को कार्यशील और आत्मनिर्भर रखने में मदद करने की सेवाओं को धन उपलब्ध कराता है), मेडिकेड के छूट कार्यक्रमों, दीर्घकालिक देखभाल बीमा, और/या निजी फंड से आते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID