इनहेलर
इनहेलर

    कुछ लोगों को बीमारी की वजह से सांस लेने में मुश्किल होती है जिससे उनके श्वासमार्ग संकुचित हो जाते हैं जैसे अस्थमा। श्वसन संबंधी इन लक्षणों की दवाएँ श्वास के ज़रिए दी जा सकती हैं।

    सामान्य प्रकार के इन्हेलर ये हैं

    • मीटर्ड-डोज़ इन्हेलर (MDI)

    • कम वॉल्यूम नेब्युलाइज़र

    • ड्राई पाउडर इन्हेलर (DPI)

    मीटर्ड डोज़ इन्हेलर में प्रेशराइज़ किए गए कनस्तर में दवाई भरी होती है। इन्हेलर का उपयोग करने के लिए, कनस्तर को दबाने के दौरान गहरी सांस लेते हुए, धीरे-धीरे लगभग 5 सेकंड तक धीरे-धीरे सांस अंदर खींचें। श्वास को धीरे-धीरे बाहर छोड़ने के पहले उसे 10 सेकंड तक रोक कर रखें। इस अनुक्रम को "पफ़" के तौर पर संदर्भित किया जाता है। डॉक्टर प्रत्येक उपयोग के लिए आपकी खुराक प्रिस्क्राइब करेगा।

    कम वॉल्यूम नेब्युलाइज़र में चैम्बर में दवा की मापी गई मात्रा रखी जाती है। आपके द्वारा सामान्य तौर पर श्वास लेने के दौरान एक छोटा एयर कंप्रेशर, दवा की बारीक फ़ुहार एक छोटे से माउथपीस के ज़रिए आपके फेफड़ों में फ़ेंकता है। नेब्युलाइज़र उपचार लगभग 10 मिनट तक चलते हैं।

    ड्राई पाउडर इन्हेलर में बारीक कणों के रूप में दवा भरी होती है। DPI इन्हेलर में कई प्रकार के तरीकों का उपयोग किया जाता है जिनमें दवा की खुराकों को छोड़ा जाता है।

    इन सभी तरीकों के साथ, मरीज़ पहले श्वास बाहर छोड़ता है, इसके बाद वह दवा के पाउडर के रिलीज़ होने के दौरान उसे तेज़ी से अंदर खींचता है। दवा, सांस लेने के द्वारा सक्रिय होती है।