वे श्रमिक जिन्हें फेफड़े से जुड़ी पर्यावरणीय बीमारियों का जोखिम होता है

बीमारी

प्रभावित वर्कर

एस्बेस्टोसिस और एसबेस्टस-संबंधी प्लूरल रोग

कंस्ट्रक्शन वर्कर और होम रीमॉडेलर जो एसबेस्टस वाली सामग्री (इन्सुलेशन सहित) लगाते या निकालते हैं

शिपयार्ड वर्कर

वर्कर जो खनन, मिल, या एसबेस्टस बनाते हैं

बेरिलियम डिजीज

एयरोस्पेस वर्कर

मैटलर्जिकल (कास्टिंग) वर्कर्स

ब्रोन्कियोलाइटिस ओब्लिटरन्स

फ़्लेवरिंग वर्कर (पॉपकॉर्न वर्कर्स लंग)

इराक या अफ़गानिस्तान में तैनात सैन्यकर्मी

बिसिनोसिस

कपास, सन, भांग और जूट के वर्कर

कोल वर्कर न्यूमोकोनियोसिस

कोल वर्कर्स

हाइपरसेंसिटिविटी न्यूमोनाइटिस

ऑफ़िस वर्कर, जब एयर कंडीशनिंग सिस्टम फ़ंजाई और बैक्टीरिया से दूषित हो जाते हैं

स्विमिंग पूल और स्पा वर्कर (दूषित स्प्रे के कारण)

किसान, मशरूम वर्कर, मिलिंग और कंस्ट्रक्शन वर्कर, पक्षी रखवाले, आइसोसाइनेट (यूरेथेनेस) के संपर्क में आने वाले लोग

कार्य-संबंधी अस्थमा

जो लोग आटा, अनाज, लकड़ी की धूल, आइसोसाइनेट्स (यूरेथेन्स), रंग, एंटीबायोटिक्स, एपॉक्सी रेज़िन, सफ़ाई उत्पाद, फफूंद, लेटेक्स, जानवरों के बाल, शेलफ़िश, धातु (क्रोमियम और निकल), परेशान करने वाली गैसों, भाप और धुंध जैसे इरिटेंट या एलर्जिन के साथ काम करते हैं

इराक या अफ़गानिस्तान में तैनात सैन्यकर्मी

सिलिकोसिस

माइनर्स

फ़ाउंड्री वर्कर

कुम्हार

सैंडब्लास्टर्स

बलुआ पत्थर या ग्रेनाइट काटने वाले

वे श्रमिक जो पत्थर या सिंथेटिक पत्थर (जैसे कि इंजीनियर्ड सिलिका काउंटरटॉप्स) से बने उत्पादों को काटते, पीसते और तैयार करते हैं

टनेल वर्कर्स