महिला प्रजनन प्रणाली के कैंसर के चरण* निर्धारित करना

प्रकार

चरण I

चरण II

चरण III

चरण IV†

सर्वाइकल कैंसर

केवल गर्भाशय ग्रीवा में

गर्भाशय के बाहर फैला हुआ (योनि के ऊपरी दो तिहाई और/या गर्भाशय के बाहर के ऊतकों सहित) लेकिन फिर भी पेल्विस के भीतर‡

पूरे पेल्विस और/या योनि के निचले तीसरे भाग में फैल जाता है और/या मूत्रवाहिनी को अवरुद्ध करता है और/या गुर्दे की खराबी का कारण बनता है और/या महाधमनी (शरीर की सबसे बड़ी धमनी) के पास लिम्फ नोड्स में फैला हुआ है।

पेल्विस के बाहर और/या मूत्राशय या मलाशय या दूर के अंगों में फैला हुआ है

एंडोमेट्रियल (गर्भाशय) कैंसर

केवल गर्भाशय के अंग में (गर्भाशय ग्रीवा में नहीं, जो गर्भाशय का निचला हिस्सा है)

गर्भाशय ग्रीवा में फैला हुआ है लेकिन अभी भी गर्भाशय के भीतर है

आस-पास के ऊतकों, योनि या लिम्फ नोड्स में फैला हुआ है

मूत्राशय और/या आंत और/या दूर के स्थानों में फैला हुआ है

जस्टेशनल ट्रोफोब्लास्टिक नियोप्लासिया

केवल गर्भाशय के अंग में

गर्भाशय के बाहर अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब, योनि और/या आस-पास के ऊतकों में फैला हुआ है

फेफड़ों में फैला हुआ है

फेफड़ों और गर्भाशय के बाहर मस्तिष्क, लिवर, गुर्दे और/या पाचन तंत्र जैसे दूर के स्थानों तक फैला हुआ है

अंडाशयी कैंसर

फैलोपियन ट्यूब कैंसर

पेरिटोनियल कैंसर

केवल एक या दोनों अंडाशय या फैलोपियन ट्यूब में

गर्भाशय के भीतर या पेल्विस के आस-पास के ऊतकों में फैला हुआ है या कैंसर केवल पेरिटोनियम पर फैला हुआ है (ऊतक जो पेल्विस और पेट को आवरित करते हैं)‡

पेल्विस के बाहर लिम्फ नोड्स और/या पेट के अन्य हिस्सों (जैसे लिवर या प्लीहा की सतह) में फैला हुआ है

दूर के स्थानों पर फैला हुआ है (उदाहरण के तौर पर, लिवर या फेफड़ों तक)

योनि का कैंसर

केवल योनि में

योनि की दीवार के माध्यम से आस-पास के ऊतकों में फैला हुआ है लेकिन फिर भी पेल्विस के भीतर है‡

पूरे पेल्विस और/या लिम्फ नोड्स में फैला हुआ है और/या मूत्रवाहिनी को अवरुद्ध करता है और/या गुर्दे की खराबी का कारण बनता है

मूत्राशय या मलाशय या पेल्विस के बाहर फैला हुआ है

वल्वर कैंसर

केवल वल्वा (भग) में

आस-पास के ऊतकों में फैला हुआ है (मूत्रमार्ग या योनि का निचला हिस्सा या गुदा तक)

आस-पास की संरचनाओं और / या लिम्फ नोड्स के ऊपरी भाग में फैला हुआ है

श्रोणि के दूर के स्थानों या लिम्फ नोड्स में फैला हुआ है, घावों का निर्माण करना या एक साथ फंस जाना या हड्डी से जुड़ा होना

* इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ गायनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स स्टेजिंग सिस्टम के आधार पर।

†चरण IV को कभी-कभी A या B के रूप में वर्गीकृत किया जाता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर कहां तक फैला हुआ है।

‡ पेट के सबसे निचले हिस्से को पेल्विस कहा जाता है, यह पेट और कूल्हे की हड्डियों के बीच की जगह होती है। इसमें आंतरिक प्रजनन अंग, मूत्राशय और मलाशय शामिल हैं।