एरिद्मिया का उपचार करने के लिए इस्तेमाल होने वाली कुछ दवाएं

उदाहरण

कुछ दुष्प्रभाव

टिप्पणियाँ

बीटा ब्लॉकर्स

एसब्यूटोलॉल

एटीनोलॉल

बेटाक्सोलोल

बाइसोप्रोलॉल

कार्वेडिलॉल

एस्मोलॉल

मेटोप्रोलॉल

नैडोलॉल

प्रोप्रेनोलोल

टिमोलोल

असामान्य रूप से धीमी हृदय दर (ब्रैडीकार्डिया)

थकान

अवसाद

निम्न रक्त शूगर स्तरों को संभावित रूप से छिपाना

धड़, बांहों, और पैरों में संचरण का क्षीण होना

नींद न आना

रेनॉड सिंड्रोम

यौन-क्षमता में गड़बड़ी

सांस लेने में परेशानी होना

वायुमार्गों की ऐंठन (ब्रॉंकोस्पाज्म)

कुछ बीटा-ब्लॉकरों के साथ, ट्राइग्लिसराइड (एक फैट) के स्तर में वृद्धि

ग्लूकोमा वाले लोगों में, आँख में दबाव में वृद्धि

इन दवाइयों का उपयोग वेंट्रिकुलर प्रीमेच्योर बीट्स, वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया, वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन, और परॉक्सिस्मल सुप्रावेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया का उपचार करने के लिए किया जाता है। उनका उपयोग एट्रियल फिब्रिलेशन या एट्रियल फ्लटर वाले लोगों में वेंट्रिकुलर दर (हृदय के निचले कक्ष–-निलयों–-के धड़कने की दर) को धीमा करने के लिए भी किया जाता है।

जिन लोगों को दमा है उन्हें ये दवाइयाँ लेने से पहले अपने डॉक्टर से पूछना चाहिए।

कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स

डिल्टियाज़ेम

वेरापामिल

कब्ज़

दस्त लगना

निम्न रक्तचाप

सूजे हुए पाँव

एरिदमियास में केवल कुछ ही कैल्शियम चैनल ब्लॉकर, जैसे कि डिल्टियाज़ेम और वैरेपेमिल उपयोगी हैं। उनका उपयोग एट्रियल फिब्रिलेशन या एट्रियल फ्लटर वाले लोगों में वेंट्रिकुलर दर को धीमा करने और परॉक्सिस्मल सुप्रावेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया का उपचार करने के लिए किया जाता है।

डिल्टियाज़ेम और वेरैपेमिल एट्रियोवेंट्रिकुलर नोड के माध्यम से विद्युतीय आवेगों का संचालन धीमा करते हैं।

वुल्फ-पार्किंसन-व्हाइट सिंड्रोम वाले लोगों को वेरैपेमिल या डिल्टियाज़ेम नहीं लेनी चाहिए।

डाइजोक्सिन

डाइजोक्सिन

जी मिचलाना

उल्टी होना

गंभीर एरिद्मिया

यदि खुराक बहुत ज्यादा है, तो कलर विज़न की विकृति, जिससे वस्तुएं हरी पीली दिखती हैं।

डिगॉक्सिन एट्रियोवेंट्रिकुलर नोड के माध्यम से विद्युतीय आवेगों के संचालन को धीमा करती है। डिगॉक्सिन का उपयोग एट्रियल फिब्रिलेशन या एट्रियल फ्लटर वाले लोगों में वेंट्रिकुलर दर को कम करने और परॉक्सिस्मल सुप्रावेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया का उपचार करने के लिए किया जाता है।

पोटैशियम चैनल ब्लॉकर

एमीओडारोन

एज़िमिलाइड

ब्रेटाइलियम

डोफेटिलाइड

ड्रोनडैरोन

इबुटिलाइड

सोटैलॉल

वर्नाकैलैंट

सभी पोटैशियम चैनल ब्लॉकरों के लिए एरिद्मिया और निम्न रक्तचाप

एमियोडैरोन के लिए: फेफड़ों में क्षतचिह्न (पल्मोनरी फाइब्रोसिस), और थॉयरॉइड, लिवर, और आँखों की असामान्यताएं।

सोटैलॉल के लिए (यह भी बीटा-ब्लॉकर है): बीटा-ब्लॉकर के समान ही दुष्प्रभाव

इन दवाइयों का उपयोग वेंट्रिकुलर प्रीमेच्योर बीट्स, वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया, वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन, एट्रियल फिब्रिलेशन, और एट्रियल फ्लटर का उपचार करने के लिए किया जाता है।

क्योंकि एमियोडैरोन विषैला हो सकता है, इसका दीर्घकालिक उपचार के लिए उपयोग केवल कुछ लोगों में किया जाता है जिन्हें गंभीर या बहुत परेशान करने वाले एरिद्मिया हैं।

ब्रेटाइलियम का उपयोग केवल जीवन के लिए खतरनाक वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया के अल्प-कालिक उपचार के लिए किया जाता है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में एज़िमिलिड और वर्नाकलांट उपलब्ध नहीं हैं।

प्यूरीन न्यूक्लियोसाइड

एडीनोसीन

वायुमार्गों की ऐंठन

तमतमाहट (थोड़े समय के लिए)

एडीनोसीन एट्रियोवेंट्रिकुलर नोड के माध्यम से विद्युतीय आवेगों के संचालन को धीमा करती है।

एडीनोसीन का उपयोग परॉक्सिस्मल सुप्रावेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया के प्रकरणों को रोकने के लिए किया जाता है।

यह दवाई दमा से ग्रस्त लोगों को नहीं दी जाती है।

सोडियम चैनल ब्लॉकर

डाइसोपाइरामाइड

फ्लेकेनाइड

लिडोकेन

मेक्सिलेटाइन

प्रोकैनामाइड

प्रोपाफेनोन

क्विनिडीन

एरिद्मिया (जो जानलेवा हो सकता है, खास तौर से उन लोगों में जिन्हें हृदय का विकार है)

कुछ दवाओं के लिए:

पेट में गड़बड़

चक्कर आना

मुंह सूखना

चक्कर आना

मूत्र का प्रतिधारण

कंपन

ग्लूकोमा वाले लोगों में, आँखों में दबाव में वृद्धि

ये दवाएं हृदय के माध्यम से विद्युतीय आवेगों के संचालन को धीमा करती हैं।

इन दवाओं का उपयोग वेंट्रिकुलर प्रीमेच्योर बीट्स, वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया, और वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन का उपचार करने के लिए तथा एट्रियल फिब्रिलेशन या एट्रियल फ्लटर को सामान्य ताल में बदलने (कार्डियोवर्शन) के लिए किया जाता है।

लिडोकेन और मेक्सिलेटाइन को छोड़कर, इन दवाइयों का उपयोग एट्रियल फिब्रिलेशन या एट्रियल फ्लटर की घटनाओं तथा, कम सामान्य रूप से, परॉक्सिस्मल सुप्रावेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया की रोकथाम करने के लिए भी किया जा सकता है।