गठिया के विकास के लिए जोखिम के कारक

  • बीयर (अल्कोहल-रहित बीयर सहित) और शराब

  • अधिक फ्रुक्टोज़ युक्त कॉर्न सीरप वाले भोजन और पेय

  • कुछ खाद्य पदार्थ (विशेषकर एंचोवी मछलियां, शतावरी, शोरबा, हेरिंग मछली, मांस की ग्रैवी और ब्रॉथ, मशरूम, शंबुक, सभी ऑर्गन मीट, सार्डीन मछलियां, और स्वीटब्रेड; लाल मांस, चिकन, और मछली ये सभी बढ़े हुए यूरिक एसिड के स्तरों में योगदान करते हैं)

  • डेयरी उत्पादों को कम मात्रा में लेना

  • कुछ कैंसर और खून के विकार (जैसे लिम्फ़ोमा, ल्यूकेमिया, और हीमोलिटिक एनीमिया)

  • कुछ दवाएं (जैसे थायाज़ाइड डाइयुरेटिक्स, साइक्लोस्पोरिन, पायराज़ीनामाईड, एथेमब्यूटॉल, और निकोटाइनिक एसिड)

  • लेड विषाक्तता

  • मोटापा

  • सोरियसिस

  • विकिरण चिकित्सा

  • कैंसर कीमोथेरेपी

  • क्रोनिक किडनी डिज़ीज़

  • कुछ बहुत कम पायी जाने वाली एंजाइम असामान्यताएँ

  • भूखे रहना