किडनी विफलता में डायलिसिस के लिए कारण

जब किडनी की विफलता कुछ स्थितियों का कारण बनती है तो डॉक्टर डायलिसिस पर एक व्यक्ति को रखने का फैसला करते हैं:

  • मस्तिष्क की असामान्य गतिविधि (यूरेमिक एन्सेफैलोपैथी)

  • कुछ अन्य गंभीर लक्षण, जैसे कि भूख में कमी या उल्टी और वजन कम होना

  • दिल के चारों ओर थैली की सूजन (पेरिकार्डाइटिस)

  • रक्त में एसिड का एक उच्च स्तर (एसिडोसिस) जो अन्य उपचारों के बावजूद कम नहीं होता है

  • ह्रदय की विफलता (हार्ट फैल्योर)

  • कुल शरीर के फ़्लूड का ओवरलोड

  • फेफड़ों में फ़्लूड का ओवरलोड (पल्मोनरी एडिमा) जिस पर अन्य उपचारों की कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है

  • रक्त में पोटेशियम का एक बहुत ही उच्च स्तर (हाइपरकेलेमिया)

  • रक्त में कैल्शियम का एक उच्च स्तर (हाइपरकैल्सिमिया)

  • किडनी की कार्यक्षमता में बहुत कमी

इन विषयों में