सीज़र्स के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाएँ

दवा

उपयोग

कुछ दुष्प्रभाव

एसीटाज़ोलमाइड

जब अन्य एंटीसीज़र दवाएँ असर न कर रही हों, तब एब्सेंस सीज़र्स होना

किडनी स्टोन, डिहाइड्रेशन और खून में रासायनिक असंतुलन

कैनाबिडिओल

ड्रावेट सिंड्रोम

लेनॉक्स-गेस्टॉट सिंड्रोम के दौरान टॉनिक या अटॉनिक सीज़र्स*

नींद आना, लिवर में क्षति, भूख न लगना, थकान होना, अनिद्रा और डायरिया

कार्बामाज़ेपाइन

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

कम महत्वपूर्ण रूप से सामान्य-ऑनसेट सीज़र्स (जिसमें फ़ोकल-टू-बाइलेटरल टॉनिक-क्लोनिक सीज़र्स शामिल होते हैं)

व्हाइट ब्लड सेल कम (ग्रैन्यूलोसाइटोपीनिया) होना, बहुत कम ब्लड सेल बनना (अप्लास्टिक एनीमिया, जो घातक हो सकता है), प्लेटलेट कम होना (थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया), बहुत गंभीर दाने, पाचन गड़बड़ाना, लिवर में क्षति, अस्पष्ट तरीके से बोलना (डिसरथ्रिया), सुस्ती, चक्कर आना और दोहरा दिखना

सिनोबेमेट

फ़ोकल-टू-बाइलेटरल टॉनिक-क्लोनिक सीज़र्स के साथ या उसके बिना फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स†

चक्कर आना, दोहरा दिखना, नींद आना, थकान और कभी-कभी आत्महत्या का ख्याल आना

क्लोबेज़ेम

एब्सेंस सीज़र्स

ड्रावेट सिंड्रोम

फ़ोकल ऑनसेट या फ़ोकल-टू-बाइलेटरल टॉनिक-क्लोनिक सीज़र्स†, जब दूसरी एंटीसीज़र दवाएँ असर न करें

कभी-कभी लेनॉक्स-गेस्टॉट सिंड्रोम में टॉनिक या अटॉनिक सीज़र्स*

उनींदापन, कब्ज, तालमेल न होना, आत्महत्या के ख्याल, दवा पर निर्भरता, चिड़चिड़ापन और निगलने में मुश्किल

क्लोनज़ेपाम

एटोनिक सीज़र्स

लेनॉक्स-गेस्टॉट सिंड्रोम में एटिपिकल एब्सेंस सीज़र्स*

एपिलेप्टिक (इंफ़ेंटाइल) स्पाज्म

मायोक्लोनिक सीज़र्स

उनींदापन, असामान्य व्यवहार, तालमेल न होना और 1 से 6 महीने तक लेने के बाद दवा का असर न होना

डिवैलप्रोएक्स‡

एब्सेंस सीज़र्स

एपिलेप्टिक स्पाज्म

फ़ेब्राइल सीज़र्स

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

सामान्यीकृत-ऑनसेट टॉनिक-क्लोनिक सीज़र्स

जुवेनाइल मायोक्लोनिक एपिलेप्सी

मायोक्लोनिक सीज़र्स

नीयोनेटल सीज़र्स

लेनॉक्स-गेस्टॉट सिंड्रोम के दौरान टॉनिक या अटॉनिक सीज़र्स*

मतली, उल्टी, पेट में दर्द, दस्त, अस्थायी उनींदापन, थरथराना (कंपकंपी), बालों का झड़ना, वज़न बढ़ना और लिवर की क्षति

अन्य एंटीसीज़र दवाओं की तुलना में स्पाइनल कॉर्ड, स्पाइन या दिमाग के जन्मजात डिफ़ेक्ट (न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट) का थोड़ा ज़्यादा खतरा

एस्लीकार्बाज़ेपाइन

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

चक्कर आना या कंपकंपी, दोहरा या धुंधला दिखना, उनींदापन, सिरदर्द, मतली, उल्टी, खून में सोडियम का लेवल कम होना, आत्महत्या के ख्याल और त्वचा की प्रतिक्रियाएं, जैसे कि दाने (कभी-कभी गंभीर)

ईथोसुक्सिमाइड

एब्सेंस सीज़र्स

मतली, सुस्ती, चक्कर आना, सिरदर्द, दाने और ब्लड सेल कम होना (सभी तरह की ब्लड सेल में)

फ़ेलबामेट

सिर्फ़ तभी इस्तेमाल किया जाता है जब अन्य एंटीसीज़र दवाएँ असर नहीं करती हैं

लेनॉक्स-गेस्टॉट सिंड्रोम में एटिपिकल एब्सेंस सीज़र्स*

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

सिरदर्द, थकान, लिवर फ़ेल होना और बहुत कम मामलों में अप्लास्टिक एनीमिया (जो घातक हो सकता है)

फ़ॉस्फ़ेनिटॉइन§

फ़ोकल इंपेयर्ड-अवेयरनेस सीज़र्स

स्टेटस एपिलेप्टिकस

फ़ोकल-टू-बाइलेटरल टॉनिक-क्लोनिक सीज़र्स†

सिर में चोट लगने के बाद सीज़र्स को रोकना

तालमेल की हानि, उनींदापन, चक्कर आना, सिरदर्द, खुजली और गुदगुदी सी महसूस होना

गैबापेंटिन

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

फ़ोकल-टू-बाइलेटरल टॉनिक-क्लोनिक सीज़र्स†

उनींदापन, चक्कर आना, वज़न बढ़ना और सिरदर्द

बच्चों में, उनींदापन, आक्रामक व्यवहार, मिजाज और अति सक्रियता

लैकोसामाइड

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

चक्कर आना, दोहरा दिखना और आत्महत्या के ख्याल

लैमोट्रीजीन

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

लेनॉक्स-गेस्टॉट सिंड्रोम के साथ सामान्य-ऑनसेट सीज़र्स*

सामान्यीकृत-ऑनसेट टॉनिक-क्लोनिक सीज़र्स

मतली, उल्टी, कब्ज, सिरदर्द, उनींदापन, चक्कर आना, अनिद्रा, थकान, तालमेल की हानि, दोहरा दिखना, कंपकंपी, असामान्य मासिक धर्म और दाने

लेवेटिरासेटम

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

जुवेनाइल मायोक्लोनिक एपिलेप्सी

मायोक्लोनिक सीज़र्स

सामान्य-ऑनसेट सीज़र्स

स्टेटस एपिलेप्टिकस

चक्कर आना, कमजोरी, थकान, तालमेल की हानि और मूड और व्यवहार में बदलाव

ऑक्सकार्बाज़ेपाइन

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

सिरदर्द, पेट में दर्द, दोहरा दिखना, उनींदापन, चक्कर आना, थकान, मतली और खून में सोडियम का लेवल कम होना

पैरामपेनल

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

सामान्यीकृत-ऑनसेट टॉनिक-क्लोनिक सीज़र्स

आक्रामकता, मूड और व्यवहार में बदलाव, आत्महत्या के ख्याल, चक्कर आना, थकान, चिड़चिड़ापन, गिरना, नींद आना, मतली, उल्टी, सिरदर्द, वज़न बढ़ना, पेट में दर्द और चलने में समस्या

फेनोबार्बिटल

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

सामान्यीकृत-ऑनसेट टॉनिक-क्लोनिक सीज़र्स

नीयोनेटल सीज़र्स

स्टेटस एपिलेप्टिकस

उनींदापन, आँखों की असामान्य गति (निस्टैग्मस), तालमेल की हानि, एनीमिया और दाने

बच्चों में, अति सक्रियता और सीखने में समस्याएं

फ़ेनिटॉइन§

फ़ोकल इंपेयर्ड-अवेयरनेस सीज़र्स

फ़ोकल-टू-बाइलेटरल टॉनिक-क्लोनिक सीज़र्स†

स्टेटस एपिलेप्टिकस (शिरा के माध्यम से फ़ेनिटॉइन दी जाती है)

सिर में चोट लगने के बाद सीज़र्स को रोकना

मसूड़ों में सूजन, रेड ब्लड सेल की कमी (एनीमिया), हड्डियों के घनत्व में कमी, बालों का बहुत ज़्यादा झड़ना (हिरसुटिज़्म), दाने और ग्रंथियों में सूजना

जब फ़ेनिटॉइन की खुराक ज़्यादा दी जाती है, तो तालमेल की हानि, अस्पष्ट बातचीत, आँखों की असामान्य गतिविधि, सुस्ती, भ्रम, उनींदापन, मतली और उल्टी

प्रेगाबैलिन

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

चक्कर आना, उनींदापन, तालमेल की हानि, धुंधला दिखना, दोहरा दिखना, कंपकंपी और वज़न बढ़ना

टियागाबाइन

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

उनींदापन, चक्कर आना, भ्रम, धीमी सोच, पेट में दर्द, थकान, मतली और कंपकंपी

टोपिरामेट

एटिपिकल एब्सेंस सीज़र्स

ड्रावेट सिंड्रोम

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

सामान्यीकृत-ऑनसेट टॉनिक-क्लोनिक सीज़र्स

भ्रम, एकाग्रता में कमी, बोलने के शब्द चुनने में मुश्किल, थकान, भूख और वज़न में कमी, सुन्नता या झुनझुनी, कम पसीना आना और किडनी स्टोन

वैलप्रोएट‡

एब्सेंस सीज़र्स

ड्रावेट सिंड्रोम

फ़ेब्राइल सीज़र्स

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

सामान्यीकृत-ऑनसेट टॉनिक-क्लोनिक सीज़र्स

एपिलेप्टिक स्पाज्म

जुवेनाइल मायोक्लोनिक एपिलेप्सी

मायोक्लोनिक सीज़र्स

नीयोनेटल सीज़र्स

लेनॉक्स-गेस्टॉट सिंड्रोम के दौरान टॉनिक या अटॉनिक सीज़र्स*

स्टेटस एपिलेप्टिकस

मतली, उल्टी, पेट में दर्द, दस्त, वजन बढ़ना, बालों का झड़ना, अस्थायी उनींदापन, कंपकंपी और बहुत कम मामलों में लिवर की क्षति

अन्य एंटीसीज़र दवाओं की तुलना में स्पाइनल कॉर्ड, स्पाइन या दिमाग के जन्मजात डिफ़ेक्ट (न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट) का थोड़ा ज़्यादा खतरा

विगाबाट्रिन

एपिलेप्टिक स्पाज्म

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

उनींदापन, चक्कर आना, सिरदर्द, थकान और नज़र में स्थायी बदलाव

ज़ॉनिसामाइड

फ़ोकल-ऑनसेट सीज़र्स

कभी-कभी लेनॉक्स-गेस्टॉट सिंड्रोम में टॉनिक या अटॉनिक सीज़र्स*

उनींदापन, थकान, चक्कर आना, भ्रम, बोलने के शब्द चुनने में मुश्किल, तालमेल की हानि, किडनी स्टोन, भूख और वज़न में कमी और मतली

* एटिपिकल एब्सेंस सीज़र्स, एटोनिक सीज़र्स और टॉनिक सीज़र्स आमतौर पर मिर्गी के गंभीर रूप के हिस्से के तौर पर होते हैं, जिन्हें लेनॉक्स-गेस्टॉट सिंड्रोम कहते हैं, जो कि आमतौर पर 4 साल के बच्चों को होते हैं।

† फ़ोकल-टू-बाइलेटरल सीज़र्स ऐसे सीज़र्स होते हैं जो दिमाग के एक हिस्से से शुरू होते हैं और दोनों हिस्सों में फैल जाते हैं।

‡ डिवैलप्रोएक्स और वैलप्रोएट एक जैसे होते हैं

§ फ़ॉस्फ़ेनिटॉइन और फ़ेनिटॉइन एक जैसे होते हैं।