जब उंगलियां असामान्य रूप से मुड़ी हों
कुछ विकार, जैसे रूमैटॉइड अर्थराइटिस और चोटें उंगलियों के असामान्य रूप से मुड़ने का कारण बन सकती हैं। स्वॉन-नेक डिफ़ॉर्मिटी में, उंगली के आधार पर जोड़ मुड़ जाता है (फ़्लेक्स), मध्य जोड़ सीधा हो जाता है (बढ़ जाता है) और सबसे बाहरी जोड़ अंदर की ओर मुड़ जाता है (फ़्लेक्स)। बाउटोनीयर डिफ़ॉर्मिटी में, मध्य उंगली का जोड़ अंदर की ओर (हथेली की ओर) मुड़ जाता है और सबसे बाहरी उंगली का जोड़ बाहर की ओर (हथेली से दूर) मुड़ जाता है।