स्कैबीज़

स्कैबीज़

इस फोटो में बच्चे की बाँह के अगले भाग पर, हथेली पर और कलाई की सिलवटों पर खरोंच और छोटे-छोटे लाल उभारों के गुच्छे हैं। ये चिह्न अधिकतर स्कैबीज़ में देखने को मिलते हैं। कलाई की सिलवटों में और अन्य स्थानों पर ½-इंच-लंबे क्रस्ट वाले उभार परजीवी के रहने की जगह हैं।

फोटो करेन मैककोय, MD के सौजन्य से।