स्कैबीज़ क्या है?
स्कैबीज़ खुजलीदार ददोरे को कहते हैं। यह कुटकी नामक नन्हे कीड़ों से होता है।
कुटकियाँ आपकी त्वचा में घुसकर अंडे देती हैं
कुटकियाँ शारीरिक संपर्क के माध्यम से अन्य लोगों तक आसानी से पहुंच जाती हैं
ददोरे में बहुत तेज़ खुजली आती है
डॉक्टर दवायुक्त क्रीम से स्कैबीज़ का इलाज करते हैं
फोटो करेन मैककोय, MD के सौजन्य से।
स्कैबीज़ क्यों होता है?
स्कैबीज़ एक प्रकार की कुटकी से होता है। यह कुटकी आपकी त्वचा में सुरंगें बनाकर उनमें अंडे देती है। इससे तेज़ खुजली होती है और ददोरा बन जाता है।
आपको स्कैबीज़ ग्रस्त व्यक्ति के संपर्क में आने से स्कैबीज़ हो सकती है। आपको स्कैबीज़ ग्रस्त व्यक्ति द्वारा प्रयोग किए गए तौलियों, बिछाने-ओढ़ने के कपड़ों या कपड़ों का इस्तेमाल करने से भी स्कैबीज़ हो सकता है।
स्कैबीज़ के लक्षण क्या हैं?
तेज़ खुजली जो आमतौर पर रात में और तेज़ हो जाती है
नन्हे लाल उभारों वाला ददोरा, उभार कभी-कभी एक सीधी रेखा में बनते हैं
ये उभार आमतौर पर अंगुलियों, कलाइयों और बांहों पर होते हैं, लेकिन वे आपके शरीर पर कहीं भी हो सकते हैं (वयस्कों के मामले में चेहरे को छोड़कर)
शिशुओं को चेहरे, सिर की त्वचा (विशेष रूप से कानों के पीछे), हथेलियों या तलवों पर भी ददोरे हो सकते हैं
वयोवृद्ध वयस्कों में बहुत हल्का रैश हो सकता है, जिससे उसे देख पाना मुश्किल हो जाता है
अगर आपको HIV संक्रमण है, तो स्कैबीज़ आपके पूरे शरीर पर फैल सकता है
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे स्कैबीज़ है या नहीं?
डॉक्टर आमतौर पर आपके लक्षणों से और आपके ददोरे को देखकर बता सकते हैं
कभी-कभी डॉक्टर 1 या 2 उभार को खुरचकर खोल देते हैं
वे कुटकियों को देखने के लिए खुरचनों को माइक्रोस्कोप के नीचे देखते हैं
डॉक्टर स्कैबीज़ का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर आपका, आपके परिजनों का और आपके निकट संपर्क में जो भी व्यक्ति आया हो उसका इलाज करेंगे।
कुटकियों को मारने के लिए
वयस्क और 2 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के बच्चे:
आपके डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवायुक्त क्रीम अपने पूरे शरीर पर गर्दन से शुरू करते हुए नीचे की ओर लगाएँ
उसे 8 से 14 घंटों बाद धो डालें
2 वर्ष से छोटे शिशुओं के लिए:
डॉक्टर द्वारा सुझाई गई अलग दवायुक्त क्रीम आपके शिशु के शरीर और सिर पर लगाएँ
क्रीम शिशु की आंखों और मुंह के आस-पास की त्वचा पर नहीं लगनी चाहिए
क्रीम शिशु की त्वचा की तहों में, हाथों और पैरों के नाखूनों पर और नाभि में लगनी चाहिए
स्कैबीज़ के गंभीर मामले से ग्रस्त या कमज़ोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले लोगों को मुंह से ली जाने वाली दवाओं की ज़रूरत पड़ सकती है।
कुटकियों के मर जाने के बाद भी और 3 सप्ताह तक खुजली और उभार बने रह सकते हैं। हो सकता है डॉक्टर आपसे निम्न चीज़ें चाहें:
खुजली में राहत के लिए ददोरे पर कोई हल्की दवायुक्त क्रीम लगवा सकते हैं या किसी मुंह से ली जाने वाली दवा का सेवन करवा सकते हैं
अगर आपको आपकी त्वचा बहुत अधिक खुजाने/खुरचने से कोई त्वचा संक्रमण हो जाता है, तो किसी एंटीबायोटिक दवा का सेवन करवा सकते हैं
स्कैबीज़ को फैलने से कैसे रोका जा सकता है?
कुटकियाँ एक से दूसरे व्यक्ति तक आसानी से फैल जाती हैं, कभी-कभी वे आपके घर के हर सदस्य में फैल जाती हैं। स्कैबीज़ को फैलने से रोकने के लिए:
जैसे ही आपको लक्षण हों, तुरंत किसी डॉक्टर को दिखाएं
डॉक्टर से अपना, अपने परिजनों का और आपके निकट संपर्क में जो भी व्यक्ति आया हो (इसमें यौन संपर्क शामिल है) उसका इलाज करवाएं
साथ ही, आपके कपड़ों, तौलियों और ओढ़ने-बिछाने के कपड़ों में जो कुटकियाँ हो सकती हैं उन्हें इनमें से किसी विधि से मारें:
उन्हें गर्म पानी में धोकर किसी गर्म ड्रायर में सुखाएं
उन्हें किसी पेशेवर से ड्राई क्लीन करवाएं
उन्हें कम-से-कम 3 दिनों के लिए किसी बंद प्लास्टिक बैग में रख दें, ताकि कुटकियाँ मर जाएं
अधिकतर लोगों को स्कैबीज़ उस स्थान पर होता है जहां बहुत सारे लोग होते हैं, जैसे स्कूल में या सेना में। स्कैबीज़ होने का साफ़-सुथरा नहीं होने से कोई संबंध नहीं है।