मनोविकृति के लक्षणों के महत्वपूर्ण प्रकरण जो सीज़ोफ़्रेनिया या अन्य संबंधित विकारों के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं, उन्हें अन्य सीज़ोफ़्रेनिया स्पेक्ट्रम और मनोविकृति विकारों की श्रेणी में रखा जाता है।
मनोविकृति का मतलब भ्रम, मतिभ्रम, अव्यवस्थित सोच और बातचीत, और विचित्र एवं अनुचित शारीरिक गतिविधियों (कैटाटोनिया सहित) जैसे लक्षणों से है जो वास्तविकता से संपर्क टूटने का संकेत देते हैं।
मानक मानसिक रोग नैदानिक नियमावली के अनुसार, अन्य मनोविकृति विकारों को "निर्दिष्ट" के रूप में वर्गीकृत किया जाता है, जिसका अर्थ है कि वे एक विशिष्ट पैटर्न में आते हैं, या "अनिर्दिष्ट" श्रेणी में, जिसका अर्थ है कि वे किसी ज्ञात श्रेणी में नहीं आते हैं।
ये श्रेणियां उन लक्षणों को संदर्भित करती हैं जो सीज़ोफ़्रेनिया स्पेक्ट्रम या अन्य मनोविकृति विकार (उदाहरण के लिए, भ्रम, मतिभ्रम, अव्यवस्थित सोच और बातचीत, कैटाटोनिक व्यवहार) के विशिष्ट लक्षण हैं, जिनसे गंभीर सामाजिक और व्यावसायिक संकट और हानि होती है। हालांकि, ये लक्षण किसी विशिष्ट विकार के पूर्ण मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं। ये श्रेणियां कभी-कभी सीज़ोफ़्रेनिया स्पेक्ट्रम विकार के पूरी तरह विकसित होने से पहले ही शुरू में लागू हो जाती हैं।
किसी विकार को अन्य निर्दिष्ट के रूप में वर्गीकृत किया जाता है यदि डॉक्टर यह निर्दिष्ट करने का फैसला करते हैं कि लक्षणों की विशेषताएँ किसी विशिष्ट विकार के मानदंडों को कैसे पूरा नहीं करती हैं। उदाहरण के लिए, किसी व्यक्ति को लगातार श्रवण मतिभ्रम हो सकता है, लेकिन कोई अन्य लक्षण नहीं होते, और इस प्रकार वह सीज़ोफ़्रेनिया के मानदंडों को पूरा नहीं करता। अन्य निर्दिष्ट विकारों में निम्नलिखित शामिल हैं:
लगातार श्रवण मतिभ्रम ("आवाजें सुनना")
डिप्रेशन या मैनिया के मिले-जुले प्रकरणों के साथ भ्रम
हल्के (कमजोर) मनोविकृति लक्षण
अनिर्दिष्ट श्रेणी का उपयोग तब किया जाता है जब निदान करने के लिए आवश्यक जानकारी अपर्याप्त होती है (उदाहरण के लिए, आपातकालीन विभाग में)।
एंटीसाइकोटिक दवाओं और मनोविकार संबंधी परामर्श का उपयोग आवश्यकतानुसार किया जा सकता है।
साझा भ्रम
साझा मनोविकृति तब होती है जब लोग ऐसे किसी व्यक्ति से कोई भ्रांति अर्जित करते हैं जिसके साथ उनका करीबी व्यक्तिगत संबंध होता है।
मनोविकृति का मतलब भ्रम, मतिभ्रम, अव्यवस्थित सोच और बातचीत, और विचित्र एवं अनुचित शारीरिक गतिविधियों (कैटाटोनिया सहित) जैसे लक्षणों से है जो वास्तविकता से संपर्क टूटने का संकेत देते हैं। (स्किट्ज़ोफ्रीनिआ और संबंधित विकारों का परिचय भी देखें।)
साझा मनोविकृति (जिसे पहले फोली ए दो कहा जाता था) को पहले भ्रांतिमूलक विकार का एक उपसमूह माना जाता था, लेकिन अब इसे अन्य सीज़ोफ़्रेनिया स्पेक्ट्रम और मनोविकृति विकारों के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है। यह एक दुर्लभ विकार है जो आम तौर से किसी ऐसे एक व्यक्ति या ऐसे लोगों के समूह (आम तौर से एक परिवार) को होता है जो किसी उल्लेखनीय भ्रांतिमूलक विकार ग्रस्त व्यक्ति से संबंधित होते हैं। रिश्ते में सामाजिक रूप से प्रधानता वाले व्यक्ति को प्राथमिक विकार होता है और वह रिश्ते में कम प्रधानता वाले व्यक्ति (या लोगों) पर अपनी भ्रांति थोपता है या असामान्य विश्वासों के बारे में राज़ी करता है।
डॉक्टर प्राथमिक मनोविकृति वाले रिश्तेदार को पहचानने की कोशिश करते हैं, क्योंकि गौण विकार वाले व्यक्ति को प्राथमिक विकार ग्रस्त व्यक्ति से अलग रखने पर गौण विकार वाला व्यक्ति भ्रांतिमूलक विश्वासों को कायम नहीं रख पाता है। परामर्श और उपचार साझा मनोविकृति ग्रस्त लोगों की आम तौर से मदद कर सकते हैं। मनोविकृति के लक्षणों का उपचार आवश्यकतानुसार एंटीसाइकोटिक दवाओं से किया जाता है।



